बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मेयर इन काउंसिल की बैठक में अनेक निर्णय▪️आचार्य श्री को भारत रत्न देने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजेंगे ▪️शी लांज का संचालन विभाग करेगा▪️साहूकारी लाइसेंस में छूट का फैसला परिषद में होगा

मेयर इन काउंसिल की बैठक में अनेक निर्णय
▪️आचार्य श्री को भारत रत्न देने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजेंगे 
▪️शी लांज का संचालन विभाग करेगा
▪️साहूकारी लाइसेंस में छूट का फैसला परिषद में होगा
तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2024
सागर: मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में, निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, समस्त एम आई सी सदस्यों एवं निगम अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें विस्तृत चर्चा उपरांत नगर विकास  के विभिन्न विषयों पर  निर्णय लिए गये।
सागर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित 03 शी-लांज 1. डॉ. हरिसिंह गौर बस स्टैंड 2. चमेली चौक बड़ा बाजार 3. विश्वविद्यालय रोड सिविल लाइन के संचालन एवं संधारण कार्य हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई जिसमें दरें अत्यधिक होने से विभागीय स्तर पर संचालन एवं संधारण कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गई । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित शी- लांज के साथ निर्मित दुकानों के आवंटन हेतु निविदायें आमंत्रित की गई जिसमें दुकान क्रमांक 03 भू-तल विश्वविद्यालय रोड, बड़ा बाजार चमेली चौक दुकान क्रमांक 01  एवं 02भू-तल, राज्य परिवहन बस स्टैंड दुकान क्रमांक-05 भू-तल के उच्चतम ऑफर प्राप्त हुए जिसकी  स्वीकृति कीअनुशंसा निविदा समिति द्वारा की गई। अतः निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार उच्चतम ऑफर को स्वीकृति प्रदान की गई,विषय परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।


नगर निगम सागर के स्वामित्व निगम कांप्लेक्स की दुकान क्रमांक 20 भू-तल कटरा वार्ड के आवंटन हेतु निविदा आमंत्रित की गई जिसमें दो निविदाएं प्राप्त हुई। इस संबंध में महापौर परिषद द्वारा निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार उच्चतम ऑफर को स्वीकृति प्रदान की गई। विषय को  परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया ।
________
_______
साहुकारी लाइसेंस का निर्णय परिषद में होगा
 मध्य प्रदेश साहूकार संशोधन विधेयक 2017 के प्रावधान अनुसार परिषद प्रस्ताव क्रमांक 8 दिनांक 17.03.2023 द्वारा लायसेंस दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। सर्राफा एसोसिएशन एवं क्षत्रिय स्वर्णकार संघ द्वारा पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें अतिरिक्त बैंक गारंटी में छूट दिए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि 25 लाख रुपए की बैंक गारंटी एवं लायसेंस शुल्क 2 हजार रुपए निर्धारित किया जाए, विषय को  निगम परिषद की बैठक में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
________
________

सीवर योजना की बैंक गारंटी
सीवर योजना के तहत नियुक्त कंसलटेंसी मे. एजिस इंडिया प्रा. लि. एवं मे. लक्ष्मी सिविल इंजी. सर्विसेज प्रा. लि. के अनुसार मे. लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज के द्वारा जमा बैंक गारंटी राशि रुपये 14.13 करोड़ में से रुपए 12.63 करोड़ की बैंक गारंटी रिलीज करने के संबंध में एम आई सी द्वारा निर्णय लिया गया कि शासन को पत्र भेजकर मार्गदर्शन लिया जाए। 
मेडिकल भत्ता पर पुष्टि बैठक में
गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय महापौर  द्वारा निगम में कार्यरत नियमित /स्थाई कर्मी कर्मचारियों को वर्तमान में दिए जा रहे मेडिकल भत्ता में 500/-रु. वृद्धि किए जाने की घोषणा अनुसार स्वीकृति प्रदान की गई। विषय को पुष्टि हेतु परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, ट्रेड यूनियन भारतीय सफाई मजदूर ,भारतीय सफाई मजदूर संघ, सफाई कामगार यूनियन जिला सागर के ज्ञापन बाबत प्रदेश व्यापी हड़ताल में शामिल होने से 7 दिवस का वेतन काटा गया, वेतन दिलाए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि विषय को  निगम परिषद की बैठक में निर्णय हेतु भेजा जाए ।
_____
__________
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर भारतरत्न देने का प्रस्ताव पास किया

बैठक के अंत में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी एवं सभी एम आई सी सदस्यों ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि  दी और आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को भारतरत्न दिए जाने का प्रस्ताव पास कर शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया।
ये रहे मोजूद
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री विनोद तिवारी अनूप उर्मिल ,धर्मेंद्र खटीक, मेघा दुबे ,रुपेश यादव, राजकुमार पटेल, श्रीमती आशारानी नंदन जैन, श्रीमती रेखा नरेश यादव, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, उपायुक्त एस. एस. बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरु, लेखापाल शरद बरसैंया, कार्यालय अधीक्षक आर बी जोशी, उपयंत्री रामाधार तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

__________
यह भी देखे :  दमोह में ईओडब्ल्यू ने पकड़ा सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive