बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 19 सितम्बर से : बुंदेलखंड में अरुण यादव करेंगे यात्रा का श्रीगणेश

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 19 सितम्बर से : बुंदेलखंड में अरुण यादव करेंगे यात्रा का श्रीगणेश


तीनबत्ती न्यूज :  17 सितंबर ,2023
 सागर। 18 सालों में प्रदेश की बदहाली और बर्बादी के लिए जिम्मेदार शिवराज राज के ख़िलाफ़ जनता के असंतोष को उजागर करने के लिए कांग्रेस द्वारा समूचे मध्यप्रदेश में  19 सितंबर से जन आक्रोश यात्रा शुरू की जा रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव 19 सितंबर मंगलवार को दमोह जिले की पवित्र नगरी बांदकपुर से बुंदेलखंड के सागर संभाग में इस यात्रा का आगाज करेंगे। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी श्री सीपी मित्तल साथ में  रहेंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के अलग अलग भागों से निकाली जा रही इन यात्राओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता तथा यात्रा के मीडिया प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि सागर संभाग के बुंदेलखंड क्षेत्र में इस यात्रा का श्रीगणेश पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण यादव जी के नेतृत्व में किया जाएगा। दमोह जिले की धार्मिक आस्थाओं के क्षेत्र बांदकपुर में भगवान जागेश्वर नाथ की पूजा अर्चना के साथ शुरू होने वाली यह यात्रा 14 दिन में 1700 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी।
   
पूर्व केंद्रीय मंत्री  अरुण यादव को बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर संभाग में जन आक्रोश यात्रा के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस यात्रा में संबंधित जिलों के जिला कांग्रेस अध्यक्ष, स्थानीय व क्षेत्रीय विधायक, पूर्व विधायक - पूर्व सांसद, मोर्चा संगठन, एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारी, स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता, सभी विभाग व प्रकोष्ठ पदाधिकारी, जिला व ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। 
यह रहेगा यात्रा का रूट
यह यात्रा 19 सितंबर को दमोह व जबेरा विधानसभा के बांदकपुर से शुरू होकर बनवार, जबेरा, नोहटा अभाना होकर दमोह तक 75 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। यात्रा का आगामी मार्ग
20 सितंबर को दमोह वा पथरिया के दमोह खोजाखेडी पथरिया बटियागढ़ हटा में 110 किमी, 21 सितंबर को हटा एवं पवई के हटा, सिमरिया, पवई एवं गुन्नौर, गुहार- जमानगंज- पन्ना में 185 किमी, 22 सितंबर को गुन्नौर, पन्ना, चंदला व राजनगर के अमानगंज अजयगढ व चंदला एवं राजनगर में 185 किमी,  23 सितंबर को राजनगर, महाराजपुर व छतरपुर के राजनगर- टटम-महाराजपुर, गढ़ी मलेहरा किमी 24 सितंबर को छतरपुर बड़ा मलेहरा एवं बिजावर के छतरपुर-सटई बिजावर गुलगंज बड़ा मलेहरा में 80 किमी, 
25 सितंबर को बडामलहरा, खरगापुर, जतारा एवं पृथ्वीपुर के मलहरा, बल्देवगढ़, खरगापुर, जतारा, लिधौरा, पृथ्वीपुर में 120 किमी ,26 सितंबर को पृथ्वीपुर, निवाड़ी व टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर निनौरा, निवाडी- ओरछा, मोहनगढ़, टीकमगढ में 100 किमी, 
27 सितंबर को टीकमगढ़, बंडा, रहली, देवरी के टीकमगढ, शाहगढ़, बंडा, भडराना, गढ़ाकोटा, रहली-कोपरा, देवरी, 195 किमी  28 सितंबर को देवरी सुरखी, सागर के देवरी, गौरझामर, सुरखी, बिलहेरा, जैसीनगर- राहतगढ़- सागर 125 किमी 29 सितंबर को सागर, नरयावली खुरई, मलथोन से बीना 120 किमी  30 सितंबर को बीना, कुरवाई, सिरोज एवं शमशाबाद 106 किमी
01 अक्टूबर को शमशाबाद, गंजबासौदा, विदिशा, के  पीपलधार, काशीपुर, नंदपुरा, गुलाबगंज में 106 किमी 
 02 अक्टूबर को  विदिशा एवं सांची एवं हुज़ूर के उदयगिरि, गढ़ा, सांची, ढकना, चपना, सलामतपुर चोला, बालमपुर, सूखी सेवनिया, हुजूर होकर भोपाल में समापन होगा,  91 किमी।

यात्रा मार्ग में पडने वाले प्रमुख कस्बों एवं शहरों में जन आक्रोश नुक्कड़ सभा तथा पत्रकार वार्ताओं का भी आयोजन किया जाएगा। कदम दर कदम यह यात्रा बढ़ती जाएगी और भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
             
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive