पुनः भक्तिमय होगा सागर: अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय जी के मुखारविंद श्रीमद्भागवत कथा का होगा आयोजन 19 नवंबर से
तीनबत्ती न्यूज: 02 नवंबर ,2025
सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री जैन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा व्यास परम पूज्य श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य कथा 19 नवंबर से 25 नवंबर तक सिद्ध क्षेत्र बालाजी मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी।
आयोजन को लेकर बैठक
इस आयोजन को लेकर विधायक निवास ‘धर्म श्री’ पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के अनेक धर्मप्रेमी बंधु एवं समाजसेवी शामिल हुए और आयोजन की तैयारियों को लेकर अपने विचार रखे।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि विगत वर्ष जिस प्रकार नगरवासियों ने अपार स्नेह और प्रेम दिया, उसी का परिणाम है कि पूज्य महाराज श्री ने एक वर्ष के भीतर ही पुनः सागर में कथा का समय दिया। यह हमारे लिए अत्यंत सौभाग्य का विषय है।श्रीमती अनुश्री जैन ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ठाकुर जी की कृपा से हमारा सागर पुनः वृंदावन मय होगा, भक्ति का अमृत रस बहेगा। आप सभी इस पुण्य आयोजन के सहभागी बनें।
ये हुए शामिल
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पाठक, डॉ. वीरेंद्र पाठक, सुखदेव मिश्र, प्रमोद उपाध्याय, अनूप उर्मिल, धर्मेंद्र खटीक, कपिल स्वामी, भरत तिवारी, दीपक तिवारी, महाकौशल रम्मू तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पूज्य पुजारी बंधु उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव दिए।








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें