Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस सेवादल परिवार का 75 वां ध्वजवंदन कार्यक्रम आन बान शान से संपन्न

कांग्रेस सेवादल परिवार का 75 वां ध्वजवंदन कार्यक्रम आन बान शान से संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 26 अक्टूबर ,2025

सागर: अक्टूबर माह के इस अंतिम रविवार को शहर कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम पंतनगर वार्ड, काकागंज वार्ड और सूबेदार वार्ड के संगम स्थल गोला कुंआ पर राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अवध बिहारी बिल्थरे के करकमलों से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के साथ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव विजय साहू प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

______________

वीडियो देखने क्लिक करे

सेवादल सागर का मासिक झंडावंदन आन बान शान से संपन्न

____________


इस अवसर पर मुख्य अतिथि अवध बिहारी बिल्थरे ने कहा कि कांग्रेस सेवादल परिवार ने आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक देश के लोगों के दिलों में सेवा,समर्पण और एकता का दीप जलाए रखा है। सेवादल का मतलब ही है सेवा के माध्यम से देशभक्ति। सेवादल आज भी वही है,वहीं आत्मा,वहीं जज्बा वहीं निष्ठा। फर्क बस इतना है कि अब हमें दोहरी लड़ाई लड़नी है एक झूठ और नफ़रत के खिलाफ,और दूसरी अपने आलस्य के खिलाफ।

मुख्य अतिथि ने देश, प्रदेश और शहर की समस्याओं को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की।कार्यक्रम के आयोजक शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने 75 वें मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया और संकल्प लिया कि आप सभी के आर्शिवाद और शुभकामनाओ से अगर 100 वां आयोजन करने का मुझे मौका मिला तो वह आयोजन ऐतिहासिक होगा।कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।



ये रहे शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी रामनाथ यादव,प्रदीप गुप्ता, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, औंकार साहू,राजाराम सरवैया,डा.दिनेश पटेरिया,चमन अंसारी,वसीम खान, हरिश्चंद्र सोनवार,योगराज कोरी,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल, नीलू दीवान,जगदीश साहू, अरविंद ठाकुर,लल्ला यादव,अजय राजपूत,मजहर हाश्मी,उदय जाटव, प्रभूदयाल मिश्रा,यशवर्धन बिल्थरे, दीपक सोनी,सीताराम सोनी,मनोज सोनी,नीरज चौरसिया, राजेन्द्र अहिरवार,बद्री पटेल, गोपाल प्रजापति,रमेश कोरी,पिंटू उपाध्याय, अमर श्रीवास्तव,मुकेश जैन, विनोद पटैल,क्रांति जबलपुरी,पदम जैन,चंदन आठ्या,दुर्गा पटैल,जगदीश पटेल,कमलेश पटेल,राजेश कोरी,रानी अहिरवार,उषा अहिरवार, आदित्य, हरिनारायण कोरी,राजू पटेल, एंजिल, क्षमा, जाहन्वी,लकी आदि उपस्थित रहे।

-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive