Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंत्री राकेश सिंह का बुंदेली अंदाज 'हम अपने घरई आए हैं, इतई की नमक मंडी में हमाए दादा रेतते

 मंत्री राकेश सिंह का बुंदेली अंदाज 'हम अपने घरई आए हैं, इतई की नमक मंडी में हमाए दादा रेतते 



तीनबत्ती न्यूज:  12 जुलाई 2025

सागर : लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने सागर जिले के दौरे के दौरान सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय बुंदेली भाषा में भावुक अंदाज अपनाया। उन्होंने कहा, "हम भी इतई के आए, हमाई कई पीढ़ियां हमाई गुजर गईं। इतई की नमक मंडी में हमाए दादा रेतते और ए मकरोनिया में हमाए कक्का रेत हैं। तो हम अपने घरई आए हैं।"

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक समय था जब सागर की पहचान इसकी 'घाटियों' से होती थी, लेकिन आज शहर का विकास इतना हो चुका है कि वह पहचान पीछे छूट गई है।
"एते की घाटियें सागर की पहचान हती, लेकिन आज सागर के विकास ने घाटियन को भुला दओ," उन्होंने भावुक स्वर में कहा।

संबंधित खबरें पढ़ने क्लिक करे

यह भी पढ़े: रेलवे ओवर ब्रिज लोकार्पित: सड़क निर्माण में एक मीटर व्यास का पेड़ शिफ्ट होगा, काटा नहीं जाएगा : मंत्री राजेश सिंह ▪️नरयावली विधानसभा क्षेत्र में विकास की यात्रा का नया अध्याय शुरू : विधायक प्रदीप लारिया ▪️एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया

_________

यह भी पढ़ेअनावश्यक निर्माण कार्यों में समय सीमा न बढ़ाएं कारण सहित स्पष्ट कर रखें : अन्यथा पेनाल्टी लगाए : मंत्री राकेश सिंह ▪️लोक निर्माण विभाग की सागर की संभागीय समीक्षा बैठक

__________

महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना में विलंब पर क्षत्रिय महासभा ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को ज्ञापन सौंपा

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com