Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Sagar: अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन



तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर ,2025

सागर : जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नगर निगम द्वारा चलाई जा रही है अतिक्रमण विरोधी मुहिम में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने से  आक्रोशित होकर कांग्रेसियों ने मोती नगर चौराहे पर कवि पद्माकर सभागार में निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर नियम से काम करने की ज्ञापन में बात कही है।

ज्ञापन में महेश जाटव ने बताया कि नगर निगम गलत तरीके से अतिक्रमण तोड़कर लोगों में दहशत का माहौल न बनाएं इस कार्य वाही में 100 साल से भी पुराने मकानों को तोड़ा जाना संदेहजनक है । जब कुछ समय पहले यह रोड बन चुका है तो दोबारा उसे बनवाने में नगर निगम भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है महेश जाटव ने कहा कि नगर निगम लोगों को विश्वास में लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें एक तरफा कार्रवाई अगर की गई तो नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी 

पूर्व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया ने निगम कमिश्नर से लोगों से संवाद कर अपनी किसी मुहिम को अंजाम देने की बात कही ।  पूर्व विधायक सुनील जैन ने कांग्रेस के ज्ञापन को गंभीरता से लेने की बात कही । वोट चोर गद्दी छोड़  अभियान के प्रभारी जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ने कहा की जनता अब जागरुक हो चुकी है।

ये रहे शामिल

ज्ञापन कार्यक्रम में मुकुल पुरोहित, बुंदेलसिंह बुंदेला, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ,जितेंद्र चौधरी ,पप्पू गुप्ता ,जितेंद्र रोहण, शरद पुरोहित ,कमलेश तिवारी, दीनदयाल तिवारी ,नीलोफर चमन अंसारी, रोशनीवसीम खान, वीरेंद्र राजे, लक्ष्मीनारायण सोनकिया ,नीलेश अहिरवार,  धर्मेंद्र चौधरी ,आनंद हैला, कुंजीलाल लडि़या, हेमराज रजक ,गोपाल प्रजापति, रेखा सोनी, रेखा अहिरवार, महेश अहिरवार, भैयन पटैल ,साजिद राइन, आदिल राइन, मानसींग चौधरी, अजय सिंह राजपूत ,जाहिद ठेकेदार ,गंगा राम अहिरवार ,पप्पू प्रजापति, बृजेंद्र नगरिया ,निखिल जैन ,सुनील पाहवा, सागर साहू ,चंदन सुहाने ,जय सिंह राजपूत ,सुनील ठाकुर, अलीम खान प्रशांत सोनी, प्रभु दयाल मिश्रा ,किरण लता सोनी, श्री दास रैकवार ,नरेश चौबे, कुंदन जाट ,मोना ठाकुर, नंदकिशोर, मुन्ना प्रजापति , दीपक ठाकुर  वीरू चौधरी महेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive