कलेक्टर ने रतौना डेयरी फॉर्म का किया निरीक्षण: गैरहाजिर अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस
तीनबत्ती न्यूज : 8 जुलाई 2025
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज जिले के रतौना स्थित डेयरी फॉर्म का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डेयरी परिसर की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। कलेक्टर ने पशुओं की सेहत, डेयरी परिसर की स्वच्छता तथा चारे और पानी की उपलब्धता से संबंधित जानकारी ली।___________
वीडियो देखने क्लिक करे : Sagar : बारिश से स्कूल में #फंसे 43 बच्चों और 06 शिक्षक : रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला ट्रेक्टरो के सहारे
_________
उन्होंने मौके पर ही दूध की गुणवत्ता की जांच कराई और खाद्य प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि डेयरी फॉर्म की पूरी जमीन का शीघ्र सीमांकन कर पक्की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए। कलेक्टर संदीप जी आर ने डेयरी फॉर्म पर अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाए और पकड़े गए पशुओं को नजदीकी गौशालाओं में सुरक्षित पहुंचाया जाए। साथ ही, इन पशुओं के लिए उचित भोजन, पानी और स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी, डेयरी फॉर्म प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
______
________________
____________________________
___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें