SAGAR: मालगोदाम रोड के किनारे का अतिक्रमण बुल्डोजर से हटवाया
तीनबत्ती न्यूज: 8 नवम्बर 2025
सागर: सभी नागरिक नगर निगम से पास नक्शे के मुताबिक ही अपना भवन आदि निर्माण कराएं और उसी के अनुरुप जगह का उपयोग सुनिश्चित करें, उक्त बात नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री ने शनिवार को डिम्पल पेट्रोल पम्प के पास बनी चार मंजिला इमारत की भवन अनुग्या, नक्शा आदि चैक करते हुए कही। उन्होंने उक्त इमारत के सभी दस्तावेज देखे और टेप से भवन की नाप करायी। उन्होंने उक्त भवन के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की जगह हैंडलूम की दुकान देखकर उक्त भवन स्वामी को लेंड यूज़ नक्शे के अनुसार करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा की नक्शे के अनुसार इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग बनना थी और यहां कामर्शियल दुकान का उपयोग किया जा रहा है इसे बदले अन्यथा की स्थिति में नक्शा केंसिल कर दिया जायेगा।
___________
वीडियो देखने क्लिक करे
निगम कमिश्नर ने उठाए सड़क पर फेंके गए गन्ना की छिलके : फेकने वाले #वृद्ध की दी समझाइश
____________
उन्होंने राधा तिराहा से डिम्पल पेट्रोल पम्प तक सड़क चौड़ीकरण में बाधक भवन की दीवार व अन्य कच्चे निर्माण पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवाया। उन्होंने कहा की सागर शहर के रहवासी शहर में कहीं भी अतिक्रमण कर कच्चा पक्का निर्माण न करें। सभी नागरिक शासन की गाइड लाईन अनुसार नगर निगम द्वारा भवन निर्माण अनुग्या परमिशन आदि लेकर ही अपने भवन का निर्माण करें नगर निगम द्वारा नक्शा पास करते समय तय मानक अनुसार आवश्यक प्रत्येक पहलु की जाँच की जाती है और नक्शा पास किया जाता है ताकि भविष्य में आने वाले समय में आपकों अतिक्रमण हटवाने जैसी समस्या न हो। इसके साथ ही निगमायुक्त ने संजय ड्राइव रोड पहुंचकर ट्रैफ़िक पार्क के पास झलकरी बाई की मूर्ति स्थापित करने हेतु निर्माणधीन प्लेटफार्म की प्रगति देखी।______________
_______________
____________________________
___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें