मंत्री राकेश सिंह का बुंदेली अंदाज 'हम अपने घरई आए हैं, इतई की नमक मंडी में हमाए दादा रेतते
तीनबत्ती न्यूज: 12 जुलाई 2025
सागर : लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने सागर जिले के दौरे के दौरान सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय बुंदेली भाषा में भावुक अंदाज अपनाया। उन्होंने कहा, "हम भी इतई के आए, हमाई कई पीढ़ियां हमाई गुजर गईं। इतई की नमक मंडी में हमाए दादा रेतते और ए मकरोनिया में हमाए कक्का रेत हैं। तो हम अपने घरई आए हैं।"
______________
वीडियो देखने क्लिक करे: हम भी सागर के आय.. उसई नई कै रए..... नमकमंडी में घर है...कक्का मकरोनिया में..मंत्री राकेश सिंह बोले बुंदेलखंडी में
____________
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक समय था जब सागर की पहचान इसकी 'घाटियों' से होती थी, लेकिन आज शहर का विकास इतना हो चुका है कि वह पहचान पीछे छूट गई है।
"एते की घाटियें सागर की पहचान हती, लेकिन आज सागर के विकास ने घाटियन को भुला दओ," उन्होंने भावुक स्वर में कहा।
संबंधित खबरें पढ़ने क्लिक करे
_________
__________
______
________________









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें