बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गौ सेवा संघ ने मनाई गोपाष्‍टमी पर्व धूमधाम से

गौ सेवा संघ ने मनाई  गोपाष्‍टमी पर्व  धूमधाम से

सागर।  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गौ सेवा सघं प्रांगण मोतीनगर में गोपाष्‍टमी पर्व धूम-धाम से मनाया गया आज सुबह 7 बजे नगर विधायक श शैलेन्‍द्र जैन ने गौ सेवा संघ के सदस्‍यों एवं पण्डितों के साथ मंत्रोच्‍चार के साथ गौमाताओं एवं गौपालकों ने भगवान श्री कृष्‍ण का पूजन कर कार्यक्रम का शुभआरंभ किया ।पं. श्री पुरूषोत्‍तम चौबे, पं. श्री लखन लाल जी, पं. श्री चन्‍द्रकान्‍त त्रिपाठी जी, पं. श्री श्‍याम सुन्‍दर मिश्रा जी, एवं पं. यशेवर्धन चौबे जी ने अलग – अलग दलों में गोपियों एवं कतकारियों को भगवान श्री कृष्‍ण एवं गौमाताओं की कथाऍं सुनाई एवं पं. श्री श्‍याम सुन्‍दर मिश्रा जी ने गौमाता पर भजन सुनाकर भावविभोर कर दिया ।


गौ सेवा संघ अध्‍यक्ष श्री लालचंद घोषी ने अध्‍यक्षीय संबोधन में गौ सेवा संघ के विगत 103 वर्षों की यात्रा का वर्णन करते हुए गौमाता के निमित्‍त भूमि पर अवैध कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध जनसहयोग से लगातार संघर्षरत रहने का संकल्‍प दोहराया एवं जनप्रतिनिधियों शासन प्रशासन की मिलीभगत का भंडाफोड़कर गौ सेवा संघ की भूमि को अवैध कब्‍जा से मुक्ति दिलाने हेतू सभी सज्‍जनों एवं गौ भक्‍तों का आवाहन किया गौ सेवा संघ के पूर्व अध्‍यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक श्री संतोष सोनी मारूती ने संबोधित करते हुए गौ सेवा संघ के प्रतिवद्धता दर्शाते हुए कहा की वै सदैव गौमाता के प्रति पूर्ण समर्पित है एवं गौमाता के हितार्थ सदैव संघर्षरत रहेंगे संरक्षक श्री सुरेश सोनी एडवोकेट, पूर्व अध्‍यक्ष श्री लोकनाथ मिश्र, सचिव श्री रूपकिशोर अग्रवाल ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किये। कार्यक्रम में ग्राम सिलैरा से पारंपरिक वेशभूषा में एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ वरेदी नृत्‍य दल ने दिवाली गायन एवं नगडि़यों व मृरगों की थाप पर सभी गोपियों व कतकारियों भगवान कृष्‍ण को समर्पित नृत्‍य पर थिरकने को मजबूर कर दिया । महिलाओं ने भी दिवाली गायन कर खुब नृत्‍य किया व गायों का पूजन कर उनके नीचे से निकलकर सर्वमंगल की कामना कि ।गौपालकों द्वारा देशी गायों के संवर्धन व संरक्षण को वड़ावा देने के उद्देश्‍य से स्‍वरूप स्‍वरूप देशी गायों की प्रतियोगिता में 19 गायों ने भागीदारी की।


 जिसमें श्री चमन विश्‍वकर्मा की थारपारकर नश्‍ल की देशी गाय राधा ने प्रथम स्‍थान श्री सनिल घोषी की देशी श्‍यामा गाय ने द्वतिय स्‍थान व श्री कमलेश मिश्रा की सफेद देशी गाय ने तृतिया स्‍थान प्राप्‍त किया 16 गायों के पालकों को भी सम्‍मानित कर सांत्‍वना पुरूषकार दिये गये ।पं. श्री मुन्‍नालाल चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि गौ सेवा संघ की भूमि पर अबैध कब्‍जे को हटाने के संघर्ष में वे सदैव पांच हजार कतकारियों के साथ गौ सेवा संघ के साथ रहेंगे।कार्यक्रम में गौ सेवा संघ के ट्रस्‍टी उपाध्‍यक्ष श्री आकाश गौड़, कोषाध्‍यक्ष कार्तिक साहू,सहसचिव सचिन पटेल,प्रंबधकार्यकरिणी सदस्‍य राजा ठाकुर, अनिल रजक, महेन्‍द्र गुप्‍ता, प्रभात मिश्रा, रनछोड़ी लाल सोनी, गौपालक, रामप्रकाश यादव, समेत अनेक गौभक्‍त व गोपालक उपस्थित रहे । मंडल उपाध्‍यक्ष रीतेश मिश्रा, अंकित बोहरे, अध्‍यक्ष बड़ा बाजार छात्र संघ उपाध्‍यक्ष आनंद घोषी एवं एलायंस इन्‍टरनेशनल क्‍लब के सदस्‍य भी शामिल थे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive