Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम :चुनावी संकल्प पत्र के वादे अनुसार किया समाधान किया: महापौर

“आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम :चुनावी संकल्प पत्र के वादे अनुसार किया समाधान किया: महापौर


तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर, 2025
सागर 
: नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा आयोजित “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचैपाल कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की उपस्थिति में मधुकर शाह और सिविल लाइन वार्ड में किया गया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि जुलाई 2022 में अत्यधिक बारिश होने के कारण मधुकर शाह वार्ड में  जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई थी तथा लंबे समय से यहां के नागरिक बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे। इस समस्या  का निराकरण करने के लिए चुनावी संकल्प पत्र में शामिल किया और  उसको पूरा करते हुए सिविल लाइन एवं मधुकर शाह वार्ड को जोड़ने वाले नाले का पक्का निर्माण कराया जिससे इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो गई है।



महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों, मजदूरों, महिलाओं और आमजन के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नगर निगम भी इसी दिशा में कार्य करते हुए शासन की सभी योजनाओं का लाभ वंचित रह गए पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपने वार्ड को स्वच्छ, सुंदर बनाने तथा  जल के अपव्यय को रोकने में सहयोग  करने की अपील की।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद डॉ. डी.पी. चैबे ने पहली बार वार्ड स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन को सराहनीय बताते हुए महापौर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से नागरिकों की समस्याओं का निराकरण होगा तथा लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने में परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।



वहीं पार्षद श्रीमती रोशनी बसीम खान ने कहा कि महापौर द्वारा सभी वार्डों में बिना भेदभाव करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं और वे सदैव नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहती हैं।
अंबिका प्रसाद यादव ने कहा कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचैपाल कार्यक्रम का आयोजन कर एक अभिनव पहल प्रारंभ की है। इसमें नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण आसानी से होगा तथा शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए लोग भी लाभान्वित होंगे, मैं महापौर और उनकी टीम को साधुवाद देता हूं।
मधुकर शाह वार्ड के वरिष्ठ नागरिक दुर्गेश यादव ने महापौर द्वारा प्रारंभ किए गए आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचैपाल कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं का निराकरण एक समय पर एक ही मंच पर हो रहा है उनकी यह पहल सराहनीय है
जनचैपाल में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएँ एवं सुझाव प्रस्तुत किए। महापौर ने कई शिकायतों के मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए तथा अन्य मामलों में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। नागरिकों ने नालियों की सफाई, जल निकासी, पेयजल व्यवस्था, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, आवास योजनाओं सहित अन्य अपनी समस्याएँ रखीं। महापौर ने आश्वासन दिया कि नगर निगम का लक्ष्य शहर के हर क्षेत्र का संतुलित विकास सुनिश्चित करना है।
  शिविर में संबल कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,वृद्धावस्था पेंशन, पीएम स्वनिधि, राशन पर्ची, जलप्रदाय, लोककर्म, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पीएम आवास योजना बीएलसी, विवाह पंजीयन व अतिक्रमण से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए, जिनके त्वरित निराकरण के निर्देश महापौर ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
कार्यक्रम में  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर,पार्षद श्रीमती रिचा सिंह, रोशनी बसीम खान, श्रीमती रुबी कृष्ण कुमार पटेल,  पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया,शैलेष जैन,युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी, दुर्गेश यादव, आनंद तिवारी, महेश तिवारी, दीपिका मालवीय, रघुराज सिंह ठाकुर,शुभम नामदेव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive