बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: शिवराज की सरकार की विफल नीतियों और भ्रष्टाचार से भरी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना

Sagar: शिवराज की सरकार की विफल नीतियों और भ्रष्टाचार से भरी सरकार के खिलाफ  कांग्रेस का धरना

सागर 24 जून,2023 : भाजपा की शिवराज सिंह की भ्रष्टाचार से भरी सरकार और उनकी विफल नीतियों के खिलाफ जिला शहर सागर कांग्रेस का एक दिवसीय धरना का आयोजन कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन के समीप आयोजित किया गया । धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी ने  कहा कि महाकाल मंदिर घोटाला ,सतपुड़ा भवन में लगाई गई आग और उन अरबों के भ्रष्टाचार को स्वाहा करने की करने का कार्य भाजपा कि शिवराज सरकार ने किया है । सागर स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम में भ्रष्टाचार सभी को मालूम है बढ़ती महंगाई की मार से जनता मस्त है।  

धरना प्रदर्शन को जिला अध्यक्ष ग्रामीण आनंद अहिरवार ने कहा कि तीनों मंत्रियों की कार्यप्रणाली भ्रष्टाचार से भरी है । शहर कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश मे महिलाएं सुरक्षित है,भाजपा को बीस साल बहनो कि याद नहीं आई और लाडली बहिने चुनाव के पहले याद आई। 
ग्रामीण जिला प्रभारी अवनीश भार्गव ने कहा कि गोविन्द सिंह राजपूत ने रैपुरा गांव में अनुसूचित जाति के लोगों के मकान गिराने का कार्य किया है।
प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा नगर निगम और विधायक 30% कमीशन का पर्याय बन गये हैं।
बब्बू यादव ने कहा सागर नगर निगम महापौर का खानदान चला रहे हैं ।
रेखा चौधरीने कहा भाजपा नेता अनुसूचित जाती वर्ग के घरों में भोजन करने का ढोंग करती है । प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा तीनों मंत्री कुछ ज़्यादा स्मार्ट हो गए हैं अब ग़रीबों के घर भी गिराने लगे हैं अमित रामजी दुबे ने कहा कि भाजपा विधायक तालाब खा गए हैं ।



इन नेताओ ने भी किया संबोधित

इस अवसर पर सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी ,ग्रामीण कांग्रेस सह प्रभारी अजय दात्रे, सुरेंद्र सुहाने चक्रेश सिंघई, रमाकांत यादव ,पूर्व विधायक सुनील जैन पुरुषोत्तम चौबे, रेखा चौधरी ,त्रिलोकी नाथ कटारे, प्रदेश महामंत्री शारदा खटीक, देवेंद्र खटीक , युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ,जितेंद्र चौधरी, विजय साहू, जितेंद्र रोहन, महेश जाटव, जगदीश यादव रघुवीर सिंह आनंद तोमर आदि ने संबोधित किया।


धरना कार्यक्रम उपरांत राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया। संचालन सुरेंद्र चौबे ने तथा आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने माना ।प्रांजल अग्निहोत्री ने इस अवसर पर कांग्रेस कि सदस्यता ली।


ये रहे मोजूद

धरना प्रदर्शन मे दीनदयाल तिवारी ,अवधेश तोमर,शैलेन्द्र तोमर डा संदीप सबलोक , पी पी नायक,आदर्श दुबे ,बलराम साहू, संजय रैकवार मानसिंह चौधरी जय रैकवार, पार्षद नीलोफर चमन अंसारी,ताहिर खान रौशनी वसीम अखिलेश मोनी केसरवानी,  राकेश राय ,सुलेखा राय,प राम शर्मा,रवि यादव मनोज पवार, प्रभात जैन राजीव रावत गजेंद्र सोनी साजिद राईन अमोल सिंह राजपूत अकबर राइन सुधीर तिवारी, गंगाराम अहिरवार कमलेश तिवारी,नरेश संकत, नारायण विश्वकर्मा,समीर खान,योगराज कोरी,गुरजीत सिंह अहलुवालिया,दामोदर कोरी,पवन पटेल
प्रदीप गुप्ता,पप्पू गोस्वामी,उम्र खान, शरद पुरोहित नरेंद्र मिश्रा नरेंद्र अहिरवार अशोक नागबानी पप्पू गोस्वामी मुरलीधर चौधरी भजन पटेल रजिया खान रजनी ठाकुर माधवी चौधरी उमेश यादव लाल यादव दामोदर KORI महेश अहिरवार राजेश उपाध्याय पवन पटेल राजेश साहू साहिल खान राहुल खरे अक्षत क कोठारी आशीष चौबे राहुल रजक अशोक पटेल प्रदीप पांडे बलराम साहू जय रैकवार वीरेंद्र जी सुधीर तिवारी नरेंद्र पांडे सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive