बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

लाखा बंजारा झील किनारे स्थित मंदिरों को थीम बेस्ड फसाड लाइट्स से आकर्षक बनाएं : कलेक्टर

लाखा बंजारा झील किनारे स्थित मंदिरों को थीम बेस्ड फसाड लाइट्स से आकर्षक बनाएं : कलेक्टर


सागर। 14 अप्रेल 2023:  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी की प्रगतिरत परियोजनाओं एलीवेटेड कॉरिडोर निर्माण, खेल परिसर पुनर्विकास कार्य, लाखा बंजारा झील कायाकल्प कार्य एवं रोड फेस-3 अंतर्गत अम्बेडकर तिराहे से राहतगढ़ ब्रिज सड़क आदि के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने लाखा बंजारा झील के चारों ओर बनाए गए पेरीफेरी पाथ-वे पर फ्लेग स्टोन लगाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पाथ-वे के किनारे लाइटिंग हेतु निर्माण एजेंसी द्वारा लाए गए पोल की गुणवत्ता की जानकारी ली। इलेक्ट्रिक पोल मानक अनुसार न पाए जाने पर उन्हें बदल कर नए इलेक्ट्रिक पोल निर्माण स्थल पर शीघ्र उपलब्ध कराकर गति के साथ झील का इलेक्ट्रिक कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने चकराघाट का निरीक्षण कर कहा की झील के किनारे बने सभी ऐतिहासिक मंदिरों, जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं उन्हें एक थीम में कलर आदि कर फसाड लाइटिंग से आकर्षक बनाएं। जिससे झील के चारों ओर किनारे का भव्यता के साथ सुंदर नजारा हो। चकराघाट के पास बाउंड्रीवॉल में गेट लगाएं ताकि नागरिकों को विभिन्न धार्मिक कार्यों हेतु सुविधा मिले। घाटों का निर्माण भी शीघ्रता के साथ पूरा कराएं। उन्होंने चकराघाट से दीनदयाल चौक तक बनाएं जा रहे एलीवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए कहा की कुल 14 मीटर चौड़े इस एलीवेटेड कॉरिडोर के किनारे सुरक्षा हेतु बनाए जा रहे लगभग 1 मीटर ऊचाई के कांक्रीट क्रेस बैरियर के ऊपर रैलिंग पाईप भी लगाएं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। उन्होंने खेल परिसर मैदान पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए 400 मीटर 8 लेन सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक का बारीकी से निरीक्षण किया एवं इसके डी एरिया में दी गई अन्य खेल सुविधाओं पोल वॉल्ट, जेवलिन थ्रो, शॉटपुट आदि के उपकरणों की जानकारी ली। उन्होंने परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने के भी निर्देश दिए। 

उन्होंने रोड फेस-3 अंतर्गत अम्बेडकर तिराहे से राहतगढ़ ब्रिज सड़क के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा की सभी इलेक्ट्रिक पोल को बिल्डिंग लाइन की ओर सिफ्ट करें और रोड के ऊपर से जहाँ-तहाँ बेतरतीब क्रॉस हुए बिजली तारों को सुव्यवस्थित करने हेतु प्लान करें। उन्होंने कहा सड़क की पर्याप्त चौड़ाई हेतु अतिक्रमण हटा कर बिल्डिंग लाइन तक सड़क के सोल्डर तैयार करें ताकि वाहनों की   सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जा सके। सड़क के जितने भी शार्प मोड़ हैं उन्हें स्मूथ बनाने का प्रयास करें ताकि वाहन दुर्घटनाओं की संभावना समाप्त की जा सके।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर, पीएमसी एक्सपर्ट एवं इंजीनियर सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive