बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सेवादल का सहयोग अभियान का 48 वा दिन,सेवा जारी

सेवादल का सहयोग अभियान का 48 वा दिन,सेवा जारी


सागर। कोरोना संकट के चलते जारी लाकडाऊन के दौरान आज 48वें दिन भी सागर शहर सेवादल ने अपना सहयोग अभियान जारी रखा। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने आज कहा कि वह धन धन्य है, जिसकी पहली गति होती है ,जो दान देने में व्यय होता है, वही बुद्धि धन्य और परिपक्व है जो पुण्य में लगी हुई है। 
राशन मे लगभग एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध सेवादल द्वारा दिया जा रहा है। कोरोना से बचने की सावधानियों से इन महिलाओं को अवगत करा कर सोशल डिस्टेंसिंग का भी राशन वितरण मे ध्यान रखा गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
टोटल लॉक डाऊन घोषित , सागर में तीन दिन का

 पुरव्याऊ निवासी पवन लंबरदार की सूचना पर सेवादल पुरव्याऊ पहुंचा और वहां
करीब 12 गरीब-लाचार परिवारों की कामकाजी महिलाओं को राशन वितरण किया गया , यह परिवार पुरव्याऊ वार्ड और सूबेदार वार्ड के निवासी है शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण इनकी दशा नाजुक थी सेवादल के आज के सहयोग से इन परिवारों मे आज खुशी की लहर है।आज के सहयोग अभियान मे सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव,आकाश नामदेव,मनु सोनी आदि सेवादल परिवार के सदस्य मौजूद थे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive