बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर जिले में 14 मई को 14 वॉ कोरोना पाजिटिव मरीज मिला , बाहरी लोग बढ़ा रहे संकट,जानकारी दे


सागर जिले में 14 मई को 14 वॉ कोरोना पाजिटिव मरीज मिला , बाहरी लोग बढ़ा रहे संकट,जानकारी दे

#COVID19_SAGAR

सागर । सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है।बाहर से आये लोग संक्रमित पाए जा रहे है। जैसे जैसे रिपोर्ट सामने आ रही है  वैसे वैसे इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। आज 14 मई की सुबह सागर के गोपाल गंज - शिवाजीनगर के  पटेल नगर में इंदौर से आये एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। कल सुबह भी सागर में तीन युवकों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली थी।इसके बाद अब सागर में हालात बिगड़ते जा रहे है। 

पढ़े : गुना में भीषण सड़क हादसा, यूपी के 8 मजदूरों की मौत, 50 से ज्यादा घायल*

प्रभावित क्षेत्र में पहुचा प्रशासन

शिवाजी वार्ड स्थित पटेल नगर में कोरोना पीड़ित युवा  मिलने के पश्चात क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार  सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया सीएमएचओ डॉक्टर एम एस  सागर पीडब्ल्यूडी की श्री एचएस जयसवाल जितेंद्र तिवारी नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणयकमल खरे गोपालगंज थाना प्रभारी श्री दाहिमा सहित अधिकारियों ने दौरा कर क्षेत्र को कंटेनमेंट बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई एवं सैनिटाइजर एवम दवा का छिड़काव प्रारंभ करा दिया है

पढ़े : सागर का पहला कंटेन्मेंट झोन कृष्णगंज अब मुक्त, आदेश जारी
बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डीन डॉ जी एस पटेल  ने बताया कि 12 मई को यह युवक सागर आया था। जिसकी रिपोर्ट आज आई।  बाहर से आये लोगो की जांच जारी है। सभी से अपील  है कि बाहर से आये लोगो की सूचना दे ताकि संक्रमण  फैलने से बचा जा सके। 
अब सागर जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या  बढ़कर 14 हो गई है। इनमे आठ एक्टिव मरीज है। जिनका कोविड हॉस्पिटल में इलाज जारी है। इनमे  5 स्वस्थ्य  होकर घर वापिस जा चुके है।  बीना निवासी एक मरीज संतराम  की भोपाल में मौत हो चुकी है। 

पढ़े : बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप,  "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत

उधर सागर में मरीज बढ़ने से कण्टेन्मेंट क्षेत्र बढ़ रहे है। इसके चलते आवागमन पर प्रतिबंध भी बढ़ गया है। सभी झोनो मे स्क्रीनिग ,सेनेटाजेशन और अन्य सतर्कताये बरती जा रही है। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सागर वासियों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ बाहरी व्यक्तियों की जानकारी देने की बात कही है। इसके लिए एक एप भी बनाया है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive