Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलेक्टर ने सागर भोपाल रोड के ब्लैक स्पॉट देखे: सड़क पर गोवंश को पकड़ने की मुहिम हुई शुरू

कलेक्टर ने सागर भोपाल रोड के ब्लैक स्पॉट देखे: सड़क पर गोवंश को पकड़ने की मुहिम हुई शुरू


तीनबत्ती न्यूज : 08 जुलाई, 2025

सागर :  कलेक्टर श्संदीप जी आर ने नई पहल करते हुए सागर जिले की चार मुख्य सड़कों से गोवंश मुक्त करने के लिए आज सागर-भोपाल रोड से शुरुआत की, और इसी प्रकार जिले की सभी सड़कों पर गोवंश को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं राजस्व विभाग के समन्वय से की जाएं। उन्होंने कहा कि गोवंश सड़क पर न आए, इसके लिए गौ सेवकों को तैनात करें तथा उनके लिए रेडियम लगी जैकेट प्रदान की जाए, जिससे रात में कोई दुर्घटना न हो।






उन्होंने सभी मुख्य चार सड़कों पर 24 घंटे गौ सेवकों के साथ कैटल कैचर उपलब्ध रखने के निर्देश दिए, ताकि जहां भी गोवंश मिले, उसे तत्काल पकड़ा जा सके। उन्होंने मौके पर ही सीहोरा ,बेरखेड़ी, बिचपुरी ग्राम के ग्रामवासियों से चर्चा की और समझाइश दी कि वे अपने आसपास सड़क पर गोवंश को न आने दें और अपने गोवंश को घर पर ही रखें। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि गोवंश सड़क पर आता है, तो इसकी जिम्मेदारी गोवंश के मालिक की होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन माह में विशेष मॉनिटरिंग करनी होगी, जिससे सभी प्रमुख सड़कों पर गोवंश न रहे और आवागमन सुचारू रूप से हो सके व दुर्घटनाएं न हों। उन्होंने निर्देश दिए कि गोवंश को पकड़कर निजी एवं शासकीय गौशालाओं में भेजा जाए। इसी प्रकार रतौना डेयरी फार्म में जो व्यवस्थाएं की जा रही हैं, वहां भी गोवंश को भेजा जाए।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com