Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीना कॉलेज की प्राचार्य रेखा बरोठियाके खिलाफ गंभीर आरोप: जांच की मांग, अभाविप ने दी आंदोलन की चेतावनी

बीना कॉलेज की प्राचार्य रेखा बरोठियाके खिलाफ गंभीर आरोप: जांच की मांग, अभाविप ने दी आंदोलन की चेतावनी


तीनबत्ती न्यूज: 18 नवंबर, 2025

सागर। अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला पदाधिकारियों ने शा. स्नात्तकोतर महाविद्यालय बीना की प्राचार्य डॉ. रेखा बरेठिया पर नियमों का उल्लंघन करने, भाई भतीजा वाद को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्राचार्य के कार्यकाल की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। शासकीय पीजी कॉलेज बीना की प्राचार्य के कार्यकाल में वित्तीय और आर्थिक अनियमितताओं के साथ नियम विरुद्ध तरीके से की गई नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक दीनदयाल सिंह ठाकुर ने की है.

सिविल लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री ठाकुर और नगर मंत्री आदित्य घोषी एवं सहमंंत्री निकिता तिवारी ने प्राचार्य के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं को लेकर जमकर आरोप लगाए गए. 

उन्होने बताया कि प्राचार्य डॉ रेखा बरेठिया ने अपनी बहू जया पंथी को बायोटेक विभाग में अतिथि विद्वान बनाया गया है जो कि नियम विरुद्ध है तो वहीं वीरेंद्र पंथी को विदिशा, गंजबसौदा से बीना में साथ में रखा गया है. जनभागीदारी समिति अध्यक्ष की नियुक्ति न होने के कारण बैठक नहीं हो रही है और समिति की राशि का दुरुपयोग हो रहा है. जिला सयोजक दीनदयाल सिंह ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में संभाग कमिश्नर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की गई है उसके बाद भी प्राचार्य पर कार्रवाई न होना गंभीर बात है। उन्होंने डॉ. बरेठिया के पूरे कार्यकाल की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। 

यह भी पढ़ेंSagar: SIR सर्वे: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : तीन एसडीएम, 15 तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस, तीन बूथ लेवल अधिकारी निलंबित

ठाकुर ने बताया कि डॉ. वरेठिया ने अपनी बहू सहित अपने परिचितों को बिना विज्ञापन निकाले नियुक्ति दी है जिसकी जांच होना चाहिए। उन्होंने एक भृत्य को भी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता न होने के बावजूद नियुक्ति दी है। प्राचार्य ने जनभागीदारी समिति के मद का दुरूपयोग किया है कॉलेज की वेवसाईट बनाने के नाम पर भी आर्थिक अनिमितताएं की गई है। कॉलेज में खेल विभाग में सामग्री खरीदने के नाम पर गड़बड़ी की गई है। ठाकुर ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य के खिलाफ पांच शिक्षिकों ने अलग-अलग लिखित शिकायतें की है किन्तु उन्हें डरा धमकाकर उन शिकायतकर्ताओं के बयान बदले गये। एसडीएम के सामने ही कॉलेज के कर्मचारियों को धमकाकर उन पर एसीएसटी एक्ट लगवाने की धमकी दी जाती है। 

यह भी पढ़ेंसांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ लता वानखेड़े के नेतृत्व में खुरई में यूनिटी मार्च निकाला गया ▪️50 लाख की लागत से सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित होगी: भूपेंद्र सिंह

इन सभी मामलों में उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए। अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीना में लंबा आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में करोड़ रुपए की लागत से महिला छात्रावास का कोई उपयोग नहीं हो रहा है। इस छात्रावास की सामग्री भी नियम विरूद्ध तरीके से प्राचार्य के घर में उपयोग हो रही है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive