Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का संगठन और मजबूत हो सभी इसकी दशा में काम करें : भूपेन्द्र मोहासा ▪️जैसीनगर में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन

सुरखी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का संगठन और मजबूत हो सभी इसकी दशा में काम करें : भूपेन्द्र मोहासा

▪️जैसीनगर में कांग्रेस का कार्यकर्ता  सम्मेलन 



तीनबत्ती न्यूज: 26 अक्टूबर ,2025

सागर : सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा के प्रथम जैसीनगर आगमन पर कार्यकर्त्ता सम्मेलन एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन जैसीनगर बस स्टैंड पर किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता  में शामिल हुए। गेहूंरास तिराहे  पर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा का बुंदेली परंपरा के अनुसार स्वागत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
जैसीनगर ब्लॉक में कांग्रेस कमेटी का कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा की अध्यक्षता में किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप सें जिला कांग्रेस ग्रामीण प्रभारी पूर्व विधायक धनश्याम सिँह रहे। प्रभारी घनश्याम सिँह नें अपने संबोधन में कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत पारखी नजर पार्टी हाई कमान की सागर जिले पर गई  अनुभवी दिन रात मेहनत करने वाले युवा भूपेंद्र सिंह मुहासा को सागर जिले की कमान दी गई है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती पर जोर देना है जिससे नीव मजबूत हो सके।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह  मुहासा ने कहा कि दीपावली का वास्तविक अर्थ होता है असत्य पर सत्य की विजय।दीपावली के अवसर पर आयोजित यह  कार्यकर्त्ता सम्मेलन एवं दीवाली मिलन कार्यक्रम  असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक  है।हम सुरखी हारे नहीँ,जनता की नजरों में जीते है। लेकिन कागजों में हारे है जनता की दिलों पर कांग्रेस पार्टी ही काबिज है बूथ लेबल के कार्यकर्ता का सम्मान हो यह राहुल जी की भी मंशा हैं।हम सभी को इस बात का ध्यान रखना है।आगामी दिनों में पंचायत समितियां, ब्लॉक समितियां का गठन होना है। जिसमें हम सभी की बढ़कर हिस्सेदारी हो।कुछ लोग कांग्रेस पार्टी का माहौल कमजोर करने का प्रयास करते हैं।लेकिन हमें सकारात्मक माहौल बनाना है।जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी भरपूर ताकत के साथ अपने कार्यकर्ता के साथ खड़ी है।

 कार्यकर्त्ता सम्मेलन एवं  दीपावली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आशीष ज्योतिषी एवं जैसीनगर की पूर्व जनपद अध्यक्ष महिला नेत्री प्रमिला सिंह  ने पार्टी संगठन की एकता पर जोर  दिया।  कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता एवं दीवाली मिलन कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार सिंह धनोरा ने कहा कि अभी चुनाव का वक्त नहीं है,लेकिन हमारा चुनाव चिन्ह  पंजे का निशान है। चाहे प्रत्याशी कोई भी हो, हम सभी को इस बात का ध्यान रखना है।उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अत्याचार अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है और हमें मजबूती से षड्यंत्रकारियो से सावधान रहना है और सभी को एक जुटता से काम करना है।

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे नीरज शर्मा ने    संबोधित करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा में चुन चुन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मकान गिराए जा रहे हैं, हमारे कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया जा रहा है। किसान खाद के लिए लाठी डंडे खा रहा है,जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को घर बैठे खाद मिल रहा है उन्होंने कहा कि हमें किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना है।

कार्यक्रम  का संचालन विक्रम सिंह सागोनी एवं आभार प्रदर्शन युवा कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी प्रणव राजपूत ने किया  । कार्यक्रम में प्रमुख रूप सें सूर्या शुक्ला जैसीनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभु मिश्रा,बिलहरा उपब्लाक प्रभारी बंटी चौबे, सीहोरा उपब्लाक प्रभारी निरंजन मम्मा, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमोल सिंह, दुष्यंत बुंदेला,अशोक भारद्वाज, विक्रम सिंह, लखन सिंह कुसुमगढ,विनोद यादव, राजू राजपूत,अनिल सोनी, , बलराम सोनी, चन्द्रेश भारद्वाज, गिल्टी घोषी,नंद किशोर भारती, मुकेश राजपूत, विपिन कुर्मी, केशव सिह धनोरा, अशोक घोषी,सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive