बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मंत्री बनने के बाद गोविंद राजपूत का प्रथम आगमन 30 दिसंबर को : बुन्देली परंपरा से होगा ऐतिहासिक भव्य स्वागत: गौरव सिरोठिया

मंत्री बनने के बाद गोविंद राजपूत का प्रथम आगमन 30 दिसंबर को :  बुन्देली परंपरा से होगा ऐतिहासिक भव्य स्वागत: गौरव सिरोठिया

तीनबत्ती न्यूज : 28 दिसंबर,2023
सागर : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक और  भाजपा सरकार में बुन्देलखंड से एकमात्र कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बनाये जाने पर 30 दिसंबर को उनके प्रथम नगर आगमन को लेकर  गुरूवार को भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं जिला पंचायत सभापति हीरा सिंह राजपूत, सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में सुझाव एवं चर्चा की। 
बैठक में  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि 29 दिसंबर को भाजपा की जिला कार्यसमिति आयोजित की गई है जिसमें जिले के सभी अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री बनाये जाने पर मंत्री श्री राजपूत के पहली बार जिले में प्रथम आगमन पर भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं से जगह-जगह स्वागत करने का आवाहन किया है। 
जिले की सीमा से होगी स्वागत की शुरुआत
उन्होंने बताया कि शनिवार, 30 दिसंबर को मंत्री श्री राजपूत सुबह 10ः00 बजे भोपाल से सागर के लिये प्रस्थान करेंगे जो दोप. 11ः30 बजे सागर जिले की सरहदी सीमा ग्राम बागरौद पहुंचेगे । जहां क्षेत्रवासियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा,।
 तत्पश्चात श्री राजपूत का ग्राम सरगड़ी, बरबटू, किटुआ, बाबना, मीरखेड़ी, ऐरनमिर्जापुर, बहादुरपुर, खुरई तिगड्डा, बड़े पुल होते हुए दोप. 01ः00 बजे राहतगढ़ पहुंचेंगे । जहां मुख्य मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर श्री राजपूत का स्वागत समारोह का आयोजन किया जायेगा। राहतगढ़ होते हुए श्री राजपूत ग्राम चौकी, बेरखेड़ीसड़क, मसुरहाई तिगड्डा, सीहोरा, ग्राम मुगरयाउ, ग्राम भापेल होते हुए अप. 03ः00 बजे लेहदरानाका में बृजेन्द्र सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष जैसीनगर के निवास पर पहुंचेंगे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

सागर शहर में होगा समापन

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि नगर में प्रवेश लगभग अप. 03ः15 बजे मोतीनगर तिगड्डा पर होगा जहां विधायक, सांसद, महापौर सहित नगर निगम के वार्ड पार्षद, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्री राजपूत की अगुवानी एवं भव्य स्वागत किया जायेगा। मोतीनगर चौराहे से हजारों की संख्या में विशाल रैली के रूप में श्री राजपूत का काफिला बड़ा बाजार, सराफा कोतवाली होते हुए तीनबत्ती पहुंचेगा जहां गौर साहब की मूर्ति पर श्री राजपूत द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा। एवं युवा मोर्चा द्वारा श्री राजपूत का भव्य स्वागत किया जायेगा ।तत्पश्चात हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सायं 05ः30 बजे कटरा चौकी के समीप सभा स्थल पर श्री राजपूत का स्वागत किया जायेगा जहां श्री राजपूत का संबोधन कार्यक्रम एवं सायं 07ः00 बजे स्वागत कार्यक्रम का समापन होगा। इस कार्यक्रम में जिले के सभी विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे। 
भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने अपील की है कि कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों एवं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने। 
बैठक को संबोधित करते हुये सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सागर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता एवं समस्त पार्षद जगह-जगह स्वागत करेंगे। बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने विचार रखे। बैठक का संचालन कार्यालय मंत्री देवेन्द्र कटारे एवं आभार डॉ. सुखदेव मिश्रा ने व्यक्त किया। 

ये रहे मोजूद
बैठक में प्रमुख रूप से मितेन्द्र मोनू चौहान, चैन सिंह ठाकुर, वीरेन्द्र पाठक, सुखदेव मिश्रा, हरिराम सिंह, सुशील तिवारी, शैलेश केशरवानी, लक्ष्मण सिंह, रामेश्वर नामदेव, प्रदीप राजौरिया, नवीन भट्ट, मनीष गुरू, देवेन्द्र फुसकेले, यश अग्रवाल, अंशुल परिहार, शैलेश केशरवानी, रामकुमार पप्पू तिवारी, धीरज सिंह ठाकुर, हरनाम सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर, यश अग्रवाल, नरेंद्र अहिरवार, राजू बड़वानी, रितेश मिश्रा मनीष चौबे, महेश राय, नरेश यादव, याकृति जड़िया, कंचन सोमेश जड़िया, अनिल श्रीवास्तव, सूरज घोषी, मेघा दुबे सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive