बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

विधानसभा चुनाव 2023 : मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक शैलेंद्र जैन ने भरे नाम निर्देशन पत्र▪️विधायक शैलेंद्र जैन विसाल जुलूस के साथ पहुंचे पर्चा दाखिल करने

विधानसभा चुनाव 2023 : मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक शैलेंद्र जैन ने भरे नाम निर्देशन पत्र

▪️विधायक शैलेंद्र जैन विसाल जुलूस के साथ पहुंचे पर्चा दाखिल करने


तीनबत्ती न्यूज :21 अक्टूबर, 2023
सागर
:  विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया आज अधिसूचना जारी  होने के साथ ही  प्रारंभ हो गई। नाम निर्देशन पत्र  30 अक्टूबर तक जमा होंगे । नाम निर्देशन के प्रथम दिन जिले में दो नाम निर्देशन पत्र जमा हुए ।सागर जिले के खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से  श्री भूपेंद्र सिंह एवं सागर  विधान सभा  निर्वाचन क्षेत्र से श्री शैलेंद्र जैन के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए।
______________________

देखिए : नामांकन पत्र दाखिल और भव्य रेली


_____________________




खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के  श्री भूपेंद्र सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी श्री रविश श्रीवास्तव के समक्ष अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। श्री भूपेंद्र सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अभ्यर्थी सहित चार व्यक्तियों की उपस्थिति में अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया।इस अवसर पर  वरिष्ठ भाजपा नेता विजय जैन वट्टी, देशराज यादव, अबिराज सिंह उपस्थित थे।


सागर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन ने नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने अपना नाम निर्देशन पत्र सागर के रिटर्निंग अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह के समक्ष  जमा किया। पहले दिन जिले के अन्य 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया। रविवार को अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे। अब सोमवार 23 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे।


सागर के विकास का वचन देता हू : शैलेंद्र जैन

▪️नामांकन जमा करने जा रहे शैलेंद्र जैन का नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत

भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने शनिवार को निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने विधायक श्री जैन भव्य रैली के साथ पहुंचे जिसमें सांसद श्री राजबहादुर सिंह,महापौर श्री संगीता सुशील तिवारी, पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश श्री आनंद स्वरूप शुक्ल, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार,श्रीमती अनु श्री शैलेंद्र जैन,पार्षद गण सहित सागर नगर के प्रबुद्धजन,विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम जन उत्साह उमंग के साथ शामिल हुए।

नामांकन रैली तीनबत्ती म्युनिसिपल स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंची रैली में कार्यकर्ता गण पार्टी ध्वज लेकर आगे चल रहे थे जिससे सम्पूर्ण दृश्य भाजपा मय था वही कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी "सागर में क्या खिलेगा–कमल खिलेगा कमल खिलेगा के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर रहे थे। भव्य नामांकन रैली का क्षेत्र वासियों द्वारा जगह जगह द्वार द्वार श्री जैन का शॉल श्री फल फूल माला पुष्पवर्षा  एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया।
सागर नगर के सभी सामाजिक वर्गों से गणमान्य जन उपस्थित रहें नामांकन रैली में मातृ शक्ति की अभूतपूर्व उपस्थित देखी गईं। नामांकन रैली का समापन स्वीडिश मिशन स्कूल के प्रांगण में हुआ।

इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरे प्राण प्रण से चुनावी मैदान में है जिसका परिणाम आज की इस अभूतपूर्व नामांकन रैली में दिख रखा हैं आज की यह ऐतिहासिक रैली बता रही सागर में कमल खिल रहा हैं और ऐतिहासिक मतों के साथ शैलेंद्र जी चौका लगा रहें हैं।

विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक रैली भाजपा के प्रति सागर वासियों के आशीष का प्रकटीकरण हैं जो मतदान के पूर्व अपने फैसले को दर्शा रहा हैं   भारतीय जनता पार्टी के प्रति सागर वासियों का यह स्नेह देखकर मन द्रवित हैं में मेरे सागर विधानसभा के बृहद परिवार के प्रत्येक सदस्य को यह वचन देता हूं कि सदैव आपकी सेवा और सागर के विकास के लिए तत्पर रहूंगा। 
नामांकन रैली में श्री सुखदेव मिश्रा,डॉ प्रदीप पाठक,अनिल तिवारी, विधिन आर्य, संतोष तिवारी, श्याम तिवारी, विनय तिवारी,महेश बिलहरा संतोष घड़ी,ईश्वर लाल साहू राजकुमार ठससु, शैलेंद्र साहू, ऋषभ बांदरी वीरेंद्र माल्थोंन, अनूप उर्मिल,नरेश यादव,विनोद तिवारी, सोमेश जड़िया,धर्मेंद्र खटीक,संतोष तिवारी, अशोक अग्रवाल,मुन्ना अहिरवार, सुनील जैन,आनंद जैन, वी के सांडिल्य विष्णु खटीक,संदीप साहू,अनवर राइन, अशोक सोनी राजेंद्र जड़ीया चंद्र प्रकाश सुनाया, शैलेंद्र खंपरिया,कमल जैन अशोक साहू, सुबोध आर्य, आदित्य नामदेव,महेंद्र राय, संजीव जड़ीया माखन सोनी,इम्तियाज खान,प्रदीप श्रीवास्तव, अभिषेक अग्रवाल,प्रकाश गुरु,रामू घोषी मस्तराम घोसी,राजू सेन, राजेश गुप्ता, उत्कर्ष श्रीवास्तव,प्रताप घोसी,के के मिश्रा राजेंद्र सेन दीपिका मालवीय, अनीता अहिरवार ,संध्या इटोरिया मनोरमा विनय मिश्रा, अनुज साहू रोहित दुबे,उपाध्याय सुषमा यादव,सरोज साहू यशोदा विश्वकर्मा, नाशिर खान ओमप्रकाश सोनी, प्रदीप यादव,रज्जू सिंघई, अन्नी शाह, मनोज डेंगरे, सुनील डेंगरे,जय श्री चादर निशा सिंधे,स्वाति हलवे,अर्पित अहिरवार,शैलेंद्र साहू दीपेश साहू सहित पार्षद गण, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता नगर वासी उपस्थित रहें।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive