Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रतिभावान बच्चों को अपना टेलेंट दिखाने का अवसर यह प्रतियोगिता : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️सागर में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, 51 दिनों तक चलेगा

प्रतिभावान बच्चों को अपना टेलेंट दिखाने का अवसर यह प्रतियोगिता :  मंत्री गोविंद राजपूत

▪️सागर में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, 51 दिनों तक चलेगा 


तीनबत्ती न्यूज:  05 नवंबर 2025

सागर जिला मुख्यालय पर सागर संसदीय क्षेत्र का सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। लगभग डेढ़ माह तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को होगा। इस सांसद खेल प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत से लेकर संसदीय क्षेत्र स्तर तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर खाद्य  मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि देश में होनहार बच्चों की कमी नहीं है केवल उन्हें मंच देने की आवश्यकता है ताकि वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें यह कार्य  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस प्रतियोगिता के माध्यम से शुरू किया गया है और देश के गांव-गांव के प्रतिभावान बच्चों को खेल का मंच उपलब्ध कराने के लिए देश भर में सांसद खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं जिनके माध्यम से पहले गांव फिर ब्लॉक और ब्लॉक के बाद जिला और जिला के बाद लोकसभा स्तर पर होनहार खिलाड़ियों का चयन किया जा सके।  

सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और खेल मंत्री श्री मनडाविया का प्रयास है कि गांव की मिट्टी में खेलने वाला बच्चा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और पूरे देश का नाम रोशन करें इसलिए ऐसी बच्चों को मंच प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सांसद खेल प्रतियोगिताओं का देश भर में आयोजन कराया जा रहा है।यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर तक चलेगी और इसमें गांव-गांव से खिलाड़ी चुनकर पहले पंचायत स्तर पर फिर ब्लॉक स्तर पर फिर विधानसभा स्तर पर और उसके बाद लोकसभा स्तर पर भाग लेंगे। विधानसभा स्तर पर माननीय विधायकों के नेतृत्व में चलती रहेगी और 25 दिसंबर को इसका समापन होगा।      


कार्यक्रम में नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए सांसद की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से गांव स्तर के खिलाड़ी चुनकर आएंगे और उन्हें भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा उन्होंने क्रांति गौड का जिक्र करते हुए कहा कि इससे सिद्ध होता है कि सामान्य खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकता है। कार्यक्रम को कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे और सागर जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी ने भी संबोधित किया 

सांसद खेल प्रतियोगिता में 10 खेल खेले जाएंगे। जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो खो, शतरंज , रस्साकश्सी, एथलेटिक्स।

ये रहे शामिल

 इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार,  जिला अध्यक्ष श्री संध्या भार्गव, श्री हरिराम सिंह ठाकुर, श्री मुकेश तिवारी कुरवाई, मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिही लाल अहिरवार, सांसद खेल महोत्सव के समन्वयक श्री अनिल तिवारी , प्रभु दयाल पटेल,प्रदीप पाठक, श्रीमती तृप्ति ठाकुर, विनोद तिवारी, नरेश यादव, श्री उमेश सिंह केवलारी संतोष ठाकुर बीना, रामेश्वर नामदेव निकेश गुप्ता, देवेंद्र फुसकेले, रवि ठाकुर, शिवकुमार यादव, आशा लता सिलाकारी, लक्ष्मण सिंह ठाकुर विक्रम सोनी धीरज सिंह मौर्य जगन्नाथ गुरैया,  आमजन उपस्थित रहे।______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive