Editor: Vinod Arya | 94244 37885

देवरी नगरपालिका अध्यक्ष नेहा जैन और उनके पति अलकेश जैन भाजपा से निष्कासित: विधानसभा चुनाव में विरोध और प्रेसीडेंट इन कौंसिल में कांग्रेस पार्षद को शामिल करने के आरोप में

देवरी नगरपालिका अध्यक्ष नेहा जैन और पति अलकेश जैन  भाजपा से निष्कासित: विधानसभा चुनाव में विरोध और  प्रेसीडेंट इन कौंसिल में कांग्रेस पार्षद को शामिल करने के आरोप में



तीनबत्ती न्यूज: 16 नवंबर ,2025

सागर: सागर जिले की देवरी नगरपालिका अध्यक्ष नेहा जैन और उनके पति अलकेश जैन भाजपा से छह साल के लिए  निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा ग्रामीण की जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा ने निष्कासन संबंधी आदेश जारी किए  नेहा अलकेश जैन पर  विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी का  विरोध करने और  प्रेसीडेंट इन कौंसिल में कांग्रेस पार्षद को शामिल करने के आरोप हैं। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

________________&

विधानसभा प्रत्याशी बृजबिहारी पटेरिया का किया था विरोध

बीजेपी जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा ने आदेश में लिखा कि विधानसभा चुनाव 2023 में आप और आपके पति द्वारा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्री बृजबिहारी पटैरिया जी का खुला विरोध किया गया जिसका जबाब आपके द्वारा सही नहीं दिया गया जो कि प्रमाणित करता हैं कि आरोप सत्य है और आपने जो प्रचार काग्रेंस का किया है उसका प्रमाण फोटो सहित संगठन पास है।

यह भी पढ़ेंराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष: सागर नगर में हुआ ऐतिहासिक एकत्रीकरण कार्यक्रम ▪️शहर के चार स्थानों से निकला पथ संचलन, नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत


आपके द्वारा अपने निर्वाचन के बाद पी.आई.सी. का गठन किया गया जिसमें बार-बार काग्रेस पार्षद त्रिवेन्द्र जाट को लिया गया। भा.जा.पा. के 13 पार्षद होने के बाद कांग्रेस पार्षद को पी.आई.सी. में सम्मिलित किया जाना आपकी अनुशासनहीनता हैं।



____________


कांग्रेस पार्षद का इस्तीफा विवादित

आदेश के अनुसार आपके जबाब में कहा गया हैं कि पार्षद श्री त्रिवेन्द्र जाट (इन्द देव) पार्षद पटैल वार्ड देवरी द्वारा 25 मार्च 2023 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया हैं जो कि तथ्यहीन हैं क्योंकि त्रिवेन्द्र जाट सभी भा.जा.पा. विरोधी कार्यक्रमों में लगातार सक्रिय रहे हैं जो कि आज तक जारी हैं जिसके प्रमाण स्वरूप इनके सोशल मीडिया एकाउंट एवं समाचार पत्रों में की गई विज्ञप्ति से प्रमाणित होता हैं। इससे प्रतीत होता हैं कि आप संगठन को गुमराह करने का प्रयास किया है और आपने झूठ बोला है कि त्रिवेन्द्र जाट ने काग्रेंस से इस्तीफा दे दिया है काग्रेंस के पूर्व विधायक श्री हर्ष यादव के साथ पार्षद त्रिवेन्द्र जाट धरना प्रदर्शन से लेकर भारतीय जनता पार्टी के विरोध में हर समय काम करते है। जोकि सोशल मीडिया अकाउंट एवं समाचार पत्रों में दी गई विज्ञप्ति एवं फोटो सहित प्रमाण के रूप में संगठन के पास हैं।

यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

महामंत्री लता वानखेड़े के पोस्टरों में अनदेखी

रानी कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश महामंत्री श्रीमति लता वानखेड़े जी के स्वागत में प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक एवं जिला अध्यक्ष की फोटो फ्लेक्स में न लगाना आपकी निरकुंश कार्य प्रणाली को प्रदर्शित करती हैं।अतः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मान. श्री हेमंत खंडेलवाल के निर्देशानुसार श्रीमति नेहा अलकेश जैन एवं श्री अलकेश जैन आप दोनों को भारतीय जनता पार्टी तत्काल प्रभाव से 06 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता हैं।



______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive