Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : लोकायुक्त पुलिस ने जिला कोषालय के क्लर्क को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

Sagar : लोकायुक्त पुलिस ने जिला कोषालय के क्लर्क को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया 



तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2025

सागर : लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिला कोषालय सागर में पदस्थ एक क्लर्क को  चपरासी से 1500 रु0 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। क्लर्क ने एरियर्स निकालने के एवज में रिश्वत ली थी। चपरासीने पत्नी का इलाज कराने के लिए एरियर्स निकाला था। 

__________
सागर की बेटी का गौरव

_________


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक  धनीराम बांगर पिता सुदामाप्र साद बांगर निवासी पुरब्याऊ टौरी गणेश घाट के आगे तुलसी होटल के सामने जिला सागर ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें जिला कोषालय सागर में  पदस्थ सहायक ग्रेड 3 राम जी कोरी द्वाराएरियस के लंबित बिलों को पास कर भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। लोकायुक्त पुलिस ने जांच के बाद आज शुक्रवार को जिला कोषालय कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए 1500 रु0 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

टीम में ट्रैप कर्ता अधिकारी रणजीत सिंह ,इंस्पेक्टर अभिषेक वर्मा, हवलदार शफीक खान, आरक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, आदेश तिवारी ,प्रदीप दुबे आदि शामिल रहे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण न करने पर 06 तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने दिए कारण बताओ नोटिस

फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण न करने पर 06 तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने दिए कारण बताओ नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च 2025

सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण न करने एवं कार्यों को लंबित रखने वाले राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया। साथ ही समय सीमा में जवाब दाखिल न करने अथवा संतोषजनक जवाब न होने की स्थिति में नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही करने का आदेश भी दिया है।

__________
सागर की बेटी का गौरव
_________
इन्हें दिया गया नोटिस

नोटिस प्राप्त अधिकारियों में बंडा तहसीलदार श्री महेंद्र चौहान, नायब तहसीलदार बंडा श्रीमती ममता मिश्रा, शाहगढ़ तहसीलदार श्री ज्ञानचंद राय, मालथौन तहसीलदार  श्री प्रेम नारायण सिंह, तहसीलदार  सागर ग्रामीण, तहसीलदार देवरी श्री विकास सिंह भदौरिया, तहसीलदार बीना श्री सुनील शर्मा शामिल हैं।

कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से जारी कारण बताओं नोटिस के अनुसार राजस्व अधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। फार्मर रजिस्ट्री की लंबित प्रगतियों की समीक्षा करने पर अधिकारियों के क्षेत्रांतर्गत लक्ष्य के अनुसार फार्मर आई.डी. का कार्य नहीं किया जाना पाया गया है। अधिकारियों के द्वारा विगत दिवसों में न्यूनतम कार्य किया गया। फार्मर आई.डी. का कार्य अधिकारियों के स्तर पर लंबित है।

यह भी पढ़े पत्रकार मुकुल शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज होने के विरोध में पत्रकारों ने किया चक्काजाम : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे ▪️खनिज अधिकारी ने पत्रकार से की अभद्रता दी गालियां : पुलिस ने नहीं लिखी पत्रकार की FIR ▪️पुलिस की कार्यशैली की चारो तरफ निंदा

यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है परन्तु उक्त अधिकारियों के द्वारा कार्य को गंभीरता से नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों का उक्त कृत्य शासकीय सेवा में अपनी जिम्मेदारियों के प्रति उदासीनता का प्रतीक है तथा  स्वच्छंद व्यवहार एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को प्रकट करता है जो कि सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 एवं सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 अंतर्गत अक्षम्य है। इसी आधार पर उक्त राजस्व अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया तथा उक्त नोटिस का जवाब  दिनांक 10/03/2025 को शाम 4 बजे समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है, जवाब प्राप्त नहीं होने अथवा संतोषजनक नहीं पाये जाने की दशा में नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही करने का आदेश भी दिया गया है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     

Share:

पत्रकार मुकुल शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज होने के विरोध में पत्रकारों ने किया चक्काजाम : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे ▪️खनिज अधिकारी ने पत्रकार से की अभद्रता दी गालियां : पुलिस ने नहीं लिखी पत्रकार की FIR ▪️पुलिस की कार्यशैली की चारो तरफ निंदा

पत्रकार मुकुल शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज होने के विरोध में पत्रकारों ने किया चक्काजाम : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे

▪️खनिज अधिकारी ने पत्रकार से की अभद्रता दी गालियां : पुलिस ने नहीं लिखी पत्रकार की FIR 

▪️पुलिस की कार्यशैली की चारो तरफ निंदा


तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2025

सागर। खनिज अधिकारी अनिकेत पडया की शिकायत पर गुरुवार को गोपालगंज थाना में पत्रकार मुकुल शुक्ला पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। जिसके विरोध में पत्रकारों ने गोपालगंज थाना में जाकर विरोध किया। साथ ही खनिज अधिकारी पर मारपीट और गालियां देने की शिकायत की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पत्रकारों ने लाल स्कूल के सामने चक्काजाम कर दिया। गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे से चक्काजाम कर दिया। करीब आठ घंटे बाद पत्रकार रात में हटे। आज 07 मार्च को पत्रकारों ने पुनः प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। पुलिस के इस रवैए की चारो तरफ निंदा हो रही है। मीडिया जगत में आक्रोश बना हुआ है। अनेक मीडिया संगठनों ने इसकी निंदा की है।



देखे : थाने के सामने धरना देते पत्रकार



पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे चक्काजाम स्थल

पत्रकारों के चक्काजाम की जानकारी लगते ही सागर से निकल रहे रहली विधायक पं. गोपाल भार्गव चक्काजाम स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की साथ ही उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वान दिया। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने मौके से ही कलेक्टर और एसपी से चर्चा की . उन्होंने विवाद की घटना को निंदनीय बताया। पत्रकारों द्वारा गुरुवार को लाल स्कूल के सामने चक्काजाम पर प्रशासन और पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। करीब 2 बजे से पत्रकारों ने चक्काजाम शुरू किया लेकिन रात 9 बजे तक कोई भी अधिकारी चक्काजाम स्थल पर नहीं पहुंचा था। इस दौरान मुकुल शुक्ला ने केरोसिन तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पत्रकारों ने बचाया। 

क्या है पूरा मामला

बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे पत्रकार मुकुल शुक्ला खनिज अधिकारी अनिकेत पडया से एक मामले को लेकर बाईट करने उनके कार्यालय पहुंचे। तब खनिज अधिकारी द्वारा उन्हें बाइट देने से इनकार करते हुए उनके साथ गालियां देते हुए मारपीट कर अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया। जिसके वीडियो पत्रकार मुकुल शुक्ला के पास उपलब्ध हैं। इसके दूसरे दिन गुरुवार को खनिज अधिकारी द्वारा गोपालगंज थाने में जाकर पत्रकार मुकुल शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया।


पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ घटित घटना की कड़ी शब्दों में की निंदा

वरिष्ठ पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा अभद्रता करने की घटना की मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि पत्रकार साथी के साथ घटित घटना की रिपोर्ट थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा ना लिखा जाना और रिपोर्ट लिखाने के लिए पत्रकार साथियों के द्वारा कई घण्टों तक प्रदर्शन करने के बाद भी पुलिस द्वारा रिपोर्ट ना लिखना बेहद दुखद और पुलिस प्रशासन की दोषपूर्ण कार्य प्रणाली भी उजागर करता है। श्री चौधरी ने कहा है कि पत्रकार साथी मुकुल शुक्ला के साथ घटित घटना यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व में भी कई पत्रकार साथियों के साथ इस तरह की घटनाएं घटित होने के साथ-साथ उन पर झूठे प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं जिसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने पत्रकार साथी मुकुल शुक्ला के साथ घटित घटना की सूक्ष्म व निष्पक्ष जांच की जाकर कार्यवाही की मांग की है।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

कलागुरु विष्णु पाठक स्मृति सम्मान एवं लोक रंग समारोह का आयोजन ▪️पद्मश्री रामसहाय पांडेय व श्री हरगोविंद विश्व का किया गया सम्मान : लोकविधाओं की हुई प्रस्तुतियां

कलागुरु विष्णु पाठक स्मृति सम्मान एवं लोक रंग समारोह का आयोजन 

▪️पद्मश्री रामसहाय पांडेय व श्री हरगोविंद विश्व का किया गया सम्मान : लोकविधाओं की हुई प्रस्तुतियां

तीनबत्ती न्यूज : 06 मार्च ,2025

सागर :  रवीन्द्र भवन सागर में लोककला निकेतन सोशल वेलफेयर सोसायटी सागर द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से कलागुरु विष्णु पाठक की स्मृति में सम्मान एवं अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोककलाओं की अनेक प्रस्तुतियां भी दी गईं।

अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. ललित मोहन पूर्व विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रदर्शनकारी कला, संगीत एवं पत्रकारिता विभाग डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विभाग के डॉ. शैलेष आचार्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सूर्यकांत पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संस्कृतिविद् व श्यामलम के संचालक श्री उमाकांत मिश्र ने की। कार्यशाला के मार्गदर्शक वरिष्ठ लोककला विशेषज्ञ डॉ. ओम प्रकाश चौबे रहे। 

यह भी पढ़े : छतरपुर में टी आई ने खुद को गोली मारी : TI अरविंद कुजूर की मौत : सागर में था परिवार


कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठतम लोक कलाकार पद्मश्री राम सहाय पांडेय एवं श्री हरगोविंद विश्व जी को कलागुरु विष्णु पाठक स्मृति सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने लोककला निकेतन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के डॉ. अतुल श्रीवास्तव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लोक कलाओं के विकास तथा कलागुरु विष्णु पाठक के सम्मान में एक मील का पत्थर बताते हुए इसकी भूरि -भूरि सराहना की। अतिथियों ने कहा कि कलागुरु श्री विष्णु पाठक लोककलाओं के एक ऐसे विशाल वटवृक्ष थे जिसकी छत्रछाया में अनेकानेक लोक कलाकार अस्तित्व में आए और पुष्पित व पल्लवित हुये।


 

कार्यक्रम में अलंकरण व उद्बोधन सत्र के बाद रजनी दुबे द्वारा गणेश वंदना,कला निकेतन द्वारा बधाई, कालबेलिया, मनीष यादव द्वारा बरेदी तथा रामकिशन रजक द्वारा ढिमरयाई,काड़रा लोकनृत्यों की भव्य प्रस्तुतियां मंच से दी गईं जिनका उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में कार्यशाला निदेशक तथा आयोजक संस्था के प्रमुख डॉ. अतुल श्रीवास्तव एवं संयोजक रचना तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सतीश साहू ने किया।

ये रहे शामिल

कार्यक्रम के आयोजन में डां सुधीर तिवारी, संतोष पाण्डेय, रामनरेश तिवारी, जागेश्वर यादव, अभिषेक दुबे,मनीष यादव,आशीष खटीक, रीतेश चौरसिया,रजनी दुबे, अमित पटैल,पवन चौरसिया, प्रकाश कुशवाहा, कपिल चौरसिया, राहुल चौरसिया,राम ठाकुर आदि का विशेष सहयोग रहा  इस अवसर पर रवीन्द्र भवन में  नगर के लोककला प्रेमी दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

छतरपुर में टी आई ने खुद को गोली मारी : TI अरविंद कुजूर की मौत : सागर में था परिवार

छतरपुर में टी आई ने खुद को गोली मारी : TI अरविंद कुजूर की मौत : सागर में था परिवार


तीनबत्ती न्यूज : 06 मार्च , 2025

छतरपुर :  मध्यप्रदेश के छतरपुर में कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने अपने आवास पर खुद को गोली मार ली।  उनके खुदकुशी करने की सूचना मिलते ही डीआईजी, एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। मामला छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना एरिया के पेप्टेक टाउन का है। टी आई अरविंद कुजूर को सराहनीय कार्यों के लिए को पिछले साल दूसरी दफा केएफ रुस्तमजी सम्मान मिला था।

यह भी पढ़ेMP : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल 68 ASP और DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले

आवास पर मारी खुद को गोली

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने आज पेप्टिक टाऊन स्थित निवास पर गोली मार ली । हादसे की खबर लगते ही मौके पर छतरपुर विधायक ललित यादव, SDM अखिल राठौर पहुंच गए हैं। घटना की वजह क्या है, यह अब तक अज्ञात है।

बंगले के अंदर डीआइजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन, ASP विक्रम सिंह, SDM अखिल राठौर जांच में जुटे हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। खुद को गोली मारने और मौत के कारणों की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है। सभी अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

परिवार था सागर में 

बताया जा रहा है कि टीआई कुजूर की एक बेटी और एक बेटा है। दोनों बच्चे अपनी मां के साथ सागर में रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उनका परिवार सागर से छतरपुर के लिए रवाना हुआ है। कल शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।

सर्विस रिवाल्वर से मारी गोली

डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया कि अरविंद कुजूर थाना सिटी कोतवाली में सवा साल से पदस्थ थे। शाम 7 बजे फोन पर गोली मारकर सुसाइड करने की जानकारी मिली। उनका केयर टेकर साथ में था। उसने फोन कर घटना की जानकारी थाने में दी थी। डीआईजी ने बताया कि टीआई ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को शूट किया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की में से झांक कर देखा, उसके बाद लॉक तोड़ा। उन्होंने राइट हैंड से दाहिने कनपटी पर गोली मारी है।

दो दफा मिला केएफ रुस्तमजी सम्मान

टीआई अरविंद कुजूर ने पुलिस विभाग का नाम रोशन करते हुए के एफ रुस्तमजी सम्मान पाने में सफलता मिली थी।। उन्हें एक जघन्य मामले में आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने और हिंदू-मुस्लिम विवाद का निपटारा करने के लिए DGP द्वारा सम्मानित किया गया है. उन्हें साल 2023-24 के लिए विशिष्ट श्रेणी में आने के लिए पुरस्कार दिया गया है.टीआई अरविंद कुजूर को दूसरी बार मिला यह सम्मान मिला था।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive