धूमधाम से मना बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का 17 वां स्थापना दिवस : कैंसर हॉस्पिटल के लिए पहली किश्त 79 करोड़ की मंजूर
▪️बीएमसी को मिला 3 करोड़ का बजट : डीन के प्रयासों से
तीनबत्ती न्यूज: 06 नवंबर ,2025
सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का 17 वां स्थापना दिवस मनाया गया। सेंट्रल लाइब्रेरी के लेक्चर हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से की गई। तत्पश्चात नर्सिंग छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रूप में डीन डॉक्टर पीएस ठाकुर ने कहा गया कि इस कॉलेज के प्रथम डीन स्वर्गीय डॉ एस सी तिवारी के महत्वपूर्ण योगदान से लेकर डीन एवं अधीक्षक पदों पर रहे प्रत्येक व्यक्ति के हर संभव प्रयासों ने बीएमसी को उच्च पायदान पर पहुंचाया है।
प्रदेश के टॉप टेन में सागर के छात्र
उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीएमसी के एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं प्रदेश में टॉप 10 में आ रहे हैं । साथ ही भोपाल एवं दिल्ली एम्स में भी पीजी के लिए चयनित हो रहे हैं। वर्तमान में बीएमसी में इलाज की बेहतर सुविधाएं आम जनता को मिल रही हैं जिसमें मुख्य रूप से सर्जरी विभाग के तहत ब्रेस्ट ओपीडी, मेडिसिन विभाग के तहत एंडॉक्राइन, ईएनटी विभाग में स्पीच थेरेपी, रेडियोलाजी विभाग में सीटी एवं एमआरआई की सुविधा वर्तमान में उपलब्ध है। निकट भविष्य में 150 बेड का कैंसर हॉस्पिटल प्रारंभ होने जा रहा है जिसकी पहली किश्त, 79 करोड रुपए स्वीकृत हो चुकी है जिससे सागर संभाग की 80 लाख आबादी को शीघ्र कैंसर रोग के इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें विशेष रूप से लीनियंट, रेडियोथैरेपी, पेट स्कैन, न्यूक्लियर मेडिसिन एवं ऑंकोलॉजी की सुविधा महानगरों की तर्ज पर मिलना प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि, वर्तमान में स्त्री रोग एवं प्रसूति रोग विभाग के अंतर्गत 50 के एवरेज से डिलीवरी हो रही है जिसमें 25 सिजेरियन एवं क्रॉनिकल डिलीवरी भी की जा रही हैं। गायनी विभाग में पीजी की संख्या बढ़ने से शीघ्र ही और बेहतर सुविधाएं जनता को उपलब्ध होगी।वर्तमान में एमबीबीएस की 250 सीटों के हिसाब से हॉस्टल एवं क्लासरूम तथा 9 मॉड्यूलर ओटी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
सीएम शिवराज सिंह ने किया था भूमिपूजन
डॉ अमर गंगवानी ने बीएमसी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा नवंबर 2007 में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी जो सन 1964 में बने रीवा मेडिकल कॉलेज के 47 वर्ष उपरांत बुंदेलखंड अंचल में पहला एवं प्रदेश का पांचवा मेडिकल कॉलेज बनाया गया। अक्टूबर 2009 में एमसीआई द्वारा एमबीबीएस की 100 सीटों की अनुमति प्रदान की गई जिसके उपरांत 5 नवंबर 2009 को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा आधिकारिक उद्घाटन करते हुए इस कॉलेज का नाम बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज कॉलेज रखा। जहां 2009 में एमबीबीएस की 100 सीट हुआ करती थी आज 150 हो गई हैं, इसी तरह 2019 में एमडी/एमएस की तीन सीट के मान्यता के साथ वर्तमान में 2025 में इनकी संख्या 81 हो गई है एवं बीएससी नर्सिंग की 60 सीट जो बढ़कर 100 एवं पैरामेडिकल की 180 सीट वर्तमान में हैं।
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, फैकेल्टी, एमबीबीएस एवं पीजी के छात्र-छात्राएं, नर्सिंग की छात्राएं, कार्यालय स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित नर्सिंग स्टाफ भारी संख्या में मौजूद रहे।अंत में अधीक्षक डॉ राजेश जैन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया।
बीएमसी को मिला 3 करोड़ से अधिक का बजट
बुन्देलखण्ड शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के माध्यम से आमजन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं लगातार विस्तार हो रहा है। डीन डॉ पीएस ठाकुर के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं, जिसमें उल्लेखनीय रूप से बीएमसी के सभी बाथरूम, शौचालयों ,ओटी कंपलेक्स, आपातकालीन ओटी सहित संपूर्ण परिसर में विद्युत मरम्मत के कार्य के लिए 3 करोड़ से भी अधिक रुपए का बजट प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि मरम्मत कार्यों हेतु मुख्य अभियंता लो.नि.वि.सागर परिक्षेत्र सागर द्वारा प्रस्तुत विस्तृत प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति के आधार पर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।डॉ पीएस ठाकुर ने बताया कि उक्त सभी कार्यों को पूरी गुणवत्ता और गति के साथ रूप दिया जाएगा, जिससे शीघ्र बीएमसी में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ ही आम व्यक्तियों को अस्पताल परिसर में एक बेहतर सुविधायुक्त माहौल भी मिल सकेगा।मीडिया प्रभारी डॉ सौरभ जैन ने बताया कि जिन कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है उसमें बीएमसी के सभी तलों के शौचालयों एवं बाथरूम में पी.वी.सी. पाईप फिटिंग एवं मरम्मत कार्यों के लिए 201.08 लाख रुपए, महाविद्यालय के आपातकालीन ओ.टी. ब्लॉक में मरम्मत कार्य हेतु 20.27 लाख रुपए सहित अन्य मरम्मत कार्यों के लिए कुल मिलाकर 323.72 लाख रुपए की बजट स्वीकृति प्राप्त हुई है।
_______________









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें