बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने सादगी से भरा नामांकन पत्र▪️भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के साथ मांगा भय भ्रष्टाचार और आतंक की सरकार को समाप्त करने का वरदान

कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने सादगी से भरा नामांकन पत्र

▪️भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के साथ मांगा भय भ्रष्टाचार और आतंक की सरकार को समाप्त करने का वरदान

तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर,2023
सागर:  कांग्रेस पार्टी से सागर विधानसभा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने आज शुक्रवार को दोपहर में बहुत ही सादगी के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके पति पूर्व विधायक सुनील जैन तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी भी खास तौर पर उपस्थित रहे। 

भगवान भोलेनाथ और गौरा पार्वती के अभिषेक के साथ कांग्रेस प्रत्याशी
निधि जैन ने मांगा भय भ्रष्टाचार और आतंक की सरकार को समाप्त करने का वरदान

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने शुक्रवार को कटरा भीतर बाजार स्थित देव गौरी शंकर मंदिर में बाबा भोलेनाथ का विधि पूर्वक अभिषेक कर  जवाहरगंज परकोटा और कटरा वार्ड में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से  समर्थन और आशीर्वाद मांगा। कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने  पूर्व विधायक पारुल साहू के साथ शुक्रवार को प्रचार अभियान की शुरुआत भगवान भोलेनाथ और गौरा पार्वती के पूजा अर्चन के साथ की। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार करने वाली भय भ्रष्टाचार और आतंक की सरकार को समाप्त करने की प्रार्थना की। 


पूजा अर्चन के बाद उन्हों जिला शहर अध्यक्ष  राजकुमार पचोरी,संतोष पांडे,अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक पारुल साहू जगदीश यादव, सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, नीरज  केसरवानी, रमाकांत यादव, मुकुल पुरोहित,आशीष ज्योतिषी,पार्षद ताहिर खान,रिचा सिंह, सुरेखा राकेश राय अरुण गोटू मिश्रा, कैलाश सिंघई,पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, चक्रेश सिंघई,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे के साथ घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर अपने लिए समर्थन मांगा। 
इस दौरान रहवासियों और दुकानदारों ने स्मार्ट सिटी के नाम पर सागर तालाब और मुख्य बाजार की सड़कों, गलियों व नालियों की बदहाली तथा इन्हें बनाने के नाम पर हुए भ्रष्टाचार पर स्थानीय विधायक, महापौर व प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर कोसा। कांग्रेस नेताओं ने रहवासियों और दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि  कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें भ्रष्टाचार, शोषण और अत्याचार से छुटकारा मिलेगा।

 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि शहर के हृदय क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान अनेक लोगों ने कोरोना महामारी  में लॉकडाउन से हुए व्यापारिक नुकसान तथा सैकड़ों लोगों की मृत्यु पर भाजपा सरकार द्वारा किसी तरह का मुआवजा या रियायत देने के बजाय आर्थिक शोषण का आरोप लगाया। जवाहरगंज कटरा तथा परकोटा वार्ड में किए गए जनसंपर्क के दौरान पं राम शर्मा, जीतेन्द्र रोहण,चैतन्य पांडे, रजिया खान, रश्मि रितु जैन, सीमा चौधरी,चमन अंसारी अभिनव मिश्रा, रूपकुमार साहू, भरत साहू, शरद राजा सेन,अज्जू केसरवानी, मिन्टू केसरवानी, संतोष शर्मा, राजकुमार केसरवानी, मुकेश खटीक, जाहिद ठेकेदार, सागर साहू,अंकित केसरवानी,ज्योति बाल्मिकी,सद्दाम राईन,अकबर पठान, गब्बर पठान, कुन्दन जाट,सुल्तान कुरेशी,विनीत जैन ताले वाले, अंकित जैन, अनिल जैन प्रिन्टर्स,केदारनाथ केसरवानी, आदिल राईन,रसीद खान,साजिद खान, राहुल रजक,प्रशांत समैया,प्रियंका समैया,मोना समैया,श्रीमती कविता विजय साहू,कल्पना साहू,गोपाल तिवारी, राकेश छावड़ा,श्रीकिशन केसरवानी,हरिराम साहू, ज़ैद खान,सौरव खटीक,राजा केसरवानी,रविशंकर केसरवानी, शरद पुरोहित,हेमराज रजक, ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान, योगराज कोरी,प्रेम नारायण विश्वकर्मा आदि ने जनसम्पर्क में शामिल होकर कांग्रेस को विजय बनाने की अपील की।

 युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

 भाजपा सरकार की युवा विरोधी नीतियों और भ्रष्टाचारों से आहत बड़ी संख्या में युवा वर्ग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को बाघराज वार्ड के युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के निवास पर पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली।
       पूर्व विधायक सुनील जैन , कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी तथा वरिष्ठ नेता गुड्डू राजा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाली युवाओं ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के नाम पर भाजपा ने धोखा देने का काम किया है और सरकारी पदों को बेचकर योग्य लोगों को नौकरी से वंचित किया है। 

बाघराज वार्ड के कबीर सिंह सौरभ विश्वकर्मा समीर विश्वकर्मा अंशु कोरी मोहित रजक राजा विश्वकर्मा वैभव रावत सूरज सेन जयदीप महाराज विक्की अहिरवार आदि के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता लेकर सागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को बाहरी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया ।



        
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive