बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कमलनाथ व दिग्विजय सिंह से की मुलाकात महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने कांग्रेसजनो के साथ★ सुनील जैन के परिवारजनों को बेचैनी हुई होगी, मेरे कहने से निधि बनी प्रत्याशी, यह चुनाव मै लड़ रहा हूँ सागर से

कमलनाथ व दिग्विजय सिंह से की मुलाकात महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने कांग्रेसजनो के साथ

★ सुनील जैन के परिवारजनों को बेचैनी हुई होगी, मेरे कहने से निधि बनी प्रत्याशी, यह चुनाव मै लड़ रहा हूँ सागर से


सागर। नगर निगम कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल के एवं महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री  एवं म,प्र, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ  के साथ  भेंट कर मुलाकात की । इस अवसर पर कमलनाथ जी ने सागर के करीब 100 कांग्रेसी नेताओं से बैठकर चुनावी गतिविधियों पर चर्चा की।


अच्छा प्रत्याशी मिला है कांग्रेस को

पूर्व सीएम कमलनाथ ने पार्टिंनो से मिलते ही कहा कि आज मैं बहुत प्रसन्न हूं जो हमें कांग्रेस का इतना अच्छा प्रत्याशी मिला है यह टिकिट सुनील जैन नहीं मांगा। यह टिकट मैंने स्वयं बुलाकर निधि जैन के लिए दिया है क्योंकि उनका नाम हमारे पास सबसे ज्यादा आ रहा था और सभी लोगों ने एकजुट होकर निधि जैन को प्रत्याशियों ने बनाने का हमसे बोला । हम जानते हैं कि हमारे इस निर्णय से सुनील जैन के परिवार में थोड़ी  बैचेनी आई होगी । लेकिन आज मेरे कहने से कांग्रेस की प्रत्याशी बनी। यह सभी कांग्रेस जन सुन लो यह इशारा काफी है  यह चुनाव  में लड़ रहा हूं सभी लोग जी जान से लग जाओ हमें महापौर के साथ-साथ वार्ड पार्षदों को भी जिताकर अपनी पूरी परिषद बनाना है।  इसमें किसी प्रकार की कोई भी गलती स्वीकार नहीं की जाएगी। जो वार्ड जिताकर लायेगा उसे पुरूष्कृत किया जायेगा ।




पूर्व सीएम दिग्विजय से की मुलाकात

इसके उपरांत सागर के सभी कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री  राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह  के निवास पर पहुंचे। उन्होंने भी सभी से मिलकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि हमें महापौर का तो अच्छा प्रत्याशी मिल गया है अब  परिषद में भी अच्छे प्रत्याशी लाकर पूरी परिषद अपनी बनाएं जिससे सागर में एक नया माहौल पैदा हो  और सागर का विकास चरम सीमा पर हो ईमानदार महापौर और ईमानदार पार्षदों की टीम जब सागर नगर निगम में पहुंचेगी तो कांग्रेश आगामी चुनावों में भी अपने सभी प्रत्याशी जीतेगी।


सुरेश पचौरी से मिले कांग्रेसजन

इसके उपरांत सभी कार्यकर्ता पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी  के निवास पर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया ।उन्होंने कहा हम सभी लोग अति शीघ्र सागर आएंगे और हमारी जो कर्मठ लगन शील ईमानदार प्रत्याशी सागर नगर निगम महापौर को मिली है ।उस के माध्यम से हम सागर का महापौर जीतकर साथी पूरी परिषद जीतकर कांग्रे स्कोर पुनः खड़ा करेंगे और आगामी सभी चुनावों में कांग्रेश जीतकर एक नया इतिहास बनाएगी।

ये कांग्रेसजन मिले
भोपाल में मुलाकात करने वालो में  प्रमुख रूप से सुरेंद्र चौधरी पूर्व मंत्री ,दाऊ साहब बुंदेल सिंह बुंदेला ,सुरेंद्र सुहाने, रामजी दुबे विजय साहू, मुकुल पुरोहित देवेंद्र तोमर राम कुमार पचौरी सिन्टू कटारे  ,राकेश राय,व मोनी केशरवानी ,राजकुमार पचौरी ,मुकेश खटीक ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली खान ,महेश जाटव पार्षद ,राजेश उपाध्याय सुनील जैन ठेकेदार ,अजीम खान रोशनी ,वसीम खान ,मुन्ना विश्वकर्मा राहुल चौबे जितेन चौधरी ,चेतन कृष्ण पांडे ,गज्जू भाई जान ,विक्रम चौधरी ,मार्शल खान आशीष जैन बंटी श्री पाइप ,रोहित सेन अनिल सोनी ,विवेक मिश्रा ,अकील हजारी वकील साहब ,मान सिंह पार्षद ,भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी रंजीता राणा शहर के अनेक कांग्रेसी जन उपस्थित थे । उक्त आशय की जानकारी प्रशांत समैया ने दी ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive