एसआईआर लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के प्रभारियों की बैठक
तीनबत्ती न्यूज: 22नवंबर, 2025
सागर : विशेष जांच पुननिरीक्षण एस आई आर को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन गौरमूर्ति में प्रभारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष महेश जाटव ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विषय में पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम पर अपने विचार रखे
अध्यक्ष महेश जाटव ने वार्ड प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति के मतदाताओं को प्रताड़ित करने एवं उनके नाम वोटर लिस्ट से कटने की आशंका है इसलिए हमें अत्यंत सतर्कता रखना आवश्यक है सभी वार्ड प्रभारी कांग्रेस के बीएलओ को सक्रिय कर अभियान पर नजर रखें । इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नगर निगम सागर बाबू सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रवक्ता डॉक्टर दिनेश पटेरिया ने किया एवं आभार सेवादल के वरिष्ठ नेता विजय साहू ने व्यक्त किया।
बैठक में पार्षद ताहिर खान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान सेबादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे पूर्व पार्षद गण राकेश राय भैयन पटेल रूपनारायण यादव कार्यालय प्रभारी दीनदयाल तिवारी ग्रामीण प्रवक्ता रवि सोनी नीरज चौरसिया धर्मेंद्र चौधरी एड वीरेंद्र राजे कोमल आनंद शिवनारायण सोनी तारिक कुरैशी कुंजी लड़ियां तज्जु खान महेश अहिरवार गोपीलाल यादव उमेश यादव रजिया खान रामशंकर सेन आनंद हेला अजमेरी पवन पटेल गोपाल प्रजापति आतिफ खान वीरू चौधरी राकेश राय सहित अधिक कार्यकर्ता कर उपस्थित थे।










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें