Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP15 WhatsApp Chatbot’ : जनता और नगर निगम के बीच सेतु का काम करेगा : 3 नवम्बर को होगी लॉन्चिंग : रिशांक तिवारी, अध्यक्ष संकल्प फाउंडेशन

MP15 WhatsApp Chatbot’ : जनता और नगर निगम के बीच सेतु का काम करेगा : 3 नवम्बर को होगी लॉन्चिंग : रिशांक तिवारी, अध्यक्ष संकल्प फाउंडेशन


तीनबत्ती न्यूज: 30 अक्टूबर ,2025

सागर: समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे संकल्प फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित ‘MP15 WhatsApp Chatbot’ के शुभारंभ की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस अभिनव डिजिटल पहल को लेकर फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन के सभी सदस्यों, तकनीकी टीम एवं स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

ABSS: थाईलैंड में चमकी सागर की आस्था: कथक नृत्य में जीता दूसरा स्थान, बढ़ाया प्रदेश का मान

बैठक में आगामी लॉन्चिंग कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चैटबॉट समाज और नगर निगम के बीच एक संवाद सेतु की तरह कार्य करेगा। इसका उद्देश्य नागरिकों को सूचनाओं, शिकायत निवारण और सामाजिक अभियानों से जोड़ना है।


उन्होंने बताया कि यह चैटबॉट 3 नवम्बर को औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा, जो व्हाट्सएप के माध्यम से जनता को त्वरित जानकारी एवं सेवाएँ उपलब्ध कराएगा। रिशांक तिवारी ने सभी सदस्यों से इस परियोजना को सफल बनाने हेतु पूर्ण समर्पण और सक्रियता की अपेक्षा जताई । बैठक में यह भी तय किया गया कि लॉन्च के दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर नमन चौबे, निशांत जैन,अनु यादव , हिमांशू साहू , मयंक सिंह , शिवांश तिवारी , सागर जाटव आदि उपस्थित रहे ।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive