गौर उत्सव : छात्राओं और महिलाओं हेतु मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
तीनबत्ती न्यूज: 22 नवंबर, 2025
सागर: गौर उत्सव के चौथे दिन डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के अब्दुल गनी खान स्टेडियम मे किया गया । जिसमें सबसे पहले म्यूजिकल चेयर में विश्वविद्यालय की छात्राओं, महिला स्टाफ और टीचर्स ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। छात्राओं के बीच खेले गए म्यूजिकल चेयर में प्रथम विजेता अपर्णा (बी. पी .ई. एस.) द्वितीय स्थान में पलक जैन (बी.पी.ई. एस.) और तृतीय स्थान में दीपल चौबे (बीए जेएमसी) की छात्रा विजेता रही वहीं महिला स्टाफ और टीचर्स के बीच इस मनोरंजक खेल में धन्यंत्री प्रजापति (स्कॉलर शिप सेक्शन) ने प्रथम, द्वितीय डॉ. कल्पना शर्मा (वूमेन क्लब), तृतीय संगीता (वूमेन क्लब) विजेता रही।
म्यूजिकल चेयर के इस कुर्सी तोड़ रोमांचित मुकाबले में सभी प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिला। रस्सा कस्सी खेल विश्विद्यालय स्टॉफ और टीचर्स की टीम ए ओर टीम बी के बीच हुआ खेला गया जिसमें टीम ए की कप्तान अंशिका गजभिए ओर टीम बी की कप्तान डॉ कल्पना रहीं। दोनों ही टीमों ने जीत के लिए अपने सदस्यों के साथ मिलकर रणनीति बनाई लेकिन इस रोचक मुकाबले में बी टीम ने अपनी चतुराई और ताकत का प्रदर्शन करते हुए टीम ए को हराते व गिराते हुए विजेता बनी। आखिर में लेमन स्पून रेस का आयोजन विश्विद्यालय स्टॉफ, टीचर्स और छात्राओं की दौड़ हुई।
विश्वविद्यालय स्टाफ और टीचर्स के बीच हुई रेस में प्रथम विजेता श्वेता जैन, द्वितीय ओमिका सिंह, तृतीय डॉ कल्पना शर्मा रही। छात्राओं के बीच हुई लेमन स्पून रेस में प्रथम विजेता रोशनी (बी पी ई एस), द्वितीय सोनिया चौधरी( बीए जेएमसी), तृतीय रुचि रावत (बी पी ई एस ) विजेता रही।
समन्वयक विवेक बी. साठे, डॉ सुमन पटेल, महेंद्र कुमार बॉथम व प्रभुकांत सहित विश्वविद्यालय की महिला स्टाफ, टीचर्स व महिला क्लब की सदस्य उपस्थित रहीं। शारीरिक शिक्षा विभाग, पत्रकारिता विभाग सहित विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सभी मुकाबलों का लुत्फ उठाया।
















0 comments:
एक टिप्पणी भेजें