बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डॉ गौर विवि के प्रो. जिनेंद्र कुमार जैन एवं प्रो.मनिंदर सिंह पाहवा भारतीय लेखांकन परिषद के पदाधिकारी निर्वाचित

डॉ गौर विवि के प्रो. जिनेंद्र कुमार जैन एवं  प्रो.मनिंदर सिंह पाहवा भारतीय लेखांकन परिषद के पदाधिकारी निर्वाचित

तीनबत्ती न्यूज : 13 दिसंबर, 2023
सागर : भारतीय लेखांकन परिषद का वार्षिक अधिवेशन त्रिवेंद्रम (केरल) में दिनांक 9, 10 दिसंबर 2023 को आयोजित हुआ l इस अधिवेशन में वाणिज्य विभाग डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर (मध्य प्रदेश) के विभागाध्यक्ष प्रो जिनेंद्र कुमार जैन प्रथम अकादमिक सत्र के संयुक्त अध्यक्ष रहे l इस सत्र की विषय वस्तु निगमित क्षेत्र में प्रगटन  व्यवहार रहा l  इस सत्र में 78  शोध पत्र पढ़े गए l भारतीय लेखांकन परिषद के  त्रि वर्षीय चुनाव प्रक्रिया मतदान के माध्यम से दिनांक 10 दिसंबर 2023 को त्रिवेंद्रम में संपन्न हुई l  
इस राष्ट्रीय अकड़ में संगठन में वाणिज्य विभाग डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के विभागाध्यक्ष प्रो जिनेंद्र कुमार जैन संयुक्त सचिव के पद हेतु अपने प्रतिद्धन्दी  से 202 मतों से विजय  हुए l  इस चुनाव में पांच उम्मीदवार  जिनमें सर्वाधिक मत  232 प्रोफेसर जिनेंद्र कुमार जैन को प्राप्त हुए तथा  प्रतिद्धन्दी  को 30 मत प्राप्त हुए l केंद्रीय विश्वविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर जिनेंद्र जैन की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय परिसर में खुशी का माहौल है l संयुक्त सचिव के चुनाव में प्रोफेसर जिनेंद्र कुमार जैन की विजय के  अतिरिक्त विभाग के प्रो मनविंदर सिंह पाहवा  को भारतीय लेखांकन परिषद की कार्य परिषद में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया गया l 

भारतीय लेखांकन परिषद (IAA ) अमेरिकन लेखांकन परिषद का भारतीय स्वरूप है, इस परिषद में वार्षिक अधिवेशन में लेखांकन के आयाम के साथ लेखांकन शिक्षा एवं शोध पर व्यापक शोध कार्य प्रस्तुत किए जाते हैं l


 भारतीय स्तर पर आयोजित इस अधिवेशन में लगभग 1000 प्रतिभागी उपस्थित रहे l मतदान का अधिकार इस के संविधान के अनुसार केवल आजीवन सदस्यों को ही प्राप्त है इस अपेक्स परिषद द्वारा देश के विभिन्न विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम निर्माण एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है l 


 प्रोफेसर जैन कि इस जीत  पर लेखांकन परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर अप्पाराव ,कोषाध्यक्ष प्रो सत्यजीत ,सह कोषाध्यक्ष प्रो गड्डम नरेश रेड्डी तथा लेखांकन शोध जनरल की  मुख्य संपादक प्रोफेसर निमी देव  द्वारा ससम्मान पदाधिकारीयों  में शामिल किया गयसाथ ही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता, विभाग के सदस्य प्रोफेसर मानवेंद्र सिंह पाहवा , डॉ रूपाली सैनी, डॉ अनिता कुमारी, डॉ सुषमा यादव, डॉ गौतम प्रसाद एवं विभागीय शोधार्थी सारांश, हर्षिता, मोहित,महिमा, अंकित एवं विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकों ने वाणिज्य विभाग की इस उपलब्धि एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभाग की उज्जवल छवि स्थापित करने पर बधाई प्रेषित की।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive