बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: बारिश भीगते पहुची विशेष किशोर ईकाई,रुकवाया बाल विवाह

सागर: बारिश भीगते पहुची विशेष किशोर ईकाई,रुकवाया बाल विवाह

सागर। विशेष किशोर ईकाई सागर ने आज बारिश  में भीगते हुए शादी स्थल पर पहुची और बाल विवावह रुकवाया। ईकाई की प्रभारी ज्योति तिवारी ने बताया कि  विशेष किशोर पुलिस इकाई को  फोन द्वारा सूचना दी गई कि बाहुबली कॉलोनी एक बाल विवाह होने जा रहा है । जिसकी इकाई ने पुलिस अधीक्षक को अवगत करा कर तुरंत ही थाना कोतवाली पहुंची। जहां स्टाफ साथ लेकर बाहुबली कॉलोनी पहुंचे वहां जाकर पता चला कि यह विवाह खुरई के ग्राम दलपतपुर में होने जा रहा है ।तुरंत ही पूरी टीम थाना खुरई रवाना  हुई खुरई थाना स्टाफ साथ लेकर हम सभी ग्राम दलपतपुर रवाना हुए।

पढ़े : फफूंद लगे खाने के मामले में एक कर्मचारी निलंबित, विधायक शेलेन्द्र जैन ने की बीएमसी की समीक्षा

महिला बाल विकास चाइल्डलाइन टीम सभी लोग दलपतपुर  पहुंचे बहुत तेज बारिश हो रही थी और हम सब भीगते हुए ग्राम  दलपतपुर पहुंचे । जहां विवाह  की रस्म हो रही थी ।जयमाला होने जा रही थी सभी लोग शादी के कार्यक्रम में लगे हुए थे।  हम सब को वहां देख कर  सभी लोग घबरा गए और शादी का कार्यक्रम रोक दिया ।  पूछने लगे कि क्या हो गया मैडम आप सब यहां क्यों आए हैं ।तब हमने उन्हें बताया कि हमें बाल विवाह की सूचना मिली है और यहां नाबालिग बालिका का बाल विवाह हो रहा है।

पढ़े :सागर: चना तुलाई के एवज में पाँच हजार की रिश्वत लेते समिति प्रबंधक पकड़ाया ,
लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

तब वह कहने लगे कि नहीं बालिका 19 वर्ष की है यहां बाल विवाह नहीं हो रहा है ।तब हमने लड़की की मार्कशीट मंगवाई बा पूछा कि इसमें लड़की की उम्र 17 वर्ष है। तो वह सभी लोग घबरा गए और कहने लगेगी मैडम शादी हो जाने दो तब हमने ने बताया कि यह विवाह कानूनन अपराध है और हम यह विवाह अभी नहीं होने देंगे ह।म सब बारिश में भीगते हुए यहां तक आए हैं ।यह कानूनन अपराध है और यह बाल विवाह आप को रोकना होगा लड़के की उम्र 34 वर्ष लड़की की उम्र 17 वर्ष थी।बहुत मुश्किलों के बाद यह बाल विवाह हम रोक पाए । यहां वाएल विवाह  जैन समाज आदिवासी समाज में होने जा रहा था। टीम में शामिल ज्योति तिवारी ,साजिद हुसैन, मुकेश यादव ,महिला बाल विकास से साधना खटीक एवं जया मिश्रा परियोजना अधिकारी खुरई एवं चाइल्ड लाइन से वर्षा ठाकुर ,धर्म पटेल एवं कोतवाली स्टाफ रिचा गर्ग खुरई स्टाफ शामिल एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर शामिल रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive