रेलवे ओवर ब्रिज लोकार्पित: सड़क निर्माण में एक मीटर व्यास का पेड़ शिफ्ट होगा, काटा नहीं जाएगा : मंत्री राकेश सिंह
▪️नरयावली विधानसभा क्षेत्र में विकास की यात्रा का नया अध्याय शुरू : विधायक प्रदीप लारिया
▪️एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया
तीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई 2025
सागर: मध्यप्रदेश के लोक कल्याण के लिए मध्यप्रदेश की सरकार संकल्पित, लोक कल्याण की यात्रा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चलती रहेगी ,सागर के विकास की गंगा और तेज बहेगी, सड़क निर्माण में एक मीटर व्यास का पेड़ शिफ्ट होगा, काटा नहीं जाएगा, लोक निर्माण विभाग लोक कल्याण सरोवर बनाने का कार्य करेगा, सड़कों के गड्ढे की शिकायत एक सप्ताह में दूर होगी नहीं तो संबंधित अधिकारी पर होगी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह सागर में उपनगर मकरोनिया से सदर को जोड़ने वाला रेलवे गेट नं. 28 पर बने रेलवे ओवर ब्रिज के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए। 4309.24 लाख रुपए (रेल्वे भाग सहित) की लागत राशि से बनने वाले इस ब्रिज की कुल लंबाई लंबाई 884.78 मीटर है। इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, चीफ इंजीनियर श पीसी वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
______________
देखने क्लिक करे: हम भी सागर के आय.. उसई नई कै रए..... नमकमंडी में घर है...कक्का मकरोनिया में..मंत्री राकेश सिंह बोले बुंदेलखंडी में
____________
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने लोकार्पण पश्चात कहा कि सागर का विकास और तेज गति से शुरू होगा उन्होंने कहा कि लोक कल्याण के लिए मध्यप्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में कार्य करने के लिए संकल्पित है और सभी का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा सभी सड़कों का कार्य गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा लोक कल्याण ऐप शुरू किया गया है जिसमें लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर यदि कहीं भी गड्ढा है तो उसकी फोटो खींचकर ऐप पर अपलोड कर शिकायत की सात दिवस के अंदर गढ्ढा ठीक होगा अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण के समय अब यदि कोई पौधा पेड़ एक मीटर व्यास का है तो उसको काटा नहीं जाएगा बल्कि उसको शिफ्ट किया जाएगा। इसी प्रकार नई सड़कों के लिए गिट्टी मुरम के लिए कहीं भी नहीं खोदा जाएगा। इसके लिए कलेक्टर की परमिशन विशेष स्थान के लिए ली जाएगी और इस प्रकार की खुदाई की जाएगी जिसमें लोक कल्याण सरोवर तैयार हो सके। यह लोक कल्याण सरोवर बनने से तालाब का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विभाग के द्वारा लोक निर्माण विभाग की सभी सड़कों की एक किलोमीटर की दूरी पर रिचार्ज पिट बनाए जाएंगे यदि एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित नहीं बनती है तो दो किलोमीटर पर और यदि 2 किलोमीटर पर नहीं बनती है तो तीन किलोमीटर पर तीन रिचार्ज पिट बनाए जाएंगे जिससे सड़कों का पानी रिचार्ज पिट में जाएगा और जलस्तर बढ़ सकेगा।
सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि सागर में विकास की यात्रा में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़कों का जाल गुणवत्ता के साथ बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए संयुक्त प्रयास किए गए। जिसका आज लोकार्पण हो रहा है।
![]() |
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने कहा की बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण सागर के लिए नया अध्याय शुरू करेगा और इसे आवागमन सुचारू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा लोकपथ ऐप शुरू किया गया है जिसके माध्यम से अब हमारी सड़कें तत्काल ठीक हो सकेंगी।कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर श्री पीसी वर्मा ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जबकि श्री सी.पी. सिंह ने भी स्वागत भाषण दिया।
इस अवसर पर प्रभुदयाल पटेल,चैन सिंह ठाकुर,नपा अध्यक्ष मिहीलाल, मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, अरविंद घोषी,अंकित तिवारी, सोहन लोधी, विजय पटेलव, नीलेश राय ,समस्त पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्तागण, मातृशक्ति, गणमान्यजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम सुंदर मिश्रा, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती रचना तिवारी ने किया जबकि आभार साहित्य तिवारी ने माना।
पूर्वमंत्री भूपेंद्र सिंह से की मुलाकात
मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के निवास पहुंच कर उनसे सौजन्य भेंट की। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री राकेश सिंह जी का अपने निवास पर आत्मीय स्वागत किया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह तथा स्थानीय विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। इस दौरान श्याम तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार गौरव सिरोठिया तथा महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नितिन बंटी शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना जितना जरूरी है उतना ही उनकी सुरक्षा और संरक्षण भी है। इस संबंध में शिक्षण संस्थाओं द्वारा जागरूकता के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने वृक्षारोपण के माध्यम से महाविद्यालय परिसर को हरा भरा बनाए रखते हुए पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग देने का आह्वान किया।
विधायक शैलेंद्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के से वृक्षों को पारिवारिक रूप से जोड़ने का काम किया है। इस तरह से उन्होंने हमें अपने परिवार के लोगों के समान वृक्षों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए भी प्रेरणा दी है। ग्लोबल वार्मिंग के दौर में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाना चाहिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों समेत समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
______
















0 comments:
एक टिप्पणी भेजें