Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नोटरी पब्लिक अधिकारी संघ जिला सागर के अध्यक्ष चुने गए राजेंद्र दुबे


नोटरी पब्लिक अधिकारी संघ जिला सागर के अध्यक्ष चुने गए राजेंद्र दुबे 


तीनबत्ती न्यूज: 12 जुलाई, 2025
सागर । नोटरी पब्लिक अधिकारी संघ जिला सागर की महत्वपूर्ण बैठक जिला न्यायालय परिसर सागर पुस्तकालय भवन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नोटरी जितेंद्रसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बेठक में सर्वसम्मति  से वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र दुबे को नोटरी पब्लिक अधिकारी संघ जिला सागर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।


तत्पश्चात सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें नोटरियल टिकट सहित ₹100 प्रत्येक शपथ पत्र की फीस सहित अन्य दस्तावेजों के प्रमाणीकरण का चार्ट नोटरी अधिवक्ता अपनी सीट पर लगाएंगे एवं स्टांप वेंडर, फोटोकॉपी एवं ऑनलाइन कार्य करने वाले दुकानों पर प्रत्येक कार्य का शुल्क सहित चार्ट अपनी सीट एवं दुकान  पर  लगाएंगे, राज्य शासन एवं केंद्र शासन द्वारा नियुक्त किए गए नोटरी अधिवक्ता अपने-अपने क्षेत्राधिकार में ही नोटरी कार्य करेंगे एवं अवैधानिक रूप से नोटरी का कार्य करने वालो के विरुद्ध नोटरी पब्लिक अधिकारी संघ के माध्यम से कार्यवाही की जायेगी ।नोटरी पब्लिक अधिकारी संघ की आगामी बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा ।

ये रहे मोजूद 

बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नोटरी लखनलाल राठौर,गुलाम रसूल खान अनंत प्रकाश सरखर,राजेश मिश्रा, शिवदयाल बडोनिया,गोविंदसिह ठाकुर, अर्जुन पटेल, अनिल सिंह भदोरिया, योगेंद्र स्वामी, रामनारायण यादव, वीरेंद्र सिंह राजपूत राहतगढ़, हरेंद्र प्रकाश तिवारी, श्याम बिहारी राजोरिया, रामदास राज , नरेंद्र अहिरवार ,सुशील पटेल,विजय अग्रवाल, रोशन कुर्मी, पीयूष बलैया, राकेश खरे, स्मॉल कुरैशी, सोमनाथ रैकवार, रमेश कोरी राकेश पटेल, अमित मिश्रा, निर्देश फुसकेले, रमेश पाठक, आकाश शुक्ला पवन तिवारी,हरिशंकर विश्वकर्मा ,भूपेंद्र सिंह राठौर, राजेश सिंह राजपूत, सुमित वर्मा, मनीष वर्मा, विकास सेन, मनीष तिवारी, अनिरुद्ध सिंह चौहान,अमित शर्मा राहतगढ़, पूरनलाल लोधी राहतगढ़ आदि उपस्थित थे ।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com