बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा : 7 लाख से अधिक का सोने चांदी के जेवर और नोट आदि किए बरामद

SAGAR  : पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा  : 7 लाख से अधिक का सोने चांदी के जेवर और नोट आदि किए बरामद

तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च,2024
सागर : सागर जिले की बीना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ने और उनसे करीब सात लाख रुपए के सोने चाडी के जेवरात और अन्य सामग्री बरामद करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार चोरों में दो के किलाफ अन्य अपराधिक मामले भी दर्ज है। 
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना  प्रशांत सिंह सुमन के नेत्रत्व मे यह कार्यवाही की गई।

 सुने घर में की थी चोरों  ने चोरी
पुलिस के मुताबिक फरियादी दिलीप जैन पिता दिनेश कुमार जैन उम्र 49 साल निवासी ग्राम हिरनछिपा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 27.03.2024 से 28.03.2024 के बीच मैं अपने घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान घर को सूना पाकर अज्ञात चोरो ने मेरी पत्नि के लाखों रूपये के जेवर एवं कुछ नगदी तथा अन्य सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। 
थाना प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर एक टीम घठित कर सूझ बूझ एवं मुखविर सूचना तंत्र के माध्यम से 24 घंटे के अंदर तीन संदिग्ध आरोपियों कुल्दीप उर्फ गप्पू पिता जण्डेल ठाकुर निवासी वीर सावरकर वार्ड बीना , रमनदीप उर्फ बॉबी ग्रेबाल पिता जसवीर सिंह ग्रेवाल उम्र 27 साल निवासी श्रीराम कालोनी आगासौद रोड बीना और  सजल सेन पिता अखलेश सेन उम्र 23 साल निवासी चंद्रशेखर वार्ड मालखेडी रोड बौना को पकडकर घटना के संबंध मे पूछताछ की। आरोपीगण के कब्जे से मशरूका जप्त किया गया है। आरोपी कुल्दीप उर्फ गप्पू पिता जण्डेल ठाकुर थाना बीना का लिस्टेड गुण्डा बदमाश है। जिसके विरूद्ध पूर्व से 16 अपराध पंजीबद्ध है एवं आरोपी रमनदीप उर्फ बॉबी ग्रेबाल पिता जसवीर सिंह ग्रेवाल थाना बीना का निगरानी बदमाश है जिसके बिरूद्ध पूर्व से 06 अपराध पंजीबद्ध है।
यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने चोरों  से 04 सोने के कंगन, 01 मंगल सूत्र, 01 अंगूठी सोने की, 02 चांदी के गजरे वाले कंगन, 01 जोडी झुमके, 01 अंगूठी, 01 चांदी का सिक्का, 100 रूपये के पुराने नोटों की 01 गड्डी, 50 रूपये के नोटों की 01 गड्डी, 20 रूपये के नोटों की 03 गड्डी, 10 के नोटों की 05 गड्डी एवं 01, 02, 05, 10 रूपये के कुल 2000 रूपये की चिल्लर, 01 सैमसंग कंपनी का मोबाईल, चोरी मे प्रयुक्त 01 मोटर साईकल होण्डा कंपनी की, आर्टीफीसियल ज्वेलरी 21 नग, आर्टीफीसियल 30 नग पायल, लोकल घडी 10 नग, 02 निर्मल ज्योति स्कूल के मेडल कुल मशरूका लगभग कीमती 07 लाख रूपये का बरामद किया गया है।

सराहनीय कार्य:
इस मामले में थाना प्रभारी बीना निरीक्षक विजय राजपूत, उनि कविता द्विवेदी, उनि रामदीन सिंह, उनि कमल सिंह, प्रआर. अजय राजपूत, प्रआर,
देवेन्द्र, प्रआर सौरभ रैकवार साइबर,आर. जाहर सिंह, आर यशवंत राजपूत,  मुकुल शुक्ला,  कमल पायक,  मलखान,  सतीश शर्मा,  रामाश्रे पाण्डेय,  वीरेन्द्र धाकड,  सोमवीर सिंह,  जितेन्द्र, प्रेमजीत,  आदित्य नामदेव, आर.  अजय मालवीय,  अमनदीप,  अजय, मआर.  सपना, आर. चालक दीपसिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।



___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive