Sagar : भारी बारिश : स्कूल में फंसे 43 बच्चों और 06 शिक्षक : रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
तीनबत्ती न्यूज: 08 जुलाई ,2025
सागर : सागर में भारी बारिश का दौर चल रहा है। छोटे बड़े नदी नाले अब उफान पर है। कलेक्टर संदीप जी आर ने अपनी संवेदनशीलता से आज एक बड़ी दुर्घटना होने से रोकी। जैसे ही कलेक्टर संदीप जी आर को सूचना प्राप्त हुई कि रहली विकासखंड के गढ़ाकोटा की माड़िया अग्रसेन में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है और विद्यालय में अध्ययनरत बच्ची फंस गई है, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मौके पर तहसीलदार, पुलिस बल, एसडीआरएफ की टीम एवं होमगार्ड का बचाव दल तुरंत पहुँचा और आवश्यक कार्रवाई की गई।
___________
वीडियो देखने क्लिक करे : Sagar : बारिश से स्कूल में #फंसे 43 बच्चों और 06 शिक्षक : रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला ट्रेक्टरो के सहारे
_________
नाले का बढ़ा जलस्तर: फंसे बच्चे : ट्रैक्टरों पर पहुंचा प्रशासन
ग्राम पंचायत माड़िया अग्रसेन अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल भवन में बारिश के कारण नाले का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे विद्यालय में मौजूद 43 बच्चे एवं 6 शिक्षक फंस गए थे। इन्हें एसडीआरएफ की टीम की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया और सुरक्षित रूप से उनके घरों तक पहुँचाया गया। प्रशासन ने ट्रैक्टरों का सहारा लेते हुए बच्चों को सुरक्षित निकाला।
______
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें