Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवा एवं संस्कार के रूप में मनाया गया रिशांक तिवारी का जन्मदिवस ▪️स्वच्छता, वृद्ध सम्मान और सामाजिक सरोकारों की प्रेरक पहल

सेवा एवं संस्कार के रूप में मनाया गया रिशांक तिवारी का जन्मदिवस

▪️स्वच्छता, वृद्ध सम्मान और सामाजिक सरोकारों की प्रेरक पहल


तीनबत्ती न्यूज: 17 जनवरी, 2026

सागर: नगर में युवा नेता एवं समाजसेवी रिशांक तिवारी का जन्मदिवस इस वर्ष सेवा, संवेदना और संस्कार के भाव के साथ मनाया गया। जन्मदिवस के अवसर पर एक दिन पूर्व इसे “सेवा एवं संस्कार दिवस” के रूप में मनाते हुए दो सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य समाज के प्रति उत्तरदायित्व, मानवीय मूल्यों और सामाजिक चेतना को सुदृढ़ करना रहा।



कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः पहलवान बाबा मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान से हुई। इस दौरान उपस्थित युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रमदान करते हुए मंदिर परिसर की साफ-सफाई की और यह संदेश दिया कि धार्मिक स्थलों की स्वच्छता हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सेवा और श्रद्धा का यह संगम आयोजन को विशेष बनाता नजर आया।



इसके पश्चात वृद्धाश्रम के लगभग 30 बुजुर्गों के साथ आत्मीय समागम आयोजित किया गया। बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित कर उनके साथ समय बिताया गया। इस संवाद के दौरान बुजुर्गों ने अपने जीवन से जुड़ी दैनिक समस्याएँ, स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयाँ, अकेलापन तथा पारिवारिक उपेक्षा जैसी पीड़ाओं को साझा किया। आयोजकों ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना जिससे बुजुर्गों को अपनापन और सम्मान का अनुभव हुआ। इसी क्रम में सभी बुजुर्गों को संजय ड्राइव स्थित झील में क्रूज भ्रमण कराया गया। झील की प्राकृतिक सुंदरता के बीच यह क्रूज यात्रा बुजुर्गों के लिए अत्यंत आनंददायक और स्मरणीय अनुभव सिद्ध हुई।

क्रूज भ्रमण के उपरांत बुजुर्गों के लिए भोजन एवं जलपान की समुचित व्यवस्था की गई। संकल्प फाउंडेशन द्वारा बुजुर्गों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर बुजुर्गों ने आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसे अपने जीवन के सुखद पलों में से एक बताया और आयोजक को आशीर्वाद प्रदान किया।

इस दौरान रिशांक तिवारी ने बुजुर्गों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि “आप सभी हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। आपके अनुभव हमारे लिए मार्गदर्शक हैं। आपकी समस्याओं को सुनना और उनके समाधान का प्रयास करना हमारा कर्तव्य है। आपकी मुस्कान और आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।” उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज के बरगद के वृक्ष के समान हैं, जो जीवन की कठिन धूप में हमें अपनी छांव प्रदान करते हैं। हमें उनका निरादर नहीं करना चाहिए, बल्कि पूरे सम्मान, संवेदनशीलता और धैर्य के साथ उनकी सेवा करनी चाहिए। आज की युवा पीढ़ी को आगे आकर बुजुर्गों के साथ समय बिताना चाहिए और सेवा को अपने जीवन का संस्कार बनाना चाहिए।


यह आयोजन समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है कि विशेष अवसरों को दिखावे के बजाय सेवा, संवेदना और संस्कार के साथ मनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर सूर्यांश तिवारी, शुभम नामदेव, संचित शुक्ल, निष्कर्ष दुबे, नमन चौबे, हिमांशु साहू, शुभम गौतम, गणेश सेन, सागर जाटव, वरदान राजपूत, शुभम पहलवान, शिवांक तिवारी सहित अनेक युवा साथी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

राष्ट्रीय युवा उत्सव विकसित भारत 2047-यंग लीडर डायलॉग: सागर के युवाओं को मिली सफलता: कलाकारों को महापौर ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

राष्ट्रीय युवा उत्सव विकसित भारत 2047-यंग लीडर डायलॉग: सागर के युवाओं को मिली सफलता: कलाकारों को  महापौर ने  उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी


तीनबत्ती न्यूज: 17 जनवरी, 2026

सागर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव विकसित भारत 2047 – यंग लीडर डायलॉग में सागर जिले के युवाओं ने समूह लोक गायन विधा में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। सागर के कलाकारों ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता के 29 वर्षों के इतिहास में पहली बार प्रदेश को देशभर में प्रथम स्थान दिलाकर न केवल मध्यप्रदेश बल्कि बुंदेलखंड का भी गौरव बढ़ाया है।इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में विजेता कलाकारों ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी से सौजन्य भेंट की।

महापौर एवं महापौर प्रतिनिधि ने कलाकारों की मेहनत, अनुशासन और कला के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।


इस दल के निर्देशक कृष्ण विजय कलायतन संगीत संस्था, सागर के यश गोपाल श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में कलाकारों ने यह मुकाम हासिल किया। प्रस्तुति का नेतृत्व संजय कोरी ने किया। दल में रहली की साक्षी पटैरिया, सागर के ओम भट्ट, दमोह में जन्मे पंकज खरारे व हिमांश खरारे, विधान चौबे, बीना के यश पाठक व शिवांगी पाठक, राहतगढ़ के गोलू कुशवाहा, सेमरा के आदित्य दांगी तथा बांदरी के केशराज बादल सहित अन्य प्रतिभाशाली कलाकार शामिल रहे।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड के इन कलाकारों ने अपनी लोकसंस्कृति और कला के माध्यम से देशभर में मध्यप्रदेश की विशिष्ट पहचान बनाई है। यह उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि हमारे युवा प्रतिभाशाली हैं और उन्हें सही मंच व मार्गदर्शन मिले तो वे राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा सकते हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, एवं संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी एवं युवा भाजपा नेता सूर्यांश तिवारी ने  भी सभी कलाकारों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share:

Sagar : शुरू हुई पौधारोपण महोत्सव की तैयारियां: 18 जनवरी से शुरू होगा 11,000 पौधों को लगाने का संकल्प

Sagar : शुरू हुई पौधारोपण महोत्सव की तैयारियां: 18 जनवरी से शुरू होगा 11,000 पौधों को लगाने का संकल्प 


तीनबत्ती न्यूज: 16 जनवरी, 2026

सागर: पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी पहल के अंतर्गत सागर शहर में संकल्प फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने जा रहे वृक्षारोपण महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से प्रारंभ हो चुकी हैं। आगामी 18 जनवरी, रविवार से शुरू होने वाले इस महोत्सव के अंतर्गत शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में 11,000 पौधों का रोपण किया जाएगा। इस व्यापक अभियान को लेकर न केवल आयोजक संस्था बल्कि विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक एवं प्रशासनिक संगठनों में भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।


आयोजन को लेकर संकल्प फाउंडेशन द्वारा कई स्तरों पर तैयारियां की जा रही हैं जिससे यह अभियान दीर्घकालिक प्रभाव छोड़ सके। संकल्प फाउंडेशन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार वृक्षारोपण महोत्सव का शुभारंभ 18 जनवरी, रविवार, सुबह 10 बजे से किया जाएगा । प्रारंभिक पौधारोपण कार्यक्रम के लिए दो प्रमुख स्थलों का चयन किया गया है काकागंज श्मशान घाट परिसर एवं शासकीय प्राथमिक शाला, काकागंज ।


वृक्षारोपण महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों स्थलों पर जाकर भूमि की स्थिति, पौधों के रोपण की व्यवस्था, सिंचाई की संभावनाएं, सुरक्षा व्यवस्था तथा भविष्य में पौधों के संरक्षण से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने संबंधित कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि लगाए गए प्रत्येक पौधे के संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाए।


इस अवसर पर अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने कहा वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन न होकर हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। संकल्प फाउंडेशन का यह प्रयास है कि हम सिर्फ पौधे लगाएं ही नहीं बल्कि उन्हें जीवित रखें और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार करें।


कार्यक्रम स्थल की जानकारी प्रदान करते हुए जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा शुभम नामदेव ने बताया कि संकल्प फाउंडेशन द्वारा होने जा रहा यह वृक्षारोपण महोत्सव अभियान पूरे जनवरी माह तक चलेगा तथा सभी शहरवासियों से अपील की कि वे इस वृक्षारोपण महोत्सव में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को सफल बनाएं। यह अभियान केवल आज के लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य के लिए है।


इस अवसर पर मॉड्यूल ऑफ फॉरेस्ट ऐंड क्लाइमेट चेंज के जिलाध्यक्ष निष्कर्ष दुबे ने कहा आज जिस तरह से जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए वृक्षारोपण जैसे अभियानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। संकल्प फाउंडेशन द्वारा 11,000 पौधों के रोपण का संकल्प सराहनीय है और यह अन्य संस्थाओं एवं नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समाज का हर व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसकी जिम्मेदारी ले तो पर्यावरण संकट से काफी हद तक निपटा जा सकता है।


इस वृक्षारोपण महोत्सव की एक विशेषता यह है कि इसमें जनभागीदारी पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, स्वयंसेवी संगठनों, युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इस अवसर पर नमन चौबे , शुभम गौतम , मोनू लारिया , कार्तिक जाटव , कमलेंद्र जाटव, रत्नेश जाटव आदि उपस्थित रहे।

Share:

रुद्राक्ष धाम में श्रीराम कथा व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी बैठक ली पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

रुद्राक्ष धाम में श्रीराम कथा व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी बैठक ली पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने


तीनबत्ती न्यूज: 16 जनवरी, 2026

सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में रुद्राक्ष धाम प्रांगण में 31 जनवरी, 2026 से 6 फरवरी तक आयोजित श्री राम कथा एवं श्री दक्षिणमुखी हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के आमंत्रण पत्र वितरण कार्य हेतु सागर, नरयावली तथा खुरई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

___________

 वीडियो देखने क्लिक करे

रुद्राक्षधाम : श्रीहनुमान जी की प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा समारोह एवं सात दिवसीय श्रीरामकथा : परम पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से संपन्न होगी

_______________________

पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में घर घर आमंत्रण पत्र वितरण कार्य को 20 जनवरी तक पूर्ण करें ताकि पुनः बैठक कर कार्यक्रम के व्यवस्थाओं संबंधी दायित्वों को मिल जुल कर निर्धारित किया जा सके। बैठक में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सर्वप्रथम सागर नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आमंत्रण पत्र वितरण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित पार्षदगण व प्रमुख स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को वार्डों में प्रत्येक घरों तक व्यक्तिगत पहुंच कर आमंत्रण पत्र वितरित करने की जिम्मेदारी से जोड़ कर पूर्व की वितरण व्यवस्था के साथ दायित्व सौंपा।


पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में उपस्थित नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया नगर पालिका, कर्रापुर नगर परिषद, केंट छावनी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों तथा अनेक ग्राम पंचायतों व ग्रामों के पार्षदों व प्रमुख जनों को आमंत्रण पत्र वितरण के दायित्व से जोड़ा। अभी तक हुए वितरण कार्य के पत्रकों की समीक्षा की। खुरई विधानसभा क्षेत्र के छहों भाजपा मंडल अध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्रों के मंडलों में हो रहे आमंत्रण पत्र वितरण कार्यों का विवरण बैठक में रखा।

आमंत्रण पत्र वितरण व्यवस्था के संसदीय क्षेत्र प्रभारी पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आमंत्रण पत्र वितरण कार्य का प्रगति पत्रक रखा। उन्होंने बताया कि बीना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक  महेश राय व वरिष्ठ नेता श्री संजय बापट के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं की टीमों ने अच्छी योजना व दक्षता के साथ घरों में आमंत्रण पत्रों का वितरण किया है। सभी ने करतल ध्वनि से बीना में हुए वितरण कार्य की सराहना की। उन्होंने कुरवाई, सिरोंज व शमशाबाद में भी आमंत्रण पत्र वितरण कार्य योजना तथा प्रगति से बैठक को अवगत कराया।

महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने कहा कि इस बड़े धार्मिक पुण्य कार्य का संकल्प पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने लिया है उसे हम सभी कार्यकर्ता अपने परिश्रम व व समर्पण के साथ पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र भैया को मार्गदर्शन में सभी कार्यकर्ता सदैव उत्साह व जुनून से भरे होते हैं। उनकी संगठन क्षमता और प्रबंधन क्षमता के कारण ही वे बड़े से बड़े कार्यक्रम को सुगमता से सफल बनाते हैं जिसमें विभिन्न दायित्वों को निभाते हुए कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता के विकासकी प्रक्रिया भी चलती रहती है।आमंत्रण पत्र वितरण कार्य के जिला प्रभारी अनुराग प्यासी ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वितरण कार्य में संलग्न प्रतिनिधियों की जानकारी देते हुए प्रगति की जानकारी दी। संचालन में एमआईसी सदस्य शैलेंद्र ठाकुर ने किया।

ये रहे शामिल

बैठक में पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह,डा सुशील तिवारी,अनुराग प्यासी,जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल, गोविंद सिंह एड कर्रापुर, एमआईसी सदस्य विनोद तिवारी, नरेश यादव मंच पर उपस्थित रहे। बैठक में खुरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह लोधी, रविंद्र सिंह राजपूत, अनिल पाराशर, नीतेश यादव, राजपाल सिंह राजपूत, राहुल चौधरी, श्रीराम शास्त्री शुक्ला, राजकुमार सिंह महूना, सोमेश जड़िया, राजकुमार पटेल, पार्षद रूबी कृष्णकांत पटेल, रामू ठेकेदार, पूर्व महापौर अनीता अहिरवार, धर्मेन्द्र खटीक, सूरज घोसी, अमन चौरसिया, धर्मेन्द्र खटीक, देवेंद्र अहिरवार, श्रीमती रानी अहिरवार,अजय तिवारी देवलचौरी, अर्पित पांडे, महेश साहू, गौरी दक्ष, वीरेंद्र बहादुर सिंह रिछावर, श्यामसुंदर मिश्रा, विजय पटेल, अतुल नेमा, उमेश यादव, संतोष दुबे, नवीन भट्ट, राजकुमार सिंह ढाना, अजीतसिंह चील पहाड़ी, नरेश सिंह धनौरा, चंदू बुधवानी, सतेंद्र सिंह होरा,शुभम घोसी, प्रतीक चौकसे, शरद जैन, श्यामजी दुबे, राकेश चौबे, राजेश पाराशर, कृपाशंकर चौबे, राजेंद्र पटैरिया, विनोद प्रजापति, चेतराम अहिरवार, सिंथिल पड़ेले, रविंद्र सिंह गौर, लल्लू सिलानी, शैलेष वर्मा, अशोक अग्रवाल, अजब सिंह जरुआखेड़ा, कुंवर सिंह मैहर, देवेंद्र सिंह पीटर खिरिया, समर्थ दीक्षित, नरेन्द्र सिलाकारी, मनीष दुबे, नीलेश राय, विनोद चौकसे, बलवंत सिंह राठौर, कमलेश सोनी,अंजय यादव, डा मदन केसरवानी, राजा भैया धुबा, दिलीप नायक जरुआखेड़ा, चंद्रभान दाऊ, भरत सिंह डालता, सुदामा सुरवाया, रत्नेश सिंह सिरोंजा, विजय सिंह नयाखेड़ा, राजेंद्र सिंह सेमरा, केके सिंह गोरा, प्रदीप पांडे, राजू तिवारी, राजीव सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता, गणमान्य जन उपस्थित रहे।



Share:

धार्मिक जेहाद की भेंट चढ़ी किन्नर मोना अहिरवार: किन्नर रानी ठाकुर ▪️ हिंदू धार्मिक संगठन हुए एकजुट, प्रदर्शन की दी चेतावनी

धार्मिक जेहाद की भेंट चढ़ी किन्नर मोना अहिरवार: किन्नर रानी ठाकुर

 ▪️ हिंदू धार्मिक संगठन हुए एकजुट, प्रदर्शन की दी चेतावनी


तीनबत्ती न्यूज: 16 जनवरी, 2026

सागर : लव जिहाद,  लैंड जिहाद तो सुना ही होगा। लेकिन सागर से एक अलग मामला आया है। यहां पर किन्नरो में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। एक प्रेस वार्ता में किन्नर रानी ठाकुर ने आरोप लगाया कि सागर में किन्नर समाज धार्मिक जेहाद के चलते शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न का स्वीकार हो रहा है। इसी के चलते मोना अहिरवार जो कि रानी ठाकुर की शिष्या थी उसने सागर से भाग कर टीकमगढ़ में अपने निवास पर जाकर आत्महत्या की। अधिकतर किन्नर समाज रंग महल इतवारी टोरी पर निवास करता है, जो कि पिछले काफी समय से धार्मिक उत्पीड़न एवं धर्म परिवर्तन का अड्डा बना हुआ है। 

धर्म बदलने दवाब

रानी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से धर्म परिवर्तन का दबाव उन पर वह उनके साथी पर निरंतर डाला जा रहा है। हम सनातनी परंपरा के किन्नर है, किंतु मुझे ओर मेरे साथियों को नमाज पढ़ने एवं भवन के अंदर मुस्लिम परिधान पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह लोग बाजार से गौ माँस लाते हैं जिसे खाने को मजबूर किया जाता है, यदि हम लोग विरोध करते है तो लात घूंसे से मारपीट की जाती है। गिरोह की सरगना किरण उर्फ कलीम खान है इसके साथ में धर्म विशेष के गुंडो की फौज भी है। इन गुंडो की दम पर मारने की धमकी भी देती है। इन सारे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग उसके मोबाइल पर भी है। रानी ने आगे बताया कि इन्हीं सब प्रताड़नाओं एवं धर्म परिवर्तन के दबाव के चलते उसकी शिष्या मोना अहिरवार ने टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर में खुद के निवास पर जाकर आत्महत्या कर ली। मोना बहुत ज्यादा दुखी थी मैंने हिम्मत बंधाने के लिए बहुत समझाया परंतु इस दुखद घटना को नहीं रोक पाई। रानी ठाकुर ने कहा कि वह सनातन धर्म को ही मानती हैं मैं सनातनी हिंदू हूं और हिंदू ही रहूंगी एवं इसी धर्म में मरूंगी। मुझे  ना तो इस्लाम धर्म स्वीकार करना है और ना ही नमाज पढ़ना है। मुझे अपनी शिष्या मोना के लिये इंसाफ चाहिए  और मुझे अपनी धार्मिक सनातनी आस्था के साथ रहने के लिए अधिकार चाहिए। प्रेस वार्ता में रानी ने अपने आरोपों को सिद्ध करने के लिए कुछ धमकी भरे आडियो एवं फोटो जोकि उसके मोबाइल पर है प्रस्तुत किये। रानी ने वह वीडियो भी दिखाया जिसमें रंग महल के ऊपर छत पर मस्जिद का निर्माण कुछ समय पूर्व ही किया गया है। यह भी बताया कि हमें प्रताड़ित करने

बीजेपी नेता निकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि रानी ठाकुर विगत देढ माह से अपने ऊपर होने वाली प्रताड़ना की जानकारी हमें दे रही थी। हमने काफी समझाया भी कुछ दिन पूर्व रानी को सात आठ दिन के लिए उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए भी पहुंचाया जिससे मामला शांत हो सके। लेकिन प्रताड़ना इस हद तक पहुंची की मोना को आत्महत्या करनी पड़ी। रानी की जान को खतरा है, प्रशासन सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। हमने मोती नगर थाने में पेन ड्राइव में सारे सबूत मुहैया करा दिए है

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय दुबे ने संपूर्ण हिंदू समाज से आग्रह किया है की किन्नरों को दान देने से पहले इस बात की तहकीकात कर ले की किन्नर सनातनी परंपरा को मानने वाला है

पप्पू तिवारी ने कहा कि हम मांग करते हैं कि रंग महल के ऊपर मंदिर को तोड़कर जो मस्जिद बनाई गई है उसको ध्वस्त किया जाए।

हिंदू जागरण मंच से उमेश सराफ ने कहा कि किसी को कोई हक नहीं की सामने वाले को अपना धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर करें हिंदू के भेष धारण करके मुस्लिम किन्नरों का गिरोह सक्रिय है।एवं पुनः मंदिर निर्माण का कार्य किया जाए। पत्रकार वार्ता में महेश नेमा, अनुज परिहार ने भी अपने विचार रखें

 एसपी को दिया ज्ञापन

रानी ठाकुर ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए एवं उसके साथ की जा रही प्रताड़ना को रोकने के लिए एस. पी. के नाम ज्ञापन एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा को दिया।ज्ञापन देने वालो में अजय दुबे, निकेश गुप्ता, पप्पू तिवारी, अनुज परिहार, उमेश सराफ उपस्थित रहे। सभी ने शीघ्रता से कार्यवाही की मांग की।

Share:

कर्रापुर चक्काजाम: विधायक प्रदीप लारिया के हस्तक्षेप से शांत हुआ जन आक्रोश: निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा

कर्रापुर चक्काजाम: विधायक प्रदीप लारिया के  हस्तक्षेप से शांत हुआ जन आक्रोश:  निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा


तीनबत्ती न्यूज: 16 जनवरी, 2026

सागर :  नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद कर्रापुर के वार्ड क्रमांक-7 में निवासी बृजेन्द्र ठाकुर (पिता राजाराम ठाकुर) की संदिग्धावस्था में हुई मृत्यु के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने न्याय की मांग को लेकर कर्रापुर में चक्काजाम कर दिया।

____________

फेसबुक पर वीडियो देखने क्लिक करे

सुरखी में जैन मंदिर में चोरी: बाजार था बंद: थाने के सामने धरना

__________

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया तत्काल चक्काजाम स्थल पर पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली। परिजनों ने विधायक के समक्ष मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग रखी।जनभावनाओं और मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक श्री लारिया ने तत्काल प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल (PM Panel) से कराया। साथ ही, उन्होंने पुलिस प्रशासन को घटना की बारीकी और निष्पक्षता से जांच करने के कड़े निर्देश दिए ताकि सत्य सामने आ सके।


विधायक श्री लारिया की त्वरित सक्रियता, प्रभावी प्रशासनिक समन्वय और समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी नागरिक शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया गया। विधायक ने परिजनों को आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Share:

सुरखी में जैन मंदिर में चोरी: घटनाओं के विरोध में बाजार बंद रहा : थाने के सामने धरना

सुरखी में जैन मंदिर में चोरी: घटनाओं के विरोध में बाजार बंद रहा : थाने के सामने धरना 


तीनबत्ती न्यूज: 16 जनवरी, 2026

सागर: सागर जिले के  सुरखी में 5 दिन पहले छोटे जैन मंदिर में चोरी की घटना और चोरी की अन्य वारदातों को लेकर आक्रोषित जैन समाज के साथ पूरे क्षेत्र के लोगों ने सामूहिक रूप से 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और थाने के सामने धरना दिया। 

____________

फेसबुक पर वीडियो देखने क्लिक करे

सुरखी में जैन मंदिर में चोरी: बाजार था बंद: थाने के सामने धरना

__________

वीरेंद्र जैन ने बताया कि सुबह 10 बजे से आक्रोशित सभी समाजों के लोग थाने के सामने इकट्ठे हो गए और पिछले दो माह में चोरी की 50 से ज्यादा घटनाओं को पुलिस के द्वारा नहीं पकड़े जाने पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पुलिस की खिलाफ जमकर नारेबाजी की और थाने के स्टाफ को बदलने की बात कही।  जैन मंदिर से लगभग 5 किलो से अधिक चांदी के 20 छत्र चोरी हो गए थे और कुछ नगदी भी अज्ञात चोर ले गए हैं । इसके अलावा छोटी-मोटी चोरियां और खेतों में किसानों की बिजली की मोटरों की चोरियों की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज हैं लेकिन एक भी चोर को पुलिस ने पकड़ा नहीं है । 


जिला पंचायत अध्यक्ष से भूमिले थे लोग

 इस संदर्भ में जिला पंचायत के अध्यक्ष और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत सुरखी पहुंचे थे और जैन समाज के लोगों को उन्होंने चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया था लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से चोर अब तक नहीं पकड़े जा सके है । 


ये हुए शामिल

घटनाक्रम में भाजपा नेता सरमन सिंह ठाकुर, अरुण गौतम, महाराज सिंह ठाकुर, नर्मदा सिंह ठाकुर नंदकिशोर भार्गव, सतेंद्र सिंह ठाकुर, उत्तम मासाब, वीरेंद्र जैन, अनिल जैन, दीपक जैन, बिंदु जैन, प्रशांत जैन, संटू जैन, संतोष बड़कुल, अरविंद बड़कुल, बालचंद जैन, अभय जैन, दिनेश बड़कुल, सुरेंद्र जैन, राहुल जैन सहित सागर से पहुंचे पूर्व विधायक सुनील जैन, सागर जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, अजय जैन लंबरदार, अवधेश जैन जैसीनगर, राजकुमार जैन, अजय जैन, कमलेश जैन, अरविंद जैन पठा, निर्मल जैन बिलहरा के अलावा गौरझामर,देवरी,ढाना, बिलहरा, मकरोनिया, आदि स्थानों के जैन समाज के लोगों के साथ सुरखी ग्रामीण क्षेत्र के सैकडो लोगों ने इस प्रदर्शन और धरना में अपनी सहभागिता दी। 

एसडीओपी देवरी शशिकांत सरयाम, थाना प्रभारी रामू प्रजापति ने धरना स्थल पर लोगों से चर्चा कर कुछ दिन के लिए धरना स्थगित करने की अपील की और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। सुरखी पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए जरूर उठाया है।

Share:

Sagar: शहर कांग्रेस में वार्ड कमेटी बनाने के लिए ब्लॉक की बैठक

Sagar: शहर कांग्रेस में वार्ड कमेटी बनाने के लिए ब्लॉक की बैठक 


तीनबत्ती न्यूज: 15 जनवरी, 2026

सागर : जिला शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 3 के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की प्रथम बैठक का आयोजन राजीव नगर वार्ड में किया गया है।  जिसमें ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष महेश जाटव ने ब्लॉक अध्यक्ष की सराहना करते हुए कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का शीघ्र गठन करने के लिए युवाओं महिलाओं बुजुर्गों और बुद्धिजीवी वर्गों की टीम का शीघ्र गठन करें ।  

महेश जाटव ने कहा कि शहर की 48 वार्ड में हमें वार्ड कमेटी का गठित करना है जिसमें सभी वर्गों को महिलाओं को साथ लेकर इन कमेटियों का मजबूती से संचालन हो इस ओर ब्लॉक अध्यक्षों को बड़ी तेजी से काम करना है क्षेत्र में कुछ भूमाफियाओं ने अपनी जमीनों की कीमत बढ़ाने के लिए गरीबों की मकान दुकानों पर बुलडोजर चलवाए जो क्षेत्र के लोग कभी नहीं भूलेंगे।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: रुद्राक्षधाम : श्रीहनुमान जी की प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा समारोह एवं सात दिवसीय श्रीरामकथा : परम पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से संपन्न होगी : आयोजक : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

___________

नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र मित्र ने कहा कि मुझे इस पद पर देकर जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करुंगा।बैठक का आयोजन करने वाले गोपाल प्रजापति ने कहा कि पुलिस द्वारा प्रजापति समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है उनके ट्रैक्टरों को जबरदस्ती पकड़ा जा रहा है इस पर रोक नहीं लगी तो आगामी समय में सभी एक होकर इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेगें

बैठक का संचालन कमलेश तिवारी ने किया एवं आभार आनंद हैला ने माना बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र राजे,महेश अहिरवार, गोपाल प्रजापति,बंटी कोरी, नरेश सनकत, श्रीदास रैकवार, सुनील पाहवा, आनंद हैला,दीनदयाल तिवारी, नीलेश प्रजापति, योगराज कोरी, भगवान् दास प्रजापति, अनिल दक्ष, आदि ने संबोधित किया बैठक में शैलेष अकेला, तज्जु भाई जान  रविंद्र दुबे आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन बैठक में उपस्थित थे।



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive