बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मंदिर में चोरियों करने वाले चोर गिरफ्तार, सामान बरामद

मंदिर में चोरियों  करने वाले चोर गिरफ्तार, सामान बरामद


सागर। सागर जिले में मंदिरों में चोरी करने वालो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस के मुताबिक
दिनांक 21.01.23 की दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों द्वारा लगातार जरूवाखेडा हनुमान मंदिर में घुसकर चांदी का मुकुट एवं दो नेत्र कीमती करीब 3000 रुपये, नरयावली तलाब किनारे धर्मशाला के मंदिर से दो नेत्र एवं चांदी का मुकुट, एम्पलीफायर कीमती करीब 15000 रुपये, नरयावली नाके वाले मंदिर से चांदी के लाकेट, चांदी के नेत्र दान पेटी की नगदी कुल कीमती 15000 रुपये एवं नरयावली शनि मंदिर से एम्पलीफायर कीमती 5000 रुपये का अज्ञात चोर चोरी कर ले गये, क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त घटनाओं को गंभीरता से लिया जा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बीना) श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ को मार्गदर्शन देते हुए आदेशित किया गया था कि उक्त मामलों का निकाल तत्काल टीम बनाकर एवं सभी संभावित योजनायें बनाकर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी एवं मशरूका जप्त किया जावे ।

थाना प्रभारी नरयावली द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ के निर्देशन में टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम रवाना की गई। दिनांक 26.01.2023 को मुखबिर की सूचना पर सागर शहर में अलग अलग स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें आरोपी सत्यम पिता उमेश सोनी उम्र 23 साल निवासी दुबे तलाब के पीछे सूबेदार वार्ड मोतीनगर सागर, राहुल उर्फ अमन पिता मदनगोपाल सोनी उम्र 25 साल लक्ष्मीपुरा वार्ड मोतीनगर सागर (चोरी का सामान खरीदने वाला ) संतोष पिता हरिनारायण लडिया उम्र 22 सल निवासी गुलाब बाबा मंदिर के सामने मोतीनगर सागर से पूछताछ की गई जिन्होने जुर्म स्वीकार किया उक्त 03 आरोपीगणों के कब्जे से चोरी किये माल -मशरूका में से राहुल उर्फ अमन सोनी के पास लगभग 310 ग्राम चांदी (गली हुई अवस्था में), सत्यम सोनी के पास एक एम्पलीफायर 800 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर साईकिल, मंदिर के ताला तोड़ने में प्रयुक्त एक लोहे की राड, एवं आरोपी संतोष लडिया से 700 रुपये बरामद किये गये आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर चोरी गये माल को खरीदने एवं साक्ष्य छुपाने पर प्रकरण में धारा 411, 201 ताहि० का इजाफा किया गया है चौथा आरोपी चंदन आठया निवासी गोला कुंआ के पास सागर (एम्पिलीफायर खरीदने वाला) की गिरफतारी होना शेष है उक्त अरोपियों में से सत्यम सोनी पहले भी थाना मोतीनगर क्षेत्र में चोरी के कई अपराधों में जेल जा चुका है। थाना नरयावली की गठित टीम द्वारा उक्त आरोपी एवं माल मशरूका रिपोर्ट सूचना के महज 04 दिन के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसे आज ही माननीय न्यायालय पेश किया जाकर माननीय न्यायालय से पीआर लेने की अपील की जायेगी जिससे अन्य अपराधों के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा सके ।

इनका रहा योगदान सराहनीय

इस कार्य में थाना नरयावली से कार्या० निरीक्षक कपिल कुमार लाक्षाकार, उनि० विद्यानंद यादव, उनि० जे०जे० चौधरी, प्रआर, 412 बी.डी. नामदेव, प्रआर 949 जितेन्द्र दुबे, आर. 991 दिलीप गुर्जर, आर. 1452 रविशंकर सुमेरिया, एवं सायबर सेल सागर से प्रआर 398 सौरभ का विशेष योगदान रहा हैं ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive