Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: रोड चौड़ीकरण में दिग्गजों के अतिक्रमण पर चका बुलडोजर : जनता का मिला सहयोग ▪️सड़क के चौड़ीकरण से विकास के नए रास्ते खुलेंगे और गुजरने वालों को नया सागर देखने मिलेगा : निगम कमिश्नर

SAGAR: रोड चौड़ीकरण में दिग्गजों के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर : जनता का मिला सहयोग

▪️सड़क के चौड़ीकरण से  विकास के नए रास्ते खुलेंगे और गुजरने वालों को नया सागर देखने मिलेगा : निगम कमिश्नर 


तीनबत्ती न्यूज: 02 नवंबर 2025

सागर:  सागर शहर और शहरवासियों के हित के लिए नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के नेतृत्व में बीते एक सप्ताह से नगर निगम के बुल्डोजर आदि मशीनी संसाधनों की मदद से लगातार अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा रोड चौड़ीकरण की जद में आने वाले सभी अतिक्रमण हटाने की लगातार चल रही ऐतिहासिक कार्यवाही में रहवासियों का भी सहयोग मिल रहा है।

 ___________

 वीडियो देखने क्लिक करे

अतिक्रमण : प्रतिष्ठित बी एस जैन परिवार की जगह पर चला निगम काबुलडोजर

___________

दिग्गजों के अतिक्रमण पर चले बुलडोजर

रविवार को बी एस जैन परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में उनके मकानों, बुंदेला परिवार की मौजूदगी में उनकी बाउंड्रवॉल सहित अन्य कई अतिक्रमण हटाएँ गए। धर्मश्री से मोतीनगर चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधक अतिक्रमण को ध्वस्त करने हेतु रविवार को भी जारी रही इस कार्यवाही के दौरान कई रहवासियों ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने का कार्य किया।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

अतिक्रमण हटाने में भेदभाव : कांग्रेस ने किया विधायक शैलेंद्र जैन के कार्यालय पर प्रदर्शन ▪️विधायक ने कांग्रेसियों का लिया ज्ञापन

___________

 


निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा की संविधान चौक से मोतीनगर तक जो सुव्यवस्थित रोड हेतु चौड़ीकरण व निर्माण होना है उसकी पर्याप्त चौड़ाई हेतु उक्त रोड किनारे रहवासी अपना-अपना अतिक्रमण हटाकर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा की आज रोड चौड़ीकरण में बाधक बन रहे बी एस जैन बगीचा के मकान और उसके सामने बने बी एस जैन के स्टॉफ क्वार्टर के अतिक्रमण सहित अन्य कई अतिक्रमणों को निगम बुल्डोजर की मदद से हटाया गया है। कार्यवाही के दौरान बी एस जैन परिवार द्वारा सहयोग करते हुए खप्पर, और छप्पर की टीन शेड आदि स्वयं हटावाएं।

यह भी पढ़ेंअतिक्रमण हटाओ मुहिम में भेदभाव : कांग्रेस ने विधायक कार्यालय पर किया प्रदर्शन : लापता के लगाए पोस्टर ▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने लिया ज्ञापन : आयुक्त से करेंगे चर्चा

उक्त रोड के रहवासियों ने मेरी अपील पर अपने-अपने अतिक्रमण स्वयं हटाने का कार्य भी किया और कुछ लोगों द्वारा अभी भी हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा की यह कार्य नगर और रहवासी नागरिकों के हित में है यह बात यहां के जागरूक नागरिक समझते हैं इसलिए उक्त अतिक्रमण हटाने की मुहिम में स्थानीय रहवासियों का सहयोग मिल रहा है। मुझे निगम अमले के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के दलबल को बुलाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। इस सड़क के चौड़ीकरण से आपके और आपके मोहल्ले के विकास के नए रास्ते खुलेंगे और यहां से गुजरने वालों को एक नया सागर देखने मिलेगा।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive