कथा व्यास इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज का सागर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
▪️मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन ने हज़ारों भक्तों के साथ की आगवानी
तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर ,2025
सागर। सिद्ध क्षेत्र श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर में बुधवार से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा हेतु मुख्य कथा व्यास परम पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज के सागर आगमन पर पूरे नगर में भक्तिभाव और उत्साह का अनूठा दृश्य देखने को मिला। पूज्य महाराजश्री भोपाल मार्ग से सागर पहुंचे, जहां कथा के मुख्य यजमान एवं सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने हज़ारों श्रद्धालुओं के साथ लेहदरा नाके पर उनका भव्य एवं गरिमापूर्ण स्वागत किया। इसके पश्चात दिव्य शोभायात्रा संत निवास की ओर प्रस्थान कर गई।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
संत कथा वाचक श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महराज पहुंचे सागर : सागर वासियों ने की जोरदार आगवानी
______________
शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत मंचों की व्यवस्था की गई तथा द्वार-द्वार पुष्प वर्षा व आरती के माध्यम से महाराजश्री का अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा में पारंपरिक अखाड़ों, डमरू दल, बैंड पार्टियों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया। हर्ष और जयघोष से गूंजते “जै-जै” के उद्घोषों के बीच आगे बढ़ती शोभायात्रा ने पूरे मार्ग को आस्था के रंग से सराबोर कर दिया।
विधि विधान से स्वागत
धर्मश्री स्थित संत निवास पहुंचने पर मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा परंपरागत विधि-विधान के साथ पूज्य महाराजश्री का मंगल स्वागत एवं अगवानी की गई। पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था और क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का विशेष माहौल व्याप्त रहा।











0 comments:
एक टिप्पणी भेजें