अनावश्यक निर्माण कार्यों में समय सीमा न बढ़ाएं कारण सहित स्पष्ट कर रखें : अन्यथा पेनाल्टी लगाए : मंत्री राकेश सिंह
▪️लोक निर्माण विभाग की सागर की संभागीय समीक्षा बैठक
तीनबत्ती न्यूज:12 जुलाई ,2025
सागर : इंजीनियर की भूमिका समाज में सकारात्मक होनी चाहिए अपनी भूमिका पारदर्शी बनाए रखें ,लोकपथ ऐप पर आई शिकायत का समय सीमा निराकरण करें ,लोक कल्याण सरोवरों का औचक निरीक्षण करे एवं संदीपनी विद्यालयों का निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करें साथ ही अनावश्यक निर्माण कार्यों में समय सीमा न बढ़ाएं कारण सहित स्पष्ट करे। उक्त निर्देश लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने सागर में निर्माण कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक में दिए इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक, श्री प्रहलाद लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
______________
देखने क्लिक करे: हम भी सागर के आय.. उसई नई कै रए..... नमकमंडी में घर है...कक्का मकरोनिया में..मंत्री राकेश सिंह बोले बुंदेलखंडी में
____________
समीक्षा बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की कोई भी निर्माण कार्य की समय सीमा स्पष्ट कारण के साथ बढ़ाई जाए अन्यथा पेनल्टी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि सांदीपनी विद्यालयों का कार्य समय सीमा में पूरा करें जिससे कि छात्र-छात्राओं को उसमें पढ़ाई का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरे हो इसके लिए भी सभी वरिष्ठ अधिकारी लगातार फील्ड में जाकर मॉनिटर करें। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य की समय सीमा निकलती है तो उस पर तत्काल पेनल्टी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि ठोस कारण के बगैर समय सीमा ना बढ़ाई जाए, जो निर्माण एजेंसी समय पर या समय के पूर्व निर्माण करती है उसको पुरस्कार भी किया जाए, उन्होंने निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर के सांदीपनी विद्यालय का कार्य समय सीमा पर होने पर सराहना की। इसी प्रकार छतरपुर मेडिकल कॉलेज भवन का कार्य भी समय सीमा में होने पर निर्माण एजेंसी एवं अधिकारियों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि निर्माण में आने वाली सभी विभाग समन्वय से कार्य करे और सभी प्रकार की अनापत्तियां समय में प्राप्त करें।मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि किसी भी भवन या सड़क पुल की डिजाइन ड्राइंग एक बार तैयार की जावे इसके बाद आदि चेंज होती है तो संबंधितों की जिम्मेदार होगी उन्होंने कहा की डिजाइन एवं ड्राइंग तैयार करते समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा अवश्य करें। मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा लोक कल्याण का कार्य किया जा रहा है और इसके अंतर्गत लोक कल्याण सरोवर भी तैयार किये जा रहे हैं इन सरोवरों का सभी अधिकारी निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग की सभी सड़कों पर एक-एक किलोमीटर के बीच में रिचार्ज पिट भी बनाए जा रहे हैं इसका भी लगातार निरीक्षण किया जावे।
मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि इंजीनियर समाज का अत्यंत महत्वपूर्ण घटक होता है इसे बनाए रखें और गुणवत्ता से कोई भी समझौता न करें उन्होंने कहा कि कोई भी इंजीनियर लाभ हानि से समझौता न करें और न ही गुणवत्ता के साथ समझौता करें अन्यथा जिम्मेदारी के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि इंजीनियर को समय के अनुसार अपडेट करने के लिए विभाग के द्वारा प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि रानगिर हरसिद्धि माता तीर्थ स्थल पर बनने वाली केवल ब्रिज का कार्य शीघ्रता से करें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में सभी प्रकार की भू अर्जन एवं अनापत्तियों का कार्य समय सीमा में हो इसके लिए कलेक्टर समय सीमा बैठक में लगातार समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि लोकपथ ऐप लोक निर्माण विभाग का महत्वपूर्ण अंग है इस पर आने वाली शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि सभी भवनों के निर्माण के पहले पेयजल की उपलब्धता की जानकारी लें और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो तभी निर्माणकारी कार्यवाही जमीन पर शुरू करें।
मंत्री श्री राकेश सिंह ने सागर में आयोजित संभाग की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग ,लोक निर्माण विभाग भवन ,भवन विकास निगम ,सड़क विकास निगम ,लोक निर्माण विभाग सेतु, राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग विभागों की विस्तार से समीक्षा की।
निर्माण कार्य समय सीमा में हो
यह अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में बन रही गाडोला जागीर सांदीपनी विद्यालय एवं बादरी की सांदीपनी विद्यालय का निर्माण कार्य समय सीमा में किया जाए जिससे कि विद्यार्थियों को इसका लाभ तत्काल मिल सके। समीक्षा बैठक में बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, हटा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक ने भी अपने विचार रखें। समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जिनमें श्री पीसी वर्मा, श्री एस आर बघेल, श्री सी पी सिंह, श्री नवीन मल्होत्रा, श्री एस यादव, श्री के पी एस राडा, सुश्री साधना सिंह सहित अन्य विभाग अधिकारी मौजूद थे।
______









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें