बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

बाल दिवस पर शिक्षकों ने दीं रंगारंग प्रस्तुतियां


बाल दिवस पर शिक्षकों ने दीं रंगारंग प्रस्तुतियां 

सागर - ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में आज बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिक्षिका श्रीमती निशिता सिंह द्वारा बच्चों की सफलता के लिए प्रार्थना की गई। तत्पश्चात शिक्षकों द्वारा सामूहिक प्रार्थना गीत सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु...... प्रस्तुत किया गया। श्रीमती सुरभि तिवारी के संयोजन में सुनीता दुबे दिशा कृपलानी ज्योत्सना सिंह वर्षा चतुर्वेदी श्वेता मथुरिया लीना पटेल आदि के द्वारा गल्ला गूढ़िया ढ़ोलीड़ा...... पंजाबी गीत पर सुंदर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 


कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन के लिए उनसे पहेलियां पूछ कर पुरस्कार प्रदान किए गए। शिक्षकों ने अपने बचपन की खट्टी-मीठी यादों को ताजा करते हुए क्लास रूम पर आधारित नाटिका का शानदार मंचन किया। इस कार्यक्रम ने खूब तालियां बटोरीं। जिसमें प्रमुख पात्र श्री रीतेन्द्र जैन करिश्मा फोगाट रंजना सिंह सुनीता शर्मा कविता सिंह खुशबू शर्मा निधि पांड्या शिवांगी अग्रवाल नितेश सिरोठिया दीपांशु जैन रहे एवं संयोजन श्रीमती रोली शर्मा का रहा। घर मोरे परदेसिया...... गीत पर सुरभि तिवारी ने मनमोहक  एकल नृत्य प्रस्तुत किया। 

श्री रविंद्र नायक ने बच्चों को अपनी स्टैंड अप कॉमेडी के माध्यम से खूब गुदगुदाया। बच्चों ने भी आनंद लेते हुए खूब ठहाके लगाए। मेल स्टाफ द्वारा कोरोनावायरस नाटिका की प्रस्तुति भी दी गई। बच्चों की ओर से छात्रा प्रमुख  कर्निका जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन शिक्षिका अनुराधा परोहा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती पारुल साहू केसरी प्राचार्या श्रीमती लिज़ी लुईस शिक्षक गण एवं बच्चे उपस्थित रहे। अंत में सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive