Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डीपीएस सागर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा अंडर-19 का शुभारंभ

डीपीएस सागर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा अंडर-19 का शुभारंभ

तीनबत्ती न्यूज: 11 जुलाई ,2025

सागर । शिक्षण संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर अण्डर - 19 शतरंज स्पर्धा का आज से शुभारंभ हो गया है।  स्पर्धा पूर्वाह्न l विद्यालय के परिसर में स्थित छात्रावास के इंडोर शतरंज हॉल में प्रारंभ हुई। जिसमें शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी संजय दादर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉक्टर अरविन्द गोस्वामी रेरेट शतरंज खिलाड़ी अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही इंजी. रितुल सराफ (निदेशक डीपीएस मकरोनिया), इंजी. राहुल सराफ (निदेशक डीपीएस सागर) तथा डॉ. रविकान्त बाजपेयजुला भी उद्घाटन सत्र् में उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ेSAGAR: स्कूलों का निरीक्षण जारी : दो स्कूलों के डेढ़ दर्जन शिक्षक मिले गैरहाजिर: निलंबन, वेतन वृद्धि रोकने और सेवा समाप्ति की कार्यवाहीं


टूर्नामेंट की जानकारी को लेकर विद्यालय चीफ अविटर अनुराग सिंह ने बताया, कि यह प्रतियोगिता जिला शतरंज संघ एसोशिएसन तथा डीपीएस सागर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कराई जा रही है। जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के रेटेट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आज स्पर्धा का पहला दिन था। रविवार को स्पर्धा का समापन होगा। आज खेले गए मैंचों के तीन चक्रों की समाप्ति के बाद सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बढ़त बनाए हुए हैं, जिसमें भोपाल के अर्नव कुमार, ग्वालियर के रूद्राक्ष गर्ग सभी 3 अंक और शुभ खत्री  ग्वालियर और सात्विक शुक्ला सागर 2•5 अंक के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं अण्डर - 19 बालिका वर्ग में जबलपुर की यशी जैन, सागर की खुशबु कुशवाहा जबलपुर की अध्या धर्वे ये सभी आगे चल रहीं हैं। 

वहीं स्पर्धा के उद्घाटन सत्र् के मुख्यातिथि संजय दादर ने बताया, कि यह प्रतिस्पर्धा फ़ीडे रेटिंग स्पर्धा भी है। जिसमें मध्य प्रदेश के 20 जिलों के 73 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें 21 खिलाड़ियों को अंतर्राष्टीय रेटिंग प्राप्त है। आठ चक्रों तक चलने वाली इस स्पर्धा में अण्डर - 19 बालक वर्ग से तथा बालिका वर्ग से चार - चार खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा। 

________________

शिक्षकों की ई अटेंडेंस:

देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब मोबाइल चलाकर टाइम पास कर सकते है तो ई अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह

______________

प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविकान्त बाजपेयजुला ने बताया, कि वैसे से सभी खेल शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम हैं, परन्तु मानसिक विकास की दृष्टि से शतरंज सर्वोत्तम हैं। आज की युवा पीढ़ी का रुझान शतरंज की तरफ हो सके। विद्यालय इस दिशा में पूर्ण प्रयास कर रहा है।वहीं डीपीएस मकरोनिया के निदेशक इंजी. राहुल सराफ ने स्पर्धा में शामिल होने आए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com