बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Surya Rashi Parivartan 2024: सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन: जानिए क्या होगा आपकी राशि पर प्रभाव

Surya Rashi Parivartan : 
सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन:  जानिए क्या होगा आपकी राशि पर प्रभाव
▪️पंडित अनिल पांडेय

A
strology  | Horoscope
Astrologyforecast 
तीनबत्ती न्यूज : 07अप्रैल,2024
Surya Rashi Parivartan 2024: किसी भी ग्रह के राशि परिवर्तन से अन्य राशियों पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जानिए सूर्य का राशि परिवर्तन कैसी स्थिति पैदा करेगा.हम सभी जानते हैं कि सूर्य ग्रहों का राजा है।   एक राजा  जब एक जगह से दूसरी जगह जाता है तो  राजा के स्थान परिवर्तन के कारण बहुत सारे परिवर्तन होते हैं । 
13 अप्रैल को 11:18 रात से सूर्य देव अपने मित्र गुरु की राशि मीन से अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश कर रहे हैं । अपने उच्च की राशि में प्रवेश के कारण सूर्य देव अत्यंत शक्तिशाली हो जाएंगे।   उनका असर विभिन्न ग्रहों और राशियों पर ज्यादा तेजी से पड़ेगा  ।  सूर्य देव मेष राशि में 14 मई की रात 9:39 तक रहेंगे । अब मैं आपको सूर्य देव की इस परिवर्तन का विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले असर के बारे में बताऊंगा ।
____
____
मेष राशि
मेष राशि की कुंडली में सूर्य इस अवधि में लग्न में रहेगा  ।  लग्न में उच्च का सूर्य होने के कारण साथ में गुरु का सहयोग  व्यक्ति के व्यक्तित्व को अत्यंत बढ़ा देगा ।  व्यक्ति का आत्मविश्वास  बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा  ।  इसकी विपरीत उसके जीवन साथी को मानसिक क्लेश या हड्डियों संबंधी कोई   विकार हो सकता है ।_____
_____
वृष राशि
यहां पर सूर्य जातक के खर्चे में बढ़ोतरी करेगा  । भूमि संबंधी मामलों में नुकसान हो सकता है । शत्रुओं से हानि हो सकती है ।
मिथुन राशि
जातक को धन की प्राप्ति होगी ।  व्यापार में लाभ होगा ।  संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में हानि हो सकती है ।
कर्क राशि
कार्यालय के मामलों में आपको सफलता प्राप्त होगी ।  अगर आपकी अंतर्दशा और दशा ठीक होगी तो आपका प्रमोशन भी हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु माता जी का स्वास्थ्य खराब होगा  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में भी कमी आ सकती है ।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को इस अवधि में भाग्य से बहुत कुछ प्राप्त हो सकता है ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं ।
कन्या राशि
स्वास्थ्य आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई  समस्या हो सकती है ।  परंतु यह समस्या समाप्त भी हो जावेगी  ।  खर्चे में वृद्धि होगी परंतु और आमदनी में कमी भी हो सकती है ।
तुला राशि
आपके जीवनसाथी के लिए यह समय अच्छा रहेगा ।  आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।

वृश्चिक राशि
शत्रु पर आपको काफी परिश्रम के बाद विजय मिल पाएगी ।  मानसिक क्लेश समाप्त होंगे  ।  कचहरी के कार्यों में  पराजय हो सकती है ।
धनु राशि
आपकी संतान की उन्नति होगी ‌ ।  छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी ।   धन लाभ में कमी होगी । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।
मकर राशि
आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  आपके सुख में भी वृद्धि होगी  ।  सुख संबंधी कोई  सामग्री आप इस वर्ष खरीद सकते हैं  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी को कष्ट होगा ।
___________

देखे : Video:  सागर में चलती मालगाड़ी के इंजन में लगी आग




_______


कुंभ राशि
भाइयों के साथ प्रेम बढ़ेगा ।  भाई-बहन आपकी मदद भी करेंगे ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी ।  
मीन राशि
इस अवधि में आपके पास धन की वृद्धि  होगी ।  छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं ।
सूर्य के बुरे प्रभाव को समाप्त करने के लिए जातक को चाहिए कि वह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें ।
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
लेखक : 
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive