महाकाल की नगरी उज्जैन में मुख्यमंत्री ने की सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े की प्रशंसा
तीनबत्ती न्यूज: 28 अक्टूबर 2025
सागर: महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी सागर सांसद एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। सीएम डॉ यादव ने कहा कि लता जी का सफर सरपंच से लेकर सांसद तक रहा है। महाकाल की कृपा से प्रदेश महामंत्री भी बनी। काफी मेहनत भरा सफर रहा है।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
_________
उज्जैन में आयोजित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन जिसमें सागर सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. लता वानखेड़े भी शामिल हुई, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महाकाल बाबा की असीम कृपा से सागर की सांसद लता वानखेड़े ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक छोटी सी पंचायत से की थी और महाकाल बाबा की कृपा से कठिन परिश्रम, निष्ठा व समर्पण की भावना से कार्य करते हुए विभिन्न पदों का दायित्व संभालते हुए सांसद और प्रदेश भाजपा महामंत्री के पद तक पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. वानखेड़े सागर के विकास को लेकर लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने सागर में उद्योग स्थापित करने का अनुरोध किया था, जिस पर राज्य सरकार ने सागर में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव करा दी। उन्होंने कहा कि सागर का औद्योगिक विकास प्रदेश के समग्र विकास का हिस्सा है और इसमें सांसद डॉ. वानखेड़े की भूमिका सराहनीय है।
उल्लेखनीय है कि सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े सागर में रोजगार और उद्योग के अवसर बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। उनका मानना है कि सागर में उद्योग लगने से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा और उन्हें रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वे हर मंच पर सागर के शैक्षणिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास की आवाज बुलंद करती रही हैं और यही उनकी राजनीति का मूल उद्देश्य भी है।
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल जी से मुलाकात की
सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने भोपाल पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल जी से शिष्टाचार भेंटकर कर आभार व्यक्त किया एवं पार्टी संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की कर आगामी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
-----------
![]() |
_______________











0 comments:
एक टिप्पणी भेजें