बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डेटा साईंस पर आनलाईन फेकल्टी डेवलमेंट प्रोग्राम शुरू

डेटा साईंस पर आनलाईन  फेकल्टी डेवलमेंट प्रोग्राम शुरू

सागर। डॉ हरि सिंह गौर विवि सागर में  भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद (ए.आई.सी.टी.ई.) द्वारा डेटा साइंस पर प्रायोजित आनलाईन पाॅंच दिवसीय फेक्ल्टी डेबेल्पमेन्ट प्रोग्राम का  शुभारम्भ कम्प्यूटर साइंस विभाग मे हुआ । 
उद्घाटन सम्बोधन में कुलपति प्रो. राघवेंद्र 
प्रसाद तिवारी ने प्रतिभागियो को सम्बोधित किया । उद्घाटन सत्र मे स्कूल के डीन प्रो. दिवाकर शुक्ला ने डेटा साइंस के महत्व पर प्रकाश डाला।

पढ़े : MP में  "FIR आपके द्वार' गृहमन्त्री ने की शुरुआत, सागर में आई जी अनिल शर्मा ने दिखाई  हरी झंडी*

इस प्रोग्राम के पहले दिन आई.सी.ए.आर की वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅं. रजनी जैन ने दो सत्र मे व्याख्यान दिया जिसमें इन्होनें डेटा साइंस तथा सांख्यिकी का विस्तार एवं सरल तरके से समझाया । प्रोग्राम के दूसरे दिन सेन्टर आॅफ एक्सलेन्सफाॅंर डेटा एनालिरिक्स के आसुतोष मोर्या ने डेटा साइंस के महत्व और उनके बारे मे चर्चा किया । लखनऊ से डाॅं. अम्बेडकर विश्वविद्यालय से डाॅं. अमित मिश्रा ने डेटा साइंस मे प्रयोग होने वाली सांख्यिकीय सिद्धान्तो को प्रयोग करके समझाया । आने वाले दिनो मे आई.सी.ए.आर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. रामा सुब्रामनियम, बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय से आंकाक्षा गुप्ता, दिल्ली विश्वविद्यालय से डाॅं वन्दना कालरा,  व्याख्यान देंगी ।
ए.आई.सी.टी.ई द्वारा डाॅं हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय का तीन आनलाईन फैकेल्टी डेबेल्पमेन्ट प्रोग्राम अनुमदित किया गया है । जिनका विषय क्रमांशः डेटा साइंस, साइबर स्क्यिोरिटी तथा अर्टिफिसियल इंटेेलिजेंस है । इन तीनो प्रोग्राम के संयोजक कम्प्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग के डाॅ गिरीश कुमार सिंह है ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive