सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने स्टेशन पर किया प्रदर्शन : रेल मंत्रालय को भेजा ज्ञापन
▪️रेलवे ओवर ब्रिज और समस्याओं को लेकर : 02 नवंबर को बृहद बैठक
तीनबत्ती न्यूज: 01 नवंबर2025
सागर: सर्व दलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने आज समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन सागर पर प्रदर्शन कर रेल सुपरिडेंट के माध्यम से भारत के रेल मंत्री ,चेयरमैन रेलवे बोर्ड और महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम ज्ञापन भेजा। ज्ञापन पूर्व सभा में श्री रघु ठाकुर ने कहा कि हमारे शहर की गरीब महिलाएं ट्रेन से कट रही हैं। हम सड़क पर बैठी गौ माता की चिंता तो कर रहे हैं पर घर पर जन्म देने वाली माता की चिंता नहीं करते। दोनों माताएं समान है एक जन्म देने वाली एक जीवन यापन कराने वाली । उन्होंने मांग की राहतगढ़ स्टैंड पर बने फ्लाई ओ वर को ठीक किया जाए ताकि यह जन उपयोगी बन सके। रेलवे लाइन की उसे तरफ की लगभग 50000 की आबादी को शहर आने जाने अंडर पास या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
---------
उन्होंने कहा कि मैंने और साथी कपिल पचोरी ने इंजीनियर फोरमके प्रतिनिधिमंडल के साथ विस्तार से चर्चा की है जिसमें संजीव चौरसिया ,श्री जैनसाहब, श्री मिश्रा जी आदि इंजीनियर फोरम के पदाधिकारी उपस्थित थे। इंजीनियर फोरम ने इस आंदोलन को पूरा सहयोग देने का वादा किया है और इंजीनियर फोरम के तकनीकी जानकार भी रेलवे ओवरब्रिज डिजाइन के सुधार का प्रारूप बनाने में पूरा सहयोग करेंगे ।
श्री ठाकुर ने हजारों यात्रियों की पीड़ा को उठाते हुए कहा कि प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर प्रतिदिन 15 से 20 गाड़ियां रूकती हैं जिनमें 25 से 30 हजार यात्री उतरते चढ़ते हैं ।रेलवे स्टेशन सागर के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर ऑटो पार्किंग नहीं है । बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं आए दिन दुरघटना का शिकार होती हैं। उन्होंने रेल सुपरिंटेंडेंट के माध्यम से यह भी मांग की की ऑटो चालकों को स्टैंड की जगह दी जाए ।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
___________
इस अवसर पर नागरिक संघर्ष मोर्चा के सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे ।उन्हें संबोधित करते हुए रामकुमार पचौरी ने कहा कि संघर्ष का बिगुल बज चुका है जो निर्णय होने पर ही रुकेगा ।प्रदीप गुप्ता, विनोद तिवारी ने ज्ञापन का वाचन किया इस अवसर पर राजेश उपाध्याय, वीरेंद्र सुहाने ,ओमप्रकाश रसिया ,पप्पू तिवारी, राजेंद्र सिंह हीरा लाल चौधरी,बालकृष्णअग्रवाल ,मोतीराम सचदेवा, साहिल सचदेवा, मुकेश, राजू, सिद्दीक भाई जान, सौरभ सोनी, टीकाराम दीवान ,अतुल तोमर आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।
2नवम्बर को दोपहर दो बजे बैठक होगी
02 नवंबर रविवार को गौर मूर्ति सरस्वती वाचनालय में मोर्चा की अति आवश्यक बैठक दोपहर दो बजे से आहूत की गई है, जिसमें संघर्ष को आगे ले जाने की विस्तार से चर्चा होगी।नागरिक संघर्ष मोर्चा सभी नागरिक गणों से और जनप्रतिनिधियों से शामिल होने की अपील करता है।
----------
![]() |
_______________









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें