Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना में विलंब पर क्षत्रिय महासभा ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को ज्ञापन सौंपा

महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना में विलंब पर क्षत्रिय महासभा ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को ज्ञापन सौंपा


तीनबत्ती न्यूज: 12 जुलाई ,2025

सागर। वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप की सागर में प्रतिमा स्थापना में विलंब को लेकर जिला क्षत्रिय महासभा ने मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

जिला क्षत्रिय महासभा सागर के वरिष्ठ संरक्षक, पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह एवं अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा के नेतृत्व में सर्किट हाउस क्र 1 पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री राकेश सिंह को यह ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि भारत के गौरव एवं क्षत्रिय समाज के आराध्य वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी की सागर में विशाल प्रतिमा की स्थापना के लिए तत्कालीन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री, वर्तमान विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने विशेष निधि से एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की थी। स्वीकृत राशि नगर पालिक निगम सागर को प्राप्त हो चुकी है तथा उसका स्थान भी निर्धारित हो चुका है। किन्हीं कारणों से प्रतिमा की स्थापना नहीं हो पा रही जिससे क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त है।

______________

देखने क्लिक करे:  हम भी सागर के आय.. उसई नई कै रए..... नमकमंडी में घर है...कक्का मकरोनिया में..मंत्री राकेश सिंह बोले बुंदेलखंडी में 

____________

ज्ञापन में मांग की गई है कि मंत्री श्री राकेश सिंह इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा कर प्रतिमा स्थापना के लिए निर्देश देने का कष्ट करें, क्षत्रिय समाज आपका आभारी रहेगा।सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंपे जाने के अवसर पर जिला क्षत्रिय महासभा सागर के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा लखन सिंह बामोरा, कलेक्टर सिंह केरबना, नप उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राजपूत कर्रापुर, प्रीतम सिंह देवरी, लखन सिंह पाटई, महेन्द्र सिंह गंभीरिया, के.के. गोरा, राजेन्द्र सिंह बन्नाद, राहुल सिंह महुआखेड़ा, अजय सिंह बहेरिया, धर्मेन्द्र सिंह मेनवारा, नरेश सिंह धनोरा, प्रदेश सिंह, आनंद सोलंकी, सचिन सिंह राजपूत, जितेन्द्र सिंह पटौआ, जितेन्द्र सिंह कर्रापुर, अरविंद सिंह, संदीप सिंह कर्रापुर, ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत चितोरा, देवी सिंह कर्रापुर, अंकित राजपूत मजगुंवा, क्षितिज सिंह कर्रापुर, अतुल ठाकुर अटारी बेरखेरी, गुड्डे सिंह सिंमरिया, शामिल थे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com