बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को सागर में :कांग्रेस की तैयारी बैठक

मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को सागर में :कांग्रेस की तैयारी बैठक 

सागर ,23 जुलाई।  जिला शहर कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आज राजीव गांधी भवन गौर मूर्ति पर संपन्न हुई ।बैठक में प्रमुख रूप से जिला शहर प्रभारी अंजू सिंह बघेल   एवं सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी ने कहा कि सागर शहर का यह सौभाग्य है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन जी खरगे का मध्यप्रदेश की धरती पर अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आगमन हों रहा हैं जिससे सागर की जनता और कांग्रेस जनों में उत्साह का माहौल बना है। यह प्रारभिक बैठक है, बड़ी बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी।

प्रभारी श्रीमती अंजुसिंह बघेल ने कहा कि आदरणीय खरगे जी के आने से बुंदेलखंड क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत होंगी।
सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी ने कांग्रेजनों से खरगे जी की सभा को सफल बनाने की अपील की।बैठक में सभा को सफल बनाने के लिए सुझाव जिए गए. सभी कांग्रेजन सागर शहर के सभी वार्डो मै पीले चावल घर घर देकर सभा में जनता जनार्दन को आमंत्रित करेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष संतोष पांडे, पूर्व विधायक सुनील जैन,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, प्रदेश महा सचिव मुकुल पुरोहित, सुरेंद्र चौबे, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, शैलेन्द्र तोमर,रमाकांत यादव, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,माधवी चौधरी,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, पार्षद ताहिर खान, ऋचा सिंह, रौशनी वसीम खान, सेवादल अध्यक्ष द्वय सिंटू कटारे, महेश जाटव, प्रदीप गुप्ता, दीनदयाल तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान,विनीत ताले वाले, जमीर गब्बर पठान, अकरम पठान, जमना प्रसाद सोनी, आनंद हेला, कुंजी लड़िया, लोकेन्द्र विश्वकर्मा, वीरू चौधरी आदि उपस्थित थे। बैठक उपरांत प्रभारी गणो के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण  किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive