बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मध्यप्रदेश योग आयोग ने सागर की जिला योग समिति का किया गठन: योगाचार्य विष्णु आर्य होंगे अध्यक्ष


मध्यप्रदेश योग आयोग ने सागर की जिला योग समिति का किया गठन: योगाचार्य विष्णु आर्य होंगे अध्यक्ष


तीनबत्ती न्यूज : 18 आगत,2023
सागर :  मध्यप्रदेश योग आयोग ने  सागर की जिला योग समिति का गठन किया है। योग आयोग के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश शर्मा ने इसकी जानकारी दी। जिला स्तरीय योग समिति के अध्यक्ष योगाचार्य श्री विष्णु आर्य को बनाया गया है। 11 सदस्यीय स्मृति का गठन किया गया है।इसके पदेन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी और जिला योग प्रभारी इसके पदेन सहसचिव होंगे। 


ये रही समिति
जिला योग समिति में  विष्णु आर्य अध्यक्ष,  बृजेश शर्मा उपाध्यक्ष, कुवंर सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष और  खूब सिंह ठाकुर ,डॉ. वन्दना गुप्ता, जगत नारायण ,बी.डी. साहू ,संदीप सोनी
विनोद सोनी,लछी प्रसाद माली ,प्रो. आर.पी. मिश्रा को सदस्य नियुक्त किया गया है। नवागत अध्यक्ष विष्णु आर्य ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोग आयोग की मंशा के अनुरूप योग की गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। 


 जिला योग समिति के कर्तव्य एवं उदेश्य 

जिला योग समिति के गठन का उद्देश्य 
जिले के शहरी / ग्रामीण क्षेत्र में योग के प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था करना।  जो संस्थाएं पूर्व से ही योग कक्षाएं संचालित कर रही है उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करना तथा आवश्यक साधन उपलब्ध करना जैसे स्थान, माईक, मेट आदि ।
 जिन वार्ड / ग्रामों में अभी योग कक्षाएं संचालित नहीं है वहां योग कक्षाएं संचालित करवाना।  गुणवत्तापूर्ण योग कक्षाएं संचालित करने हेतु जिला स्तर पर योग प्रशिक्षण की व्यवस्था करना ।
 जिला योग समिति द्वारा विकासखण्ड एवं विकासखण्ड योग समिति द्वारा वार्ड / ग्राम योग समितियों का मध्यप्रदेश योग आयोग के निर्देशों के अनुरूप गठन किया जायेगा ।  जिला स्तर पर योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं / व्यक्तियों को चिन्हित कर पुरूष्कृत करना । जिला योग समिति प्रतिमाह




 जिला स्तर पर योग संबंधी गतिविधियों का मासिक प्रतिवेदन मध्यप्रदेश योग आयोग को भेजेगी।  शहरी क्षेत्रों में योग कक्षाएं संचालित करने हेतु नगर निगम / नगर पालिका / नगर परिषद उचित भवन / पार्क उपलब्ध करवायेंगे। इन योग कक्षाओं की व्यवस्था जिला योग समिति करेंगी।  किसी भी सदस्य के विरूद्ध कदाचरण की शिकायत होने पर अथवा योग आयोग के उदेश्यों एवं मध्यप्रदेश योग आयोग के अनुरूप कार्य नही करने पर उन्हें तत्काल पद से प्रथक किया जा सकेगा।  मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केन्द्र का प्रबंधन जिला योग समिति द्वारा किया जावे।
 जिला, विकासखण्ड एवं वार्ड / ग्राम योग समिति का पंजीयन मध्यप्रदेश योग आयोग कार्यालय में किया जाएगा तथा वे मध्यप्रदेश योग आयोग के अधीन एवं उसके निर्देशों के अंतर्गत कार्य करेगी। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive