बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भाजपा में सीएम पद के 7 दावेदार, सिंधिया को छोड़ सबके गिनाए नाम दिग्विजयसिंह ने▪️ चुनाव के बाद कमलनाथ ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे▪️15 हजार फर्जी वोटर जुड़े

भाजपा में सीएम पद के 7 दावेदार, सिंधिया को छोड़ सबके गिनाए नाम दिग्विजयसिंह ने

▪️ चुनाव के बाद कमलनाथ ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

▪️15 हजार फर्जी वोटर जुड़े

तीनबत्ती न्यूज
सागर 12 अप्रैल 2023 : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा के संभावित सीएम पद के उम्मीदवारों पर बयान देकर सियासत गरमा दी है। सागर जिले के सुरखी में एक मिडिया से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने  सात दावेदार गिनाए और बोला की सभी सीएम बनने के लिए सूट सिलवाए हुए हैं। लेकिन सरकार कांग्रेस की बनेगी  कमलनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम तक नहीं लिया।  दिग्विजय सिंह एमपी में  कांग्रेस की वापसी करवाने के लिए पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर दौरे कर रहे हैं। 
इन दिनों सागर जिले में तीन दिनों के  दौरे पर है।  आज दूसरा दिन दिग्विजय सिंह ने  विधानसभा क्षेत्र सुरखी  और सागर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच गुजारा और संगठन और चुनावी दृष्टि से चर्चा की।

बीजेपी में आते ही बिगड़ जाते है

जैसीनगर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में जब जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है, व्यवसाय ज्यादा करती है, जन सेवा कम करती है। और अच्छे खासे जो लोग कांग्रेस से बीजेपी में जाते हैं वो बिगड़ जाते है।  मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी जिन्होंने न जाने कितना लेकर भाजपा में गए वो यहां व्यवसाय कर रहे हैं जन सेवा नहीं कर रहे हैं और वो खुद भी हमेशा कहते हैं कि न उन्हे कांग्रेस से मतलब है और न भाजपा से और उन्हें किस बात से मतलब है ये सबको पता है।
उन्होंने कहा कि अभी गेंहू की तुलाई का मौसम है, मेरी जिला कलेक्टर महोदय से चर्चा हुई, यहां पर जो केंद्र है तीन तीन चार चार दिन से ट्रैक्टर खड़े हुए हैं किसान खड़े हुए हैं, वारदाने नही हैं जिसकी वजह से खरीदी नही हो रही है मंडी खुले यहां 5-6 साल हो गए लेकिन अव्यवस्था के चलते खरीदी नही होती।


 कोई व्यापारी यहां रुकना नही चाहता क्योंकि उसको सरकार का टैक्स तो देना ही है विधायक जी का टैक्स अलग देना पड़ता है तो वो व्यवसाय कैसे करेंगे? अभी जानकारी मिली है कि किसानों से हर बोरे पर 15 रुपए वसूले जाते हैं इसमें किस किस का हिस्सा है ये पैसा कहां जा रहा है? पूरे तरह से लोगों को ठगा जा रहा है। 

मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक 


 पूर्व सीएम सुरखी विधानसभा की मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए जहां उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुरखी में हमारे कार्यकर्ताओं को सताया जा रहा है और जो लोग करोड़ों रुपए लेकर कांग्रेस के मतदाता, समर्थक और कार्यकर्ताओं के विश्वास को बेचकर भाजपा में चले गए आज वो हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लगा रहे हैं, उन्हे दबाया जा रहा है उनके मकान तोड़े जा रहे हैं और हर तरह से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा डरने की आवश्यकता नही है, हम लोग आपके साथ खड़े हुए हैं और संगठन के माध्यम से ही हम चुनाव जीतेंगे। उसके बाद पूर्व सीएम ने मंडलम सेक्टर अध्यक्षों के सुझाव व सवाल सुने और उनके सुझावों को नोट करके उनके सवालों के जवाब दिए। मंडलम और सेक्टर अध्यक्षों की बैठक के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए। 

सिर्फ दो महिलाएं पहुंची


स्थानीय विधायक व मंत्री की दहशत की वजह से केवल 2 महिला कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुईं। पूर्व सीएम ने उन दोनों महिला कार्यकर्ताओं के साहस को प्रणाम करते हुए उन्हें मंच पर ससम्मान बैठाया और बाकि सभी कार्यकर्ताओं के साथ वे मंच से नीचे बैठे। उन्होंने एक एक करके कार्यकर्ताओं को मंच पर बुलाकर उनका भाषण कराया, उनकी बातें सुनी और बाद में उनके सभी सवालों के जवाब दिए। 

सागर में मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक, 15 हजार फर्जी वोटर जुड़े

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह   सागर विधानसभा क्षेत्र की मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। सागर विधानसभा की बैठक वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के साथ प्रारंभ हुई। पूर्व सीएम ने बैठक की शुरुवात में संबोधित करते हुए कहा कि क्या कारण है कि आखिरी बार सागर से कांग्रेस का विधायक सन 90 में जीता। क्या कारण है कि कांग्रेस लगातार हार रही है? लेकिन कांग्रेस का जो गढ़ रहा हो वो कांग्रेस का विरोध करने वाली विधानसभा कैसे बन गई? ये हम जानना चाहते हैं? उन्होंने कहा मुझे जानकारी मिली है कि सागर विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार फर्जी वोटर जोड़े गए हैं उसके सुधार के लिए बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट की जांच करो और फर्जी वोटरों के नाम कटवाओ! उसके बाद उन्होंने मंडलम सेक्टर अध्यक्षों को अपने सुझाव देने के लिए कहा। सभी अध्यक्षों ने अपनी बात रखी और पूर्व सीएम ने उनके सुझाव नोट किए और उनके सवालों के जवाब दिए।



जिला की बैठक

सागर विधानसभा क्षेत्र की मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा आयोजित सागर विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को मंच पर बैठाया और सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मंच के नीचे बैठे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के सुझाव सुने व उनके जवाब दिए। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर एकजुटता के साथ पार्टी का काम करें और कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं। 

ये नेता रहे मोजूद कार्यक्रमो में

सुरखी विधानसभा व सागर विधानसभा क्षेत्र की बैठकों में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष आनंद अहिरवार, शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, ग्रामीण जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, सह प्रभारी अजय दांतरे, शहर जिला प्रभारी सुश्री अंजू बघेल, सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी, देवरी विधायक हर्ष यादव, बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह व सुरेंद्र चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुंदेल सिंह बुंदेला, स्वदेश जैन गुड्ड भैया प्रमिला सिंह, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित, पूर्व उप महापौर संतोष पाण्डेय , पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, प्रदेश मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता जी, प्रदेश प्रवक्ता संदीप सबलोक, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive