Editor: Vinod Arya | 94244 37885

निगमायुक्त ने किया निरीक्षण : 12 से अधिक डेयरी संचालकों पर की कार्यवाही : नल कनेक्शन काटने के साथ अतिक्रमण तुड़वाया

निगमायुक्त ने किया निरीक्षण : 12 से अधिक डेयरी संचालकों पर की कार्यवाही : नल कनेक्शन काटने के साथ अतिक्रमण तुड़वाया


तीनबत्ती न्यूज: 07 नवंबर,2025

सागर : नगर पालिक निगम अंतर्गत शहर के समस्त 48 वार्डों में पशु डेयरी संचानल प्रतिबंधित है। निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के नेतृत्व में सागर शहर को पशु विचरण मुक्त बनाने के लिए गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन से चलाई जा रही मुहिम लगातार जारी है। शुक्रवार को निगमायुक्त निगम अमले के साथ वार्ड-वार्ड में गलियों का निरीक्षण करने पहुँचे। 


इन वार्डो का किया निरीक्षण

उन्होंने संत कबीर वार्ड, विवेकानंद वार्ड, राजीव नगर वार्ड, मोहन नगर वार्ड सहित रविशंकर वार्ड आदि वार्डों में डेयरी संचालन करते पाये जाने पर मंजे यादव डेयरी, भरत यादव डेयरी, लल्लू यादव डेयरी, तुलसी साहू, परमान्नद साहू, हर्ष मन्नू साहू, रिशु घोषी डेयरी, पूरन चंद साहू डेयरी, गुड्डू कोष्टी डेयरी आदि के नल कनेक्शन कटवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही विवेकानंद वार्ड में डेयरी संचालक वीरेंद्र यादव द्वारा गली में अवैध अतिक्रमण कर बनाये गए टीन शेड को हटवाने के लिए दिवार तुड़वाई, मवेशी बाँधने हेतु बने खुनेते आदि तुड़वाएं। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी  राजकुमार खत्री ने निरीक्षण के दौरान समक्ष में खड़े निगमकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा की शहर में डेयरी संचालन करने वालों के नल कनेक्शन काटने के साथ ही उनके भवनों के स्वामित्व एवं भवन अनुज्ञा संबंधी दस्तावेजों की जांच करें क्योंकि ऐसा देखने में आया है की अक्सर डेयरी संचालन हेतु घरों में पर्याप्त जगह न होने की स्थिति में उक्त डेयरी संचालक शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर डेयरी हेतु टीनशेड आदि लगा लेते हैं। सड़कों पर अपनी डेयरी के पशु बांधकर आवागमन बाधित करने के साथ ही गंदगी फैलाते हैं। ऐसी स्थिति पायी जाने पर उक्त डेयरी संचालकों का अतिक्रमण भी तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। पेयजल की बर्वादी करने और स्वच्छता में बाधक बनने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा की निगम द्वारा अभियान चलाकर की जा रही इस कार्यवाही का असर सभी वार्डों में दिखने लगा है। जागरूक डेयरी संचालक अपनी अपनी डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट कर रहे हैं। 

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

1 comments:

  1. न्यूज़ तो बनाते हो लेकिन हिंदी सही नहीं लिखते हो उलटी सूधी भाषा लिखते हो जो हमारे समय में दूसरी कक्षा बच्चा लिखता था

    जवाब देंहटाएं

www.Teenbattinews.com

Archive